क्या आप की बेटी 10 साल से छोटी है ? इस 1 योजना (Yojna) का उठाएं लाभ, उसकी पढ़ाई-शादी के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक दे सकती है सरकार….
Yojna : If you have a daughter younger than 10 years, take advantage of the government scheme, Sukanya Samriddhi Yojana, which offers up to 1.5 crore rupees for her marriage. Open an account for your daughter in a bank or post office today to avail the benefits. Get complete information about this scheme, including the key features and latest interest rates. This tax-free and exempted scheme allows deposits up to 1.5 lakh rupees per year until the child turns 10. Secure your daughter’s future with this scheme, covering education and marriage expenses. Contact your nearest bank or post office branch for more details.

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, विविध डेस्क। आपके परिवार में बिटिया का जन्म हुआ है या पहले से बेटी है तो उसकी पढ़ाई और हाथ पीले करने की समस्या भूल जाएं। बस एक योजना (Yojna) से जुड़ें और अपनी समस्या का समाधान कर लें। इसके लिए आपको अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में खाता खुलवाना होगा। आज हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इस योजना (Yojna) के तहत 10 साल से छोटी बेटियों के लिए उनके खाते में प्रति वर्ष डेढ़ लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। इस धनराशि पर सरकार सर्वाधिक ब्याज देती है। वर्तमान में एक अप्रैल 2023 से 8 प्रतिशत की सर्वाधिक दर से ब्याज दिया जा रहा है। जबकि इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष में यह दर 7.6 प्रतिशत थी। हालांकि 2014-15 में यह दर 9.1 प्रतिशत भी रही है।
यह योजना (Yojna) 21 वर्ष तक चलती है। यानी यदि आप बच्ची के पैदा होते ही योजना शुरू करते हैं तो उसकी 21 वर्ष की उम्र तक और यदि 10 वर्ष की उम्र में शुरू करते हैं तो 31 की उम्र तक इस योजना को जारी रख सकते हैं। इन 21 वर्षों में इस खाते में अधिकतम 31.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं, जबकि ब्याज सहित यह धनराशि करीब डेढ़ करोड़ रुपए तक बन जाती है।
यह भी उल्लेखनीय है कि इस योजना (Yojna) पर ब्याज दर न केवल कर मुक्त होती है, यानी कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है, बल्कि करों में छूट भी मिलती है। इस खाते से आप बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च उठा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (Yojna) की 10 मुख्य विशेषताएँ:
- इस योजना के तहत सर्वाधिक ब्याज दर, वर्तमान में 8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है।
- खाते मे एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए से अधिकतम 1,50,000 रूपए तक जमा किए जा सकते है
- खाता 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के नाम से उसके किसी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
- एक कन्या के नाम से केवल एक खाता डाकघर अथवा अधिकृत बैंकों की शाखाओं में खोला जा सकता है। अलग-अलग बैंकों या पोस्ट ऑफिस में भी एक से अधिक खाते नहीं खोल सकते हैं।
- एक माता-पिता की अधिकतम दो बेटियों के लिए यह खाता खोला जा सकता है।
खाता धारक की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्चों के लिए खाते से आहरण किया जा सकता है, यानी रुपए निकाले जा सकते हैं। - बेटी की आयु 18 वर्ष होने के उपरांत उसके विवाह के लिए खाते को समय पूर्व बंद किया जा सकता है।
- खाता पूरे देश में एक डाकघर या बैंक से दूसरे डाकघर या बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है।
खाता खोले जाने की तारीख से 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता परिपक्व हो जाता है। - खाते में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है।
- खाते में अर्जित सम्पूर्ण ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत कर मुक्त होता है।
तो आपको योजना पसंद आई हो तो अपने नजदीकी बैंक या डाक घर की शाखा से संपर्क करें। योजना की अधिक जानकारी एवं मौजूदा ब्याज दर आदि की जानकारी इस लिंक से भी ले सकते हैं। जानकारी पसंद आई हो तो ‘नवीन समाचार’ की खबरों एवं ह्वा्ट्सएप ग्रुप के लिंक को अपने शेयर करें व हमसे लगातार जुड़े रहें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।