नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में कार खाई में गिरने से अल्मोड़ा निवासी वृद्धा की मृत्यु, पुत्र भी घायल

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2025 (Nainital-Old Lady of Almora died in Car Accident)। नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में मंगलवार प्रातः एक कार खाई में गिरने से वृद्धा की मृत्यु हो गई, जबकि उनका पुत्र दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा अपनी माता उमा वर्मा को लेकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर जा रहे थे। देखें संबंधित वीडिओ :
सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में 71 वर्षीय उमा वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं, जबकि 40 वर्षीय विनय वर्मा को सामान्य चोटें आईं। दोनों को तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उमा वर्मा ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकीय परामर्श हेतु जा रहे थे (Nainital-Old Lady of Almora died in Car Accident)

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में मंगलवार प्रातः यह दुःखद दुर्घटना नैनीताल-भवाली मार्ग पर जोखिया के समीप सुबह लगभग आठ बजे हुई। दुर्घटना की सूचना पर तल्लीताल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कुछ ही देर में राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम भी पहुंच गई। मौके पर स्कॉर्पियो संख्या यूके01ए-9798 सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी। वाहन में अल्मोड़ा निवासी 40 वर्षीय विनय वर्मा अपनी 71 वर्षीय माता उमा वर्मा को लेकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर चिकित्सकीय परामर्श हेतु जा रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
घटना के पश्चात स्थानीय जनता, पुलिस तथा एसडीआरएफ के संयुक्त प्रयासों से दोनों को खाई से बाहर निकाला गया और एक वाहन को रोककर तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उमा वर्मा को मृत घोषित किया, जबकि उनके पुत्र विनय वर्मा को हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक दृष्टि में यह संभावना जताई जा रही है कि मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण हट गया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (Nainital-Old Lady of Almora died in Car Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Old Lady of Almora died in Car Accident, Nainital News, Nainital Accident, Almora Lady Died in Car Accident in Nainital, Almora Car Accident in Nainital, Nainital, Car Accident, Pines Nainital, Woman Dies In Accident, BD Pandey Hospital, Almora To Ramnagar, Mother Son Accident, Nainital News, Road Mishap, Uttarakhand Accident, Car Falls In Gorge, Police Rescue, Rescue Operation, Vinay Verma, Uma Verma, Nainital Tragedy, Uttarakhand Road Safety, Fatal Accident, Vehicle Loss,
Hill Nainital-Old Lady of Almora died in Car Accident, Jhokhia, Bhowali Road, Scorpio Falls In Gorge, Mother Son Accident, Woman Dies In Accident, Vinay Verma, Uma Verma, BD Pandey Hospital, Almora To Ramnagar, Uttarakhand News, Road Mishap, Police Rescue, SDRF Rescue, Fatal Accident, Hill Road Safety, Uttarakhand Tragedy, Vehicle Crash, Nainital Latest News, An old woman from Almora died and her son was also injured when her car fell into a ditch in the Pines area of Nainital,)