फिर टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने लिया अजय भट्ट को 5 लाख मतों से जिताने का संकल्प (Nainital News Today 3rd March 2024)
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2024 (Nainital News Today 3rd March 2024)। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को पुनः नैनीताल-ऊधम नगर से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करने पर नैनीताल नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मल्लीताल स्थित पं. गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति के पास आतिशबाजी की एवं मिष्ठान वितरण और ढोल-नगाड़े बजाकर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछली बार श्री भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में सर्वाधिक 3 लाख 39 हजार 96 मतों के अंतर से हराया था, इस बार श्री भट्ट को 5 लाख से अधिक मतों से विजयी बनाया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पड़ियार, तारा बोरा, लता डफोटी, मीरा बिष्ट, कलावती असवाल, तुलसी कठायत, मीरा बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी, ज्योति ढोंढियाल, हेमलता पांडे, गंगा सुप्याल, गजाला कमाल, विक्रम रावत, विवेक साह, रईस खान, मनोज कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, ललित ढैला, पान सिंह खनी, विश्वकेतु वैद्य, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, रितुल कुमार, पंकज भट्ट, प्रकाश नौटियाल, पदम रावत, अजय सिलेलान, कुणाल पवार, दलीप नेगी, पूरन मेहरा, नितिन कार्की व शैलेंद्र बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
महिला होली में सम्मानित होंगी कुमाऊं के पांच महिला होल्यार (Nainital News Today 3rd March 2024)
नैनीताल। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आगामी 10 मार्च को आयोजित होने वाली महिला होली के दौरान कुमाऊं के पांच महिला होल्यारों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें नैनीताल की मंजू रौतेला, अल्मोड़ा की रीता दुर्गापाल, हल्द्वानी की रेनू जोशी, रामनगर की अमिता लोहनी और देहरादून की अंजना उनियाल शामिल हैं। साथ ही इस दौरान होली में स्वांग प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी और प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
क्लब की आज हुई बैठक में इस होली महोत्सव की सफलता के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप गई। रानी साह, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, सीमा सेठ, तनु को जिम्मेदारी देने के साथ दीपा पांडे को संयोजक, हेमा भट्ट, रानी साह, जीवंती भट्ट व अमिता साह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में क्लब की सचिव रमा भट्ट, ज्योति ढोंढियाल, सरिता त्रिपाठी, कविता त्रिपाठी, कंचन जोशी व तुसी साह आदि भी उपस्थित रहे।
राजकीय पॉलीटेक्निक के एनएसएस स्वयं सेवकों ने ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के तहत निकाली रैली (Nainital News Today 3rd March 2024)
नैनीताल। नगर के राजकीय पालीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ का 7 दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया है। इसके समापन अवसर पर रविवार को अंतिम दिन स्वयंसेवियो ने नगर में ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान के तहत रैली निकाली और नगरवासियों को राष्ट्र हित के लिए वोट देकर सही प्रतिनिधि चुनने के लिए जागरूक किया। साथ ही ‘स्वच्छ भारत मिशन’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इससे पूर्व दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई। आगे बौद्धिक सत्र मे स्वयंसेवियो ने शिविर के अपने अनुभव सांझा किए तथा जनसमुदाय के हित से जुड़े कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का संकल्प व्यक्त किया। शिविर मे राजनीश भूटानी ने स्वयंसेवियों को आगामी वर्षो मे नवाचार कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज वर्मा, रंजना रावत व कविता नेगी ने किया। रैली में 150 स्वयंसेवियो के साथ बद्री, राधिका तथा दीप शंकर आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और संबंधित विज्ञान पर देश-दुनिया के विद्वानों ने किया मंथन (Nainital News Today 3rd March 2024)
-तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को हुआ समापन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हरमिटेज परिसर में ‘सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में वर्तमान दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। सम्मेलन के तृतीय दिवस कृषि एवम् पर्यावरण विकास हेतु प्रोद्योगिकी की महत्तवपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गईं।
मुख्य वक्ता एईडीएस के सचिव डॉ. संजय कुमार झा ने फसलों पर बढ़ते खरपतवारों के प्रकोप और मशरुम उत्पादन जैसे लाभदायक आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 125 प्रतिभागियों ने मौखिक एवं 45 ने पोस्टरों के माध्यम से अपने शोध पत्रों की प्रस्तुतियां दीं। पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रो.जीत राम, डॉ.छत्रपाल, मुख्य अतिथि डॉ.चंद्रगिरी चरेलु, डॉ.संजय कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि हंगरी से आए प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक डॉ. लास्लो राडोक्स, डॉ. गाबोर तारकोली व डॉ. सुषना आदि ने पदक एवं प्रमाण पत्र भेंट किये।
मौखिक प्रस्तुति के लिये डॉ.नंदन, डॉ.जावेद इकबाल, डॉ.कीर्ति नगरकोटी, डॉ.मैत्री को सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रदर्शन के लिये प्रथम, कीर्ति तनेजा, लेपचा, तोशिबा व मान रेहान को द्वितीय एवं डॉ.वेद प्रिया, डॉ.संजय व खिहाम को तृतीय पुरस्कार दिये गये। वहीं सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रदर्शन के लिए शिल्पा व स्वाति जोशी को प्रथम तथा अनुज कुमार, सृजना बिश्वास, मोनिका, चंद्रप्रभा को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा देश-विदेश के करीब 18 शोधार्थी, वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। (Nainital News Today 3rd March 2024)
कुरैशी व उधास को दी श्रद्धांजलि (Nainital News Today 3rd March 2024)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के इंतकाल पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा गजल गायक पंकज उधास के निधन पर भी शोक जताया गया है। शोक जताने वालों में एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ.बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ.एसएस सामंत, महासचिव व कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, प्रो नीलू लोधियाल, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी, डॉ.रितेश साह आदि शामिल हैं। (Nainital News Today 3rd March 2024)
अमेरिका से डॉ. शैलेश उप्रेती ऑनलाइन व्याख्यान देंगे (Nainital News Today 3rd March 2024)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय के अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के तत्वावधान में सोमवार 4 मार्च को रात्रि 8 बजे डॉ. शैलेश उप्रेती ‘सिंक्रोनाइजिंग मॉलीक्यूल्स टु मशीन्स फॉर बेटरमेंट ऑफ ह्यूमनकाइंड’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान देंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. शैलेश उप्रेती अल्मोड़ा से एमएससी और आईआईटी से पीएचडी करने के बाद अमेरिका में ‘सी4वी’ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक है। (Nainital News Today 3rd March 2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 3rd March 2024)