Crime

हद है, लड़कियों ने मनचलों की नहीं मानी तो उन्हें कॉल गर्ल बताकर लगा दिए नंबर सहित पोस्टर

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, गदरपुर, 22 अप्रैल 2023। (girls did not listen to the pranksters, they put up posters with numbers calling them call girls) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद से एक और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना गदरपुर क्षेत्र के एक गांव में तीन मनचले युवकों ने दो युवतियों से प्यार का इजहार किया, लेकिन युवतियों ने उनसे कोई संबंध रखने से इंकार कर दिया। इस पर युवकों ने युवतियों के आपत्तिजनक पोस्टर छपवाकर गांव के गली मोहल्लों में चिपका दिए। यह भी पढ़ें : चमत्कार या कुछ और ? मंदिर परिसर में अचानक हरा-भरा हो गया 15 वर्षों से सूखा 400 वर्ष पुराना बताया जाने वाला पेड़…

इन आपत्तिजनक पोस्टरों में लिखा है, ‘खुशखबरी, सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है। कॉल गर्ल के लिए संपर्क करें।’ इसके नीचे युवतियों के फोन नंबर लिखे गए हैं। पोस्टरों को देखकर गांव में देखकर हड़कंप मच गया। इस पर युवतियों के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को युवकों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के हरदा बाबा-अमेरिका के बाबा हरिदास

अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से दो लड़कियों के नाम पर अश्लील पर्चे छपवा कर गांव में बांटे जाने की घटना हुई है। इस मामले में यह पोस्टर छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस सहित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। महिला सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply