कांग्रेसी गलती से जीत गये तो कहीं सरकार न होने की बात कह 5 वर्ष टहलाते रहेंगे: धामी

-मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में नैनीताल, भवाली व भीमताल के प्रत्याशियों के लिये मांगे वोट
-कहा-भाजपा सरकार सनातन धर्म व संस्कृति के साथ विकास करने वाली जबकि कांग्रेस तुष्टीकरण के साथ समाज को तोड़ने वाली व भ्रष्टाचारी पार्टी
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जनवरी 2025 (CM Dhami in Nainital for BJP Election Campaign)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल जिला मुख्यालय में नैनीताल, भवाली व भीमताल निकायों के प्रत्याशियों-जीवंती भट्ट, प्रकाश आर्य व कैलाश आर्या के लिये वोट मांगे। कहा कि निकायों में ट्रिपल इंजन के लिये भाजपा प्रत्याशियों को वोट दें। कहा, ‘पहले तो आप कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। लेकिन यदि किसी तरह वह गलती से जीत भी गये तो वह कहेंगे कि उनसे काम नहीं हो पाएगा। देखें वीडिओ :
क्योंकि उनकी केंद्र-राज्य में सरकार नहीं है। इसी तरह 5 वर्ष टहलाते रहेंगे। कहेंगे, जब उनकी सरकार आएगी, तब काम कराएंगे। धामी बोले-जब नौ मन तेल होगा-तब राधा नाचेगी। इस तरह कांग्रेस को वोट देने का अर्थ होगा अपना वोट खराब करना। उन्होंने कहा, आप भाजपा प्रत्याशियों को जितायें काम करने की गारंटी, सांसद व विधायक के साथ उनकी है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के सांस्कृतिक मूल्यों एवं डेमोग्रैफी को संरक्षित करने एवं राज्य के मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध एवं सुशासन के लिये धर्मांतरण विरोधी व दंगा रोधी कानून लागू किये हैं तथा थूक एवं लव जिहाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं बाबा साहेब अंबेडकर की संविधान की भावना के अनुरूप देश का पहला समान नागरिक कानून-यूसीसी बनाने का गौरव प्राप्त किया है। कहा कि यूसीसी को इसी माह लागू करेंगे।
साथ ही उन्होंन बहुत शीघ्र राज्य में कठोर भूकानून एवं कानून लाने का वादा भी किया। उन्होंने राज्य में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गयी जमीनों का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी जांच करायी जा रही है और नियमविरुद्ध कार्रवाई कर रहे 750 मामलों में ऐसी जमीनें सरकार में निहित की गयी हैं। कहा कि उत्तराखंड का कठोर नकल विरोधी कानून पूरे देश के अन्य राज्यों के लिये भी आदर्श एवं उदाहरण बन गया है। प्रधानमंत्री ने भी इसकी प्रशंसा की है। इसके परिणामस्वरूप पिछले 3 वर्षों में राज्य के 19,000 युवाओं को नौकरियां दी गयी हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा सनातन संस्कृति एवं सनातन धर्म के संरक्षण के लिये कार्य करने, धारा 370 लाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस को 370 को समाप्त करने का वादा करने वाली पार्टियों के साथ व भ्रष्टाचारी तथा तुष्टीकरण की राजनीति करने समाज में फूट डालने वाली पार्टी बताया। राज्य के 16 प्रमुख मंदिरों का मंदिरमाला मिशन के तहत चयन होने, राज्य में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का बड़ा अवसर मिलने और देश भर के 10 हजार खिलाड़ियों के आगमन के साथ इसका समापन नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में होने,
बलियानाला के उपचार, संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य होने इसके लिये अन्य राशि भी स्वीकृत करने, मेट्रोपोल पार्किंग के लिये केंद्र से धनराशि स्वीकृत होने, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं डीएसबी परिसर के महिला छात्रावास की पाषाण देवी मंदिर के पास सुरक्षा दीवार का कार्य होने, 2002 के बाद नगर के सभी 62 आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के कार्य होने और इसके लिये 19 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने, नैनीताल नगर के सातों चौराहों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण,
नैनी झील के चारों ओर रेलिंग निर्माण का कार्य, नयना देवी मंदिर का मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कार्य होने, लोवर मॉल रोड के उपचार के कार्य, नगर पालिका को 13.2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने, कैंचीधाम में पार्किंग एवं गेठिया में 100 बेड के मानसिक चिकित्सालय का निर्माण होने की बात भी कही और बीते वर्ष अप्रैल माह में नैनीताल आगमन पर 134 विकास कार्यों का शिलान्यास करने की बात करते हुए इन कार्यों के आगे बढ़ने की बात भी कही।
इस दौरान स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने भी नैनीताल विधानसभा एवं खासकर नैनीताल नगर में नगर की सड़कों, नगर के आधार बलियानाला के उपचार एवं संरक्षण, चौराहों के चौड़ीकरण एवं पार्किंगों के निर्माण कार्य की पूरी जानकारी दी और भाजपा को जिताने की अपील की। उल्लेखनीय है कि श्रीमती आर्या पूरी ताकत से भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिये जुटी हुई हैं।
जनसभा में भाजपा ने सांसद अजय भट्ट के साथ ही पूर्व सांसद बलराज पासी, कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, नैनीताल की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट, भवाली के प्रत्याशी प्रकाश आर्य व भीमताल के प्रत्याशी कैलाश आर्या, पूर्व दायित्वधारी एवं भाजपा से टिकट की प्रबल दावेदार रहे शांति मेहरा, अरविंद पडियार, मनोज जोशी, संतोष साह, आनंद बिष्ट, नितिन कार्की व भानु पंत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया और एक तरह से भाजपा के पक्ष में हवा बना दी।
जिद के आगे बादलों के बीच से निकला सूरज भी तो खिलेगा कमल भी ! (CM Dhami in Nainital for BJP Election Campaign)
नैनीताल। गुरुवार को मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम के बीच पर्वतीय नगरी नैनीताल में मौसम खराब था। आसमान के बादलों से घिरे रहने के साथ बारिश हो रही थी और बर्फबारी की भी आशंका थी। ऐसे में मुख्यमंत्री की श्रीराम सेवक सभा के मैदान में आयोजित सार्वजनिक जनसभा की जगह गोवर्धन हॉल में अथवा नैनीताल क्लब के सभागार में जनता को बुलाकर वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन कराने की भी तैयारी चल रही थी। किंतु भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बाजपुर के चुनाव प्रभारी गोपाल रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी नैनीताल आने पर अड़े थे।
उनके हेलीकॉप्टर के लिये सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के साथ हल्द्वानी में उतरने के बाद सड़क से नैनीताल आने के लिये भी प्रयास चल रहे थे, किंतु तभी किसी चमत्कार की तरह मौसम हल्का साफ होने पर उनका हेलीकॉप्टर सेंट जोसफ कॉलेज के मैदान में उतर गया और उनका संबोधन शुरू होते ही बादलों के बीच से सूरज दिखने लगा और संबोधन के पूरे होने पर पूरी तरह से खिल भी गया। इसे मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प की जीत के साथ पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिये शुभ संकेत भी माना जा रहा है।
इस पर लोग कहते भी सुने गये कि जब ऐसे मौसम में किस्मत के धनी धामी के आने पर सूरज निकल आया तो उनके कहने पर नैनीताल में कमल भी खिलेगा। गौरतलब है कि दिन में धूप खिलने के बाद नैनीताल में शाम तक फिर से आसमान के बादलों के घिरने के साथ ठंड हो गयी। (CM Dhami in Nainital for BJP Election Campaign, Nainital News, Political News, Nikay Chunav, Nainital Nagar Palika)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(CM Dhami in Nainital for BJP Election Campaign, Nainital News, Political News, Nikay Chunav, Nainital Nagar Palika, Jivanti Bhatt, Pushkar Singh Dhami, CM Dhami, Dhami in Nainital, BJP Election Campaign, Election Campaign, If the Congress wins by mistake, they will keep on procrastinating for 5 years saying that there is no government, Dhami,)