मंगेतर ने नाबालिग को गर्भवती करने के कारण पूर्व प्रेमी से संबंधों के कारण छोड़ा, नाबालिग ने 5 माह के अल्प विकसित भ्रूण को दिया जन्म, हुई मौत, पीएसी कर्मी पर आरोप
नवीन समाचार, देहरादून, 17 सितंबर 2024 (Minor gave birth to a 5-month-old underdeveloped)। देश में समाज, भावी पीढ़ियां किस ओर जा रही हैं। खासकर उत्तराखंड नाबालिग लड़कों द्वारा किये जा रहे अपराध बढ़ रहे हैं तो नाबालिग लड़कियां भी अपनी मर्यादा तोड़ने में पीछे नहीं हैं। इसकी जीवन भर भुगतने वाली सजा भी उन्हें मिल रही है। ताजा मामला एक ऐसी नाबालिग लड़की का है जिसके 3 वर्ष पहले से नरेश नाम के एक युवक से संबंध थे, जो उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना चुका था।
इसके बाद उसके नाबालिग रहते ही नितेश नाम के एक युवक से उसकी सगाई हो गयी और शादी से पहले ही नितेश ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिये और उससे गर्भवती भी हो गयी। लेकिन इस बीच नितेश को उसके नरेश से पूर्व संबंधों का पता चला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इधर नाबालिग लड़की का स्वास्थ्य खराब हुआ और उसे चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा तो उसके 5 माह से गर्भवती होने का पता चला।
उसने बीते रविवार को एक अल्प विकसित बच्चे बच्चे को जन्म दिया, वह अस्वस्थ था, और उसकी मौत हो गई। इस मामले में अब नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले पूर्व प्रेमी नरेश निवासी खंसोसी और मंगेतर नितेश नौटियाल निवासी मरोड के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की दुष्कर्म की संबंधित धाराओं और पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि नितेश पीएसी हरिद्वार में तैनात है और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में चुनाव ड्यूटी पर है।
जनवरी 2024 में सगाई हुई (Minor gave birth to a 5-month-old underdeveloped)
नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसकी नितेश के साथ जनवरी 2024 में सगाई हुई थी। इसके बाद नितेश ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बताया कि वह नरेश नाम के युवक को तीन साल से जानती थी। इस बात का जब नितेश को पता चला तो उसने चरित्र पर सवाल उठाते हुए रिश्ता तोड़ दिया। पिछले दिनों पीड़िता की अचानक तबीयत खराब हुई।
जांच कराई तो पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है, लेकिन उस वक्त उसने पुलिस को शिकायत नहीं की। जब ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसे कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। यहां पीड़िता ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन अल्प विकसित बच्चा अस्वस्थ था, उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व में नरेश ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था।
दरोगा के भाई पर धमकाने का आरोप
आरोप है कि कोरोनेशन अस्पताल में पीड़िता और उसके परिजनों के पास एक दरोगा आया और केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए उन्हें धमकाया। इस बात को लेकर वहां लोगों ने हंगामा भी किया। इधर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से बात की और सीओ कैंपटी से नाबालिग पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा आरोपितों को गिरफ्तार करने और धमकाने वाले दरोगा पर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता अभी अस्पताल में है। इस कारण उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज नहीं कराये जा सके हैं। स्वस्थ होने के बाद उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। (Minor gave birth to a 5-month-old underdeveloped)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Minor gave birth to a 5-month-old underdeveloped, Uttarakhand News, Dehradun News, Crime Against Women, Crime Against Minor, Minor, Nabalig, The fiancé left the minor because she was pregnant and had relations with her ex-boyfriend, the minor gave birth to a 5-month-old underdeveloped fetus, which died, PAC personnel accused,)