हल्द्वानी : गौला बैराज में मिली नवजात बच्ची की लाश, जांच में जुटी पुलिस
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 दिसंबर 2024 (Haldwani-Dead Body of a Newborn Found in Gaula)। हल्द्वानी के गौला बैराज में एक नवजात बच्ची का शव मिला है, इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लगभग साढ़े चार बजे बैराज में नवजात का शव फंसे होने की सूचना पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करीब नौ माह की पूर्ण विकसित बच्ची का लग रहा शव
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नवजात बच्ची करीब नौ माह की पूर्ण विकसित थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्ची को जन्म के बाद बैराज में फेंका गया होगा। पुलिस ने घटनास्थल पर जमा भीड़ को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
सवाल : मृत अवस्था में फेंका या जीवित अवस्था में (Haldwani-Dead Body of a Newborn Found in Gaula)
काठगोदाम के थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के अनुसार बच्ची के शव की स्थिति के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे जन्म के तुरंत बाद बैराज में फेंका गया होगा। हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि बच्ची की मृत्यु पहले हुई थी या उसे जीवित अवस्था में बैराज में फेंका गया।
पुलिस ने बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। डीएनए टेस्ट की मदद लेकर यह पता लगाया जाएगा कि नवजात बच्ची का संबंध किससे है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Dead Body of a Newborn Found in Gaula, Nainital News, Haldwani News, Navjat, Dead Body of New Born, Haldwani, Infant Found Dead, Gaula Barrage, Police Investigation, Kathgodam, Infant Death, Postmortem Report, Crime News, Uttarakhand News, Dead body of a newborn girl found in Gaula Barrage, Police Investigation,)