April 26, 2024

नैनीताल में लग रहीं बोलार्ड स्ट्रीट लाइटें चोरी, चोरों के साथ उन्हें खरीदने वाला दुकानदार 14 दिन के लिये गये अंदर

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2024 (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)। पिछले दिनों नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक कमरे का ताला तोड़कर चोर छह स्ट्रीट लाइटें ले उड़े थे। इस मामले में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने दर्ज की गयी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार को दो चोरों सहित चोरों द्वारा चोरी की गयी स्ट्रीट लाइटें खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से चोरी की गयी 6 में से 4 स्ट्रीट लाइटें भी बरामद कर ली गई हैं। तीनों को न्यायिक रिमांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

(Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गये चोर। 

मल्लीताल कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के दरियापुर दयालपुर निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र कल्लू का ठंडी रोड क्षेत्र में छोटी बोलार्ड स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है। उसने स्ट्रीट लाइटों का सामान मल्लीताल बड़ा बाजार में एक गोदाम में रखा है।

इधर बीती 8 से 21 अप्रैल को उसके गोदाम के कमरे में लगा ताला टूटा और भीतर स्ट्रीट लाइटें गायब मिलीं। उनकी तहरीर पर तत्काल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया और आरोपितों की तलाश शुरू की। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)

चोरों ने स्ट्रीट लाइटें नगर में ढाबा चलाने वाले को बेचीं (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)

इधर सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंगोट क्षेत्र से तीन आरोपितों-45 वर्षीय हरीश राम आर्या पुत्र स्वर्गीय पनी राम निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल, 41 वर्षीय संजय बिष्ट पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह निवासी सूखाताल व 29 वर्षीय अभिषेक गंगोला पुत्र दीवान सिंह निवासी महरौड़ा बगड़ को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से चोरी की 6 में से 4 स्ट्रीट लाइटें भी बरामद हो गई। बताया गया है कि हरीश व संजय ने स्ट्रीट लाइटें नगर में ढाबा चलाने वाले अभिषेक को बेचीं। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)

कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चोरों को दबोचने वाली टीम में एएसआई शंकर राम टम्टा, आरक्षी मनोज जोशी व चंद्रशेखर आर्या शामिल रहे। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Street lights in Nainital stolen-3 Arrested)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला