आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 7 मार्च 2025 (IFS Officer Jitendra Rawat Died Under Suspicious)। दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित विदेश मंत्रालय (एमईए) के आवासीय परिसर में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी जितेंद्र रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह वह अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था।
पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं (IFS Officer Jitendra Rawat Died Under Suspicious)
पुलिस के अनुसार 35-40 वर्षीय जितेंद्र रावत चाणक्यपुरी स्थित विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी में पहले फ्लोर पर रहते थे। उन्होंने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उनकी मां घर में मौजूद थीं, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
उत्तराखंड के मूल निवासी जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे। उनके प्रशिक्षण के दौरान साथ रहे उत्तराखंड के अधिकारियों ने बताया कि वह बहुत जिंदादिल व्यक्ति थे और उनका व्यवहार हमेशा सकारात्मक रहता था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मंत्रालय के एक अधिकारी का 7 मार्च की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। मंत्रालय परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। इस दुखद घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।” (IFS Officer Jitendra Rawat Died Under Suspicious
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(IFS Officer Jitendra Rawat Died Under Suspicious, Uttarakhand News, Uttarakhand IFS Officer Suicide, Suicide, IFS officer Jitendra Rawat, Suspicious Circumstances, Suspicious Death, IFS officer Jitendra Rawat dies under suspicious circumstances, Police Starts Investigation,)