Crime Good Work government

‘नवीन समाचार’ की खबर का असर ! उत्तराखंड सरकार कर सकती है प्रदेश में जमीन खरीदने वाले ऐसे लोगों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 3 मई 2023। गत दिवस ‘नवीन समाचार’ ने एक लाख के ईनामी बदमाश द्वारा देहरादून में होटल बनाए जाने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके अलावा भी उत्तराखंड में बाहरी अपराधियों के शरणस्थली बनाने के समाचार प्रकाशित होते रहते हैं। ऐसी स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द बड़ा फैसला लेने जा रही है। संबंधित समाचार :

अपराधियों की शरण स्थली बन रहा उत्तराखंड, 1 लाख के ईनामी बदमाश ने बनाया उत्तराखंड में होटल

धामी सरकार इसके लिए जल्द प्रदेश में जमीन खरीदने वालों का सत्यापन अभियान चलाने जा रही है। सरकार के इस ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ सरीखे कदम से बाहरी भूमाफिया और असामाजिक तत्व उत्तराखंड में जमीनों खरीद-फरोख्त नहीं कर सकेंगे। इससे इससे राज्य की शांत फिजा का माहौल बिगाड़ने वालों पर भी लगाम लगेगी।

उल्लेखनीय है कि देश भर में उत्तराखंड सबसे सुरक्षित राज्यों में शामिल है और पिछले कुछ समय में प्रदेश के कई जिलों में जमीनों की खरीद-फरोख्त काफी तेज हुई है। इस दौरान राज्य में असामाजिक तत्वों के सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए जाने समेत राज्य में जमीनों का कारोबार किए जाने की भी खबरें मिलती रही है। प्रदेश के स्थानीय निवासियों की तरफ से भी राज्य के बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा जमीनों का कारोबार करने और यहां पर जमीनें खरीद कर राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की बात कही जाती रही है।

इन्हीं स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न केवल सरकारी जमीनों के अवैध कब्जों को ऐसे माफियाओं से बचाने के लिए राज्य में अवैध कब्जों को लेकर सत्यापन करवाए जाने के कड़े निर्देश देने जा रहे हैं। बल्कि इन जमीनों को खाली कराने के लिए एक बड़ा अभियान भी जल्द ही शुरू किया जाने वाला है।

ऐसे में मुख्यमंत्री ने जिस तरह अब राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने और भू माफियाओं पर लगाम कसने के लिए गंभीरता दिखाई है। उससे साफ है कि आने वाले दिनों में अब असामाजिक तत्वों का देवभूमि की धरती पर खुद को स्थापित करना कठिन हो जाएगा। माना जा रहा है कि इसके बाद आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग राज्य में जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएंगे और यह सीधे तौर पर भूमाफियाओं और असामाजिक तत्वों पर गहरी चोट होगी।

यह भी पढ़ें :

(The impact of the news of ‘Naveen Samachar’ : Uttarakhand government can do ‘surgical strike’ on such outsiders digging land in the state, naveen samaachaar kee khabar ka asar : uttaraakhand sarakaar kar sakatee hai pradesh mein zameen khodane vaale aise baaharee log sarjikal straik)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply