‘लव जिहाद’ के विरुद्ध टिप्पणी करने पर भाजपा नेता के विरुद्ध हुई कार्रवाई, अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, पौड़ी गढ़वाल, 7 अक्टूबर 2024 (Love-Jihad-Action against BJP leader for Comment)। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता पर ‘लव जिहाद’ के विरुद्ध टिप्पणी करने पर कार्रवाई हुई है। भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी के कथित आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके विरुद्धसामाजिक सौहार्द को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।
यह दिया था बयान (Love-Jihad-Action against BJP leader for Comment)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी ने बीती 2 अक्टूबर को श्रीनगर में आयोजित ‘चेतना और चेतावनी रैली’ के दौरान एक समुदाय के लोगों को ‘लव जिहाद’ से दूर रहने की चेतावनी दी थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उनकी दुकानों को जला दिया जाएगा। उनकी आँखें फोड़ दी जाएंगी। इस बयान का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और समाज में अशांति फैलाने के आरोप में भंडारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
भाजपा ने खुद को अलग किया, लेकिन
श्रीनगर थाना निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि भंडारी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है, लेकिन राज्य में ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के नाम पर चल रही गतिविधियों को रोकने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस की प्रतिक्रिया और अगली कार्रवाई
पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि भंडारी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध में पुलिस सख्त कार्रवाई करती है, चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हो।
उधर भंडारी ने कहा कि हाल ही में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा कक्षा 6 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद ही उन्हें इस रैली का आयोजन करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोग हिंदू नामों से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर हमारी बेटियों को निशाना बना रहे हैं, जिसके कारण उन्हें जागरूकता फैलाने की जरूरत महसूस हुई।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Love-Jihad-Action against BJP leader for Comment, Pauri News, Love Jihad, BJP Leader Lakhpat Singh Bhandari, Communal, Action taken against BJP leader for commenting against Love Jihad, case registered, Will Gouge Out Eyes, Burn Shops’: Uttarakhand BJP Leader Openly Threats On Love Jihad, Booked,)