भर्ती परीक्षाओं के नकलचियों की एक और सूची सार्वजनिक, हो सकते हैं भावी परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित
नवीन समाचार, हरिद्वार, 11 अप्रैल 2023। (Another list of recruitment exam cheaters made public, may be banned for future exams) यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के नकलचियों की एक और सूची सार्वजनिक कर दी है। सूची में 184 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि उनका जवाब संतुष्ट करने वाला नहीं आता है तो उन्हें आयोग की अन्य परीक्षाओं को देने के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। देखें पूरी सूची: आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिवारित(Debar) करने हेतु कारण बताओ नोटिस के अभ्यर्थियों की सूची यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी व देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग हिरासत में, 15 युवतियां भी बरामद….
Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं के नकलचियों की सूची जारी…. pic.twitter.com/gHfhnYGouu
— Navin Samachar @ deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com (@navinsamachar) April 11, 2023
यह कार्रवाई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 5 दिसंबर को कराई गई स्नाातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक भर्ती, वन दरोगा भर्ती और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पदो के लिए कराई गई परीक्षाओं के संबंध में की गई है। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…
5 दिसंबर 2021 को कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के 115, 16 से 25 जुलाई 2021 के मध्य आयोजित हुई वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के 20, 26 सितंबर 2021 को आयोजित हुई सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा के 14 तथा वर्ष 2016 में आयोजित हुई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा के 35 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह भी पढ़ें : सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर घर से नगदी व जेवहरात ले फरार हुई नैनीताल निवासी दुल्हन!
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।