एक सप्ताह के अवकाश घोषित, प्रधानमंत्री बीमा योजना, ऐपण प्रतियोगिता, मडुवे के केक, बिस्किट, लड्डू, लापसी, हलवा व बर्फी तथा बहुउद्देश्यीय शिविर
कुमाऊं विवि के नैनीताल व भीमताल परिसरों में एक सप्ताह के अवकाश घोषित
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 26 October 24 Navin Samachar)। छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय में आगामी 2 नवंबर तक के लिये अवकाश घोषित कर दिये गये हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से बताया गया है कि छात्रों की सुरक्षा तथा संभावित अप्रिय घटना से बचने के लिये डीएसबी परिसर के निदेशक संस्तुति तथा कुलपति की सहमति व निर्देश पर डीएसबी परिसर नैनीताल तथा सर जेसी बोस भीमताल परिसर भीमताल में आगामी 2 नवंबर यानी शनिवार तक यानी एक सप्ताह तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिलाने के लिए विशेष अभियान
नैनीताल। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने देशभर में 15 जनवरी 2025 तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पूर्ण आच्छादन सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में, अग्रणी बैंक प्रबंधक के आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल में शनिवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी बीमा योजनाएं विश्व की सबसे कम प्रीमियम राशि वाली योजनाओं में शामिल हैं। इन योजनाओं में 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना की वार्षिक किस्त मात्र 20 रुपये है, जिसमें 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्राप्त होता है। वहीं जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश वैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तथा विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वृंदावन पब्लिक स्कूल में 10 नवंबर को आयोजित होगी ऐपण प्रतियोगिता
नैनीताल। उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक पारंपरिक ऐपण कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के साह-चौधरी समाज के द्वारा आगामी 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से वृंदावन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्वर्गीय राजेंद्र लाल साह ओपन ऐपण प्रतियोगिता और 11वीं चंद्र लाल साह अंतर विद्यालयी ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि प्रतियोगिता में केवल पहले 30 पंजीकरण कराने वाले प्रतिभागियों को ही भाग लेने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण के लिए 50 रुपये पंजीकरण शुल्क आगामी 5 नवंबर तक वृंदावन पब्लिक स्कूल में जमा करना होगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को लक्ष्मी चौकी, 6 कोने वाले तारे के रूप में सरस्वती चौकी, शिव पीठ, नाता, लक्ष्मी नारायण चौकी, नव दुर्गा चौकी, जनेऊ या धुलीअर्घ्य की चौकी में से किसी एक का ऐपण चित्रण पारंपरिक तरीके से बिस्वार से उंगलियों की सहायता से करना होगा। आयोजकों द्वारा गत्ते और गेरू की व्यवस्था की जाएगी, जबकि बिस्वार प्रतियोगियों को स्वयं लाना होगा। ब्रश, स्केल या अन्य उपकरणों का प्रयोग वर्जित रहेगा।
ग्रामीण महिलाओं ने सीखा मडुवे से केक, बिस्किट, लड्डू, लापसी, हलवा व बर्फी बनाना
नैनीताल। नैनीताल जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट के तत्वावधान में मडुवे के विभिन्न उत्पाद बनाने का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिला प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र की डॉ. सुधा जुकारिया के तकनीकी निर्देशन में मडुवा (रागी) से केक, बिस्किट और लड्डू बनाने सिखाए गये। इस दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने मडुवे की रोटी, लापसी, हलुवा और बर्फी आदि बनाने की विधियों को भी आपस में साझा किया। प्रशिक्षण में ग्राम गेनिया, दांगड़ और देवलचौड़ की कुल 15 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
ग्राम सौड़ में 28 को बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन (Nainital News Today 26 October 24 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल की विधायक सरिता आर्या की अध्यक्षता में आगामी सोमवार 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से विकास खण्ड कोटाबाग के अंतर्गत जनमिलन केन्द्र रामलीला स्टेज ग्राम सौड़ में बहु उद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने सम्बन्धित अधिकारियों से इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु स्टाल लगाने के निर्देश दिये हैं। (Nainital News Today 26 October 24 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 26 October 24 Navin Samachar, Nainital News, Holiday, Nainital News Today, 26 October 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, One week holiday declared, Prime Minister Insurance Scheme, Aipan Competition, Maduwa Cake, Biscuits, Laddu, Lapsi, Halwa and Barfi, Multipurpose Camp, Ragi,)