‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

हल्द्वानी से नैनीताल और पहाड़ों की ओर से आने के लिये नैनीताल पुलिस ने इस सप्ताहांत के लिये जारी की नयी यातायात योजना

0
Nainital Traffic Plan

मुख्य बिंदु -हल्द्वानी से कैंची धाम के लिये चलेगी शटल सेवा, रामपुर रोड से आने वाले वाहन कालाढुंगी के रास्ते नैनीताल धाम आएंगे, अन्य वाहन गौलापार से होते हुए रानीबाग से आएंगे
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून, 2024 (Nainital Polices Traffic Plan for this weekend)। नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं-पर्यटकों व आम जनमानस की सुविधा हेतु इस सप्ताहांत यानी 8 एवं 9 जून के लिये नयी यातायात योजना जारी की है और सभी से आग्रह किया है कि इस सप्ताहांत पर घर से निकलें तो इस यातायात योजना का पालन करें:
-योजना के अनुसार श्रद्धालु एवं पर्यटक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से नॉन स्टॉप शटल बस सेवा का लाभ उठाकर सीधे कैंची धाम दर्शन करने हेतु पहुँच सकते हैं।

हल्द्वानी शहर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आम जन एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात योजना प्रभावी रहेगी (Nainital Polices Traffic Plan for this weekend):

(Nainital Polices Traffic Plan for this weekend)-बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
-रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से वाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
-जबकि रामपुर रोड से भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

-कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल-लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
-सप्ताहांत के दौरान शनिवार व रविवार को पहाड़ के यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात का दबाव अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया भी जा सकता है।

इसके साथ ही नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों-आम जन एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वह हल्द्वानी शहर से तय की गयी यातायात योजना का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा आदि की ओर जाएं। जबकि हल्द्वानी से कैची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वह हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से ‘नॉन स्टॉप शटल बस सेवा’ का लाभ उठाकर सीधे कैंची धाम के दर्शन करने हेतु पहुँच सकते हैं। (Nainital Polices Traffic Plan for this weekend)

आगे यह देखने वाली बात होगी कि पुलिस रामपुर रोड से कैसे नैनीताल एवं अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग कर अलग दिशाओं में भेज पाती है। यदि वाहन चालक स्वयं यह कर लें तो यह योजना सफल हो सकती है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि अधिक भीड़ बढ़ने पर ही इस यातायात योजना को लागू किया जाएगा। यातायात योजना में कुछ संशयपूर्ण स्थिति भी नजर आ रही है। (Nainital Polices Traffic Plan for this weekend)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Polices, New Traffic Plan for this weekend, Traffic Plan from Haldwani to Nainital, Traffic Plan From Haldwani to Kainchi Dham, Haldwani to Nainital, Haldwani to Kainchi Dham, Shuttle Bus, Bus for Kainchi Dham, Traffic Condition, Nainital, Haldwani, Bhimtal, Almora, Pithauragarh, Gaulapar, Ranibag) 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page