नैनीताल : बारिश हुई जानलेवा, एक युवक की मौत, कार बही, नैनीताल-कालाढुंगी सहित 20 मार्ग अभी भी बंद
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2024 (Nainital-Due to Rain-Youth Died-20 Roads Closed)। नैनीताल जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश जानलेवा व जनजीवन को प्रभावित करने वाली हो गयी है। बारिश के कारण एक युवक की नाले में बहने से मौत हो गयी, जबकि जिला मुख्यालय नैनीताल को कालाढूंगी की ओर से बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग घंटों बंद रहा है, और समाचार लिखे जाने तक भी बंद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल-कालाढुंगी मोटर मार्ग पर मंगलवार रात्रि किसी समय जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रिया बेंड के पास पहाड़ी से मलबा आया। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने जेसीबी मशीन लगाकर करीब 10 बजे यानी कम से कम 5-6 घंटे बाद मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिये खोला, लेकिन अपराह्न करीब 2 बजे यह मार्ग इसी स्थान पर एक बार पुनः मलबा एवं पेड़ आदि आ जाने से बंद हो गया है।
लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि मार्ग को जल्द ही खोलने के प्रयास किये जा रहे है। इनके अलावा भी नैनीताल जनपद में गर्जिया-बेतालघाट, रामनगर-भंडारपानी राज्य मार्ग तथा 17 ग्रामीण मार्ग भी बारिश के कारण बंद हुए हैं।
नाले में मिला युवक का शव बरामद
नैनीताल। नैनीताल जनपद के पुलिस चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में बुधवार सुबह मनीष सती नाम के युवक का शव बरामद हुआ। बताया गया है कि मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी कार्य सेएक ही बाइक पर सवार होकर कोटाबाग गया था। इस दौरान अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले में तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।
आसपास के लोगों ने देखा और अपने प्रयासों से नमन और बलवंत को बचा लिया, लेकिन मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया और अंधेरा होने के कारण वह दिखाई नहीं दिया। सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस ने भी देर रात को खोज एवं बचाव अभियान चलाया, लेकिन अधिक अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। इसके बाद वह बुधवार को उसका शव ढूंढ लिया गया।
बरसाती नाले में बही कार (Nainital-Due to Rain-Youth Died-20 Roads Closed)
नैनीताल। नैनीताल जनपद के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में एक कार बह गई। मंगलवार शाम हुई मूसलधार बारिश के बाद नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए। कोसी नदी का जलस्तर भी बहुत ऊपर पहुंच गया है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर स्थित 52 डाट पर एक बरसाती नाला उफान पर था, जिसमें एक कार बह गई। कार में सवार सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। (Nainital-Due to Rain-Youth Died-20 Roads Closed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Due to Rain-Youth Died-20 Roads Closed, Uttarakhand News, Nainital News, Kotabag News, Kaladhungi News, Priya Bend, Nainital, Rain became fatal, one youth died, car got washed away, 20 Roads including Nainital-Kaladhungi still closed,)