April 30, 2024

डीएम कार्यालय में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, युवती को दिलाया फर्जी नियुक्ति पत्र

0

Fake Appointment Letter for Job in DM office

नवीन समाचार, देहरादून, 17 फरवरी 2024 (Fake Appointment Letter for Job in DM office)। देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में एक युवती को डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने डीएम सोनिका सिंह के आदेश पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध थाना नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

आरोपित ने खुद को सचिवालय में संपत्ति विभाग का अधिकारी बताया था (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

Phone Cyber fraud online mobile dhamki, Fake Appointment Letter for Job in DM office,प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी जगदीश सिंह नाम के व्यक्ति ने एडीएम प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी शिवानी ने बीबीए किया हुआ है और वर्तमान में बेरोजगार है। पीड़ित के पड़ोसी के घर अवनीत भट्ट नाम के व्यक्ति का आना जाना था। अवनीत भट्ट ने खुद को सचिवालय में संपत्ति विभाग में राज्य संपत्ति वर्ग-2 का अधिकारी बताया और अपना पहचान पत्र भी दिखाया था।

अवनीत भट्ट ने जगदीश सिंह को बताया कि जिलाधिकारी देहरादून के कार्यालय में कुछ डाटा ऑपरेटर के पद खाली हैं और वह शिवानी को वहां नौकरी दिलवा सकता है। इस पर जगदीश सिंह राजी हो गया। उसके बाद अवनीत भट्ट ने कुछ दस्तावेज तैयार करवाने के ऐवज में सरकारी फीस बताकर 20 हजार रुपए मांगे। (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

देने के एक हफ्ते के बाद अवनीत ने शिवानी को एक नियुक्त पत्र दिया जो कि कार्यालय जिलाधिकारी द्वारा जारी किया हुआ था। जगदीश सिंह और शिवानी जब नियुक्ति पत्र को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय द्वारा बताया गया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है। (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

इसके बाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को नौकरी दिलाने के लिए अवनीत भट्ट नाम के व्यक्ति ने डीएम के फर्जी हस्ताक्षर वाला नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी की है। पिता की तहरीर के आधार पर आरोपित अवनीत भट्ट के खिलाफ थाना नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अवनीत के सचिवालय में तैनात अधिकारी वाले मामले की भी जांच की जा रही है। (Fake Appointment Letter for Job in DM office)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला