भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, बाजपुर के रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते गिरफ्तार

नवीन समाचार, बाजपुर, 11 मार्च 2025 (Bajpur Registrar Kanungo Arrested Taking Bribe)। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने ऊधमसिंह नगर जनपद के तहसील बाजपुर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को 3,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपित तहसील में नाम दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
टोल फ्री नंबर पर हुई थी शिकायत
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार की सूचना सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर दी थी। जांच में यह सामने आया कि शिकायतकर्ता का भूमि विवाद न्यायालय में लंबित था और मंडलायुक्त कुमाऊं द्वारा उसके पक्ष में निर्णय दिया गया था। निर्णय के बाद जब उसने अपना नाम रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय में संपर्क किया, तो रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने इसके बदले रिश्वत की मांग की।
योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने की कार्रवाई
शिकायत सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी के निरीक्षकों ने उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की। 11 मार्च 2025 को तहसील बाजपुर में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज
आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार (Bajpur Registrar Kanungo Arrested Taking Bribe)
सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने इस सराहनीय कार्य के लिए ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की सूचना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर दें। सतर्कता अधिष्ठान 24×7 जनता की सेवा में तत्पर है। (Bajpur Registrar Kanungo Arrested Taking Bribe)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bajpur Registrar Kanungo Arrested Taking Bribe, UdhamSingh Nagar News, Bajpur News, Corruption News, Bribe, Giraftari, Big action against corruption, Bajpur Registrar Kanungo arrested while taking bribe, Corruption, Bribery, Vigilance, Trap Team, Registrar, Law, Bajpur, Uttarakhand, Arrest, Crime, Anti-Corruption, Police, Investigation, Legal Action, Public Awareness, Reward, Helpline,)