बेतालघाट से पहली बार एक छात्र का सैनिक स्कूल में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर, विजय ने पूरी की पीएचडी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 नवंबर 2024 (Student of Betalghat Selected in Sainik School)। नैनीताल जनपद के बेतालघाट के व्यवसायी रवि वर्मा के मेधावी पुत्र राजा वर्मा का उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैनिक स्कूल में छठी कक्षा के लिए चयन हुआ है। इससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टंगयूडा बड़ा में अध्ययनरत राजा वर्मा ने न केवल सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की, बल्कि इसी वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) की प्रवेश परीक्षा में भी सफलता हासिल की।
राजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता के साथ शिक्षक चंद्रमणी जोशी को दिया है और भविष्य में देश सेवा कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि बेतालघाट क्षेत्र से पहली बार किसी राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र का सैनिक स्कूल में चयन होने पर स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों और परिवार को बधाई दी। छात्र संघ के पूर्व महासचिव तारा भंडारी ने कहा कि बेतालघाट क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। राजा की उपलब्धि ने क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है।
डीएसबी परिसर में विजय कुमार ने पीएचडी की मौखिक परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की (Student of Betalghat Selected in Sainik School)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोधार्थी विजय कुमार ने आज अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। यह परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश टंडन की विशेषज्ञता में सम्पन्न हुई। विजय ने अपना शोध ‘खोखन वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश उत्तर-पश्चिमी हिमालय की पुष्पीय विविधता का आकलन, मूल्यांकन एवं संरक्षण प्राथमिकताएं’ विषय पर फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एचएफआरई शिमला के पूर्व निदेशक डॉ. एसएस सामंत तथा अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी के निर्देशन में पूरा किया।
मौखिकी परीक्षा के बाद प्रो. राजेश टंडन ने डीएसबी परिसर के हर्बेरियम और वनस्पति उद्यान का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रो. एसएस बरगली, प्रो. किरण बरगली, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, वसुंधरा, दिशा, विशाल, फिजा और पूजा सहित अनेक शोधार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। (Student of Betalghat Selected in Sainik School)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Student of Betalghat Selected in Sainik School, Nainital News, Safalta, Good News, Education, Nainital, Sainik School, Betalghat, Student Success, Uttarakhand News, Ph.d., Kumoun University, Sainik School Itawa, Wave of Happiness, Vijay Kumar, Botanical Science, For the first time a student from Betalghat got selected in Sainik School, wave of happiness in the area, Vijay completed his PhD,)