राहत : 12 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन टैक्सी हड़ताल स्थगित

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2025 (Indefinite Taxi Strike From April 12 Postponed)। कुमाऊं मंडल में कैंची धाम, नैनीताल तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात सामने आयी है। कुमाऊं मंडल टैक्सी महासंघ यूनियन ने 12 अप्रैल से प्रस्तावित अपनी अनिश्चितकालीन टैक्सी हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के साथ हुई वार्ता में यूनियन को मिले लिखित आश्वासन के बाद लिया गया।
80 हजार टैक्सी चालकों के हड़ताल पर जाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी
यूनियन के संरक्षक महेश पांडे के अनुसार छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दी गयी थी। यूनियन की शिकायत थी कि परिवहन, पुलिस और अन्य प्रशासनिक इकाइयों द्वारा टैक्सी वाहन मालिकों और चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। चालान की अधिकता, सरकारी फिटनेस केंद्रों की बजाय निजी फिटनेस केंद्रों में भेजकर अधिक शुल्क वसूलना, नैनीताल में प्रवेश शुल्क और पार्किंग दरों में वृद्धि जैसी समस्याओं को लेकर आक्रोश था। इससे लगभग 80 हजार टैक्सी चालकों के हड़ताल पर जाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।
कुछ मांगों पर सहमति, शेष को शासन स्तर पर सुलझाने का आश्वासन (Indefinite Taxi Strike From April 12 Postponed)
वार्ता में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कुछ मांगों पर सहमति जताई और शेष मांगों को शासन स्तर पर सुलझाने का आश्वासन दिया। संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि टैक्सी यूनियन से अपील की गई है कि वे उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए नियमों के अंतर्गत टैक्सियों का संचालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि यूनियन द्वारा दिये गये ज्ञापन पर शासन स्तर से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हड़ताल स्थगित होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी बड़ी राहत मिलेगी और कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य यातायात व्यवस्था बनी रहेगी। (Indefinite Taxi Strike From April 12 Postponed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Indefinite Taxi Strike From April 12 Postponed, Nainital News, Taxi Strike Postponed, Relief, Indefinite Taxi Strike, The indefinite taxi strike proposed from April 12 has been postponed, Kumaon Taxi Strike, Nainital Tourism, Kainchi Dham Traffic, Taxi Union Uttarakhand, Transport Department Uttarakhand, Nainital Parking Charges, Kumaon Regional News, Taxi Protest Withdrawal, Uttarakhand Travel Update, Kainchi Dham Yatra, Kumaon Taxi Strike, Nainital Tourism, Taxi Union Uttarakhand, Uttarakhand Transport, Nainital Parking Fee, Kumaon News, Taxi Operators Protest, Uttarakhand Administration, Nainital Travel Update, Uttarakhand Transport Department,)