उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 29, 2025

शादी से पहले चचेरी बहन के साथ फुर्र हुई दुल्हन, कारण चौंकाने वाला….

0

The bride got eloped with her cousin before marriage, the reason is shocking, The bride got eloped with her cousin before marriage, the reason is shocking….

Shadi

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 मई 2023। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में एक 19 साल की लड़की अपनी शादी से ठीक पहले अपनी 18 वर्षीय चचेरी बहन के साथ गायब हो गई। दोनों चचेरी बहनों के इस तरह शादी से ठीक पहले गायब होने से दोनों के परिजन सकते में आ गए। दोनों की पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इस पर दोनों को पुलिस ने साथ ही बरामद भी कर लिया। लेकिन जब उनसे कारण पूछा तो पुलिस भी सोच में पड़ गई। यह भी पढ़ें : जुम्मे को गायब हुई लड़की मंगलवार को पहुंची थाने, और जो कहा.. जिसने सुना-रह गया दंग…

बताया गया कि दोनों घर छोड़कर बस में सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकल गई थी। लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अल्मोड़ा में ही रोक लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को गंगोलीहाट के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी और 18 साल की भतीजी बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…

उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में पनार चौकी प्रभारी हरीश सिंह ने दोनों युवतियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने गंगोलीहाट स्थित बस स्टेंड में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों रोडवेज बस में बैठी हुई नजर आई। पुलिस ने परिचालक से संपर्क किया तो बस धौलछीना अल्मोड़ा में होने की बात सामने आई। यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में यह खाशियतें जान कर दंग रह जाएंगे आप

बाद में पुलिस ने अल्मोड़ा पहुंचकर दोनों युवतियों को कब्जे में लिया और गंगोलीहाट लेकर आए। थानाध्यक्ष मंगल ने बताया कि पूछताछ में एक युवती ने कहा कि उसके माता-पिता उसका विवाह करने जा रहे हैं। लेकिन जिस लड़के से उसका विवाह किया जा रहा है, उसे वह पसंद नहीं है। बल्कि वह दूसरे युवक को पसंद करती है और उससे ही विवाह करना चाहती है। इसलिए वह अपनी चचेरी बहन को साथ लेकर घर से भाग आई। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए

पुलिस कर्मियों ने दोनों युवतियों की काउसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इधर दोनों युवतियों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page