Accident

दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

Rishikesh: मुनिकीरेती के पास दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी,  दो सगे भाइयों की मौत - Car Accident In Rishikesh Muni Ki Reti Vehicle  Uncontrolled Fell Into The Ditch Deathनवीन समाचार, ऋषिकेश, 24 अप्रैल 2023। (Two brothers died in accident) ऋषिकेश में मुनिकीरेती के पास सोमवार करे एक दर्दनाक दुर्घटना हो गयी। वाहन में चार लोग सवार थे। इनमें से दो की मौत की खबर है। दोनों मृतक आपस में भाई बताए गए हैं। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकी देवी की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 के माध्यम से ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया। यहां कार सवार दो घायल सगे भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया। यह भी पढ़ें : ‘गुरु’ की सलाह के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में..

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply