वन्य प्राणी सप्ताह पर मैराथन, पेंटिंग प्रतियोगिता व स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिये पिंक रैली व प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट
राघवेंद्र, कंचन, मनोज व रेनू ने जीती वन्य प्राणी सप्ताह पर आयोजित मैराथन
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 6 October 2024 NavinSamachar)। वन विभाग के तत्वावधान में नगर में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह-2024 के पांचवें दिन नैनीताल प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोश के निर्देशन में ‘रन टु लिव’ संस्था के सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ प्राणी उद्यान की उप निदेशक साक्षी रावत और उप प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति ने झंडी दिखाकर किया। मैराथन विद्यालय के विद्यार्थियों और आम बच्चों के लिये यानी ओपन के दो वर्गों में आयोजित की गई।
विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल के राघवेंद्र ने प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के कृष्णा बिष्ट ने दूसरा और निखिल ने तीसरा स्थान जबकि बालिका वर्ग में रामगढ़ की कंचन लोधियाल ने प्रथम, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की मीनाक्षी फर्त्याल ने दूसरा और मोहन लाल साह बालिका मंदिर नैनीताल की जिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में मनोज सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमरदीप दूसरे और दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं महिला वर्ग में रेनू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मेघा गोस्वामी दूसरे और नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। 5 किलोमीटर की विद्यालयी मैराथन दौड़ बैंड स्टैंड मल्लीताल से कैलाखान तक और 10 किलोमीटर की ओपन मैराथन दौड़ बैंड स्टैण्ड मल्लीताल से पाईन्स तक और वापस बैंड स्टेंड तक आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि साक्षी रावत ने आयोजन के सहयोगी रहे रन टु लिव संस्था के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, सागर देवराड़ी आदि का आभार जताया।
संचालन नवीन पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर महरा, महेश बोरा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, निधि, विक्रम मेहरा, आनन्द सिंह, अनुज काण्डपाल, प्रियंका, प्रकाश जोशी, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
800 नन्हे बच्चों ने भरे अपनी कल्पनाओं में रंग
नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित न्यू क्लब नैनीताल के तत्वावधान में रविवार को पिछले 13 वर्षों से आयोजित हो रही ‘ऑन दा स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नैनीताल के सभी प्रमुख विद्यालयों के साथ ही भीमताल और आसपास के विद्यालयों के 800 से अधिक बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भरे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर नैनीताल की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा और विशिष्ट अतिथि ईशा साह व डॉ. रीना सिंह ने किया। कार्यक्रम की संयोजक अंजू साह जगाती ने बताया कि प्रतियोगिता के टाइनी टोट्स वर्ग के लिये वृंदावन पब्लिक स्कूल के द्वारा प्रायोजित किया गया है, जबकि सब-जूनियर वर्ग के लिए सुबोध कंसल स्मृति ट्रॉफी, जूनियर वर्ग के लिए भुवन लाल साह स्मृति ट्रॉफी, मिडिल वर्ग के लिए कैप्टन आशीष साह ट्रॉफी और सीनियर वर्ग के लिए रवि-मीना साह स्मृति ट्रॉफी तथा विभिन्न वर्गों में प्राप्त अंकों के आधार पर ओवरऑल चैंपियन को राजवीर सिंह-भगवंत कौर स्मृति ट्रॉफी से आगामी 9 अक्टूबर की शाम 5 बजे से आहूत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन में क्लब के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, सचिव रितेश साह, मोनिका साह, ज्योत्सना साह, नीतू साह, नीलू एल्हेंस, गीता साह, शैलेष साह, शैलेंद्र चौधरी, चंदन बिष्ट, आलोक साह, आलोक चौधरी, घनश्याम लाल साह, अजय एल्हेंस, प्रभाकर जोशी, दिग्विजय साह, योगेश साह, डॉ. मनोज बिष्ट (गुड्डू) व विनय साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिये निकाली गयी पिंक रैली
नैनीताल। स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने को समर्पित आशा फाउंडेशन के द्वारा रविवार को कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नगर में पिंक रैली निकाली गई। रैली में नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों और प्रभुत्व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने प्रातः 8 बजे डीएसए मैदान से किया। रैली मॉलरोड होते हुए इंडिया होटल से वापस डीएसए मैदान लौटी। रैली में सभी प्रतिभागी पिंक यानी गुलाबी परिधान पहने हुए थे और उन्होंने अपने हाथों में कैंसर जागरूकता के बैनर और पोस्टर लेकर संदेश दिये।
रैली के पश्चात डीएसए मैदान में आयोजित सभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, अन्य शहरों के चिकित्सकों और कैंसर विशेषज्ञों ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश में कैंसर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यदि रोग का समय पर पता चल जाए, तो मरीज के बचने की संभावना अधिक होती है।
आयोजक संस्था की संस्थापक आशा शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था पिछले छह वर्षों से कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पिंक इवेंट का आयोजन और पिछले चार वर्षों से समीपवर्ती 40 से अधिक गांवों में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए 4,000 महिलाओं को रियूजेबल सैनिटरी पैड वितरित कर चुकी है। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के एंडोक्राइन विभाग के प्रमुख डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. स्मिता सिंह और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मनरेगा की शिकायतों एवं सुझावों के लिये पुष्पा कंडवाल नियुक्त (Nainital News Today 6 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। नैनीताल जनपद में पुष्पा कंडवाल को मनरेगा की शिकायत एवं सुझाव का निवारण करने की जिम्मेदारी दी गयी है। जनपद के जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने बताया कि आम जन मनरेगा से सम्बन्धित शिकायत एवं सुझाव उनके मोबाइल नंबर 7830040509 एवं ई-मेल चनेीचंांदकचंस78/हउंपसण्बवउ पर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही विकास भवन में लोकपाल से किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर लिखित रूप में भी शिकायत दी जा सकती है।
कूटा ने शोक जताया (Nainital News Today 6 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद के पूर्व सदस्य और डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र जगदीश बुधानी की माताजी के 84 वर्ष की आयु में निधन पर कल हल्द्वानी में और डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. दिनेश गिरी की माताजी का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस पर कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार,
डॉ. पैनी जोशी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. महेश आर्य, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. निधि वर्मा और डॉ. अशोक कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट
नैनीताल। डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन रविवार को पांच रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। सबजूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ के प्रवर वर्मा ने धीरज गोस्वामी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जूनियर बालक वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्णव डसीला ने सेंट जोसेफ कॉलेज के हृदयांश तितियाल को हराकर ट्रॉफी जीती, जबकि सीनियर वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल ने पार्वती प्रेमा जगाती के रुद्र प्रताप को मात दी।
डबल्स मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। घोड़ाखाल के अर्णव और श्री राम की जोड़ी ने जूनियर डबल्स में बाजी मारी, जबकि सीनियर डबल्स में पार्वती प्रेमा जगाती के हर्षित और रुद्र प्रताप ने जीत दर्ज की। बालिकाओं के मुकाबलों में भी दमदार खेल देखने को मिला। सबजूनियर गर्ल्स में हरमन माइनर की सोमैया जोशी विजेता रहीं, जबकि सीनियर वर्ग में श्रीद्धि बिष्ट ने ऑल सेंट की जीजीविशॉ को पराजित किया। (Nainital News Today 6 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 6 October 2024, NavinSamachar)
मुख्य अतिथि, नैनीताल के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, वरिष्ठ खिलाड़ी सुदर्शन लाल शाह और चंद्र लाल साह ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। (Nainital News Today 6 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 6 October 2024, NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 6 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 6 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Marathon, Wild Life Week, Marathon on Wild Life Week, Painting Competition, On the Spot Painting Competition, New Club, Pink Rally for awareness about Breast Cancer, Pink Rally, awareness about Breast Cancer, Cervical Cancer, Morning,)