जुड़वा भाई बहन ने बोर्ड परीक्षाओं की मैरिट में स्थान पा कर किया अनूठा प्रदर्शन
नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 30 अप्रैल 2024 (Twin Brother-Sister in Merit list of Board Exams)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि के जुड़वां भाई बहनों के नाम अनूठी उपलब्धि जुड़ी है। यहां भाई अंशुल नेगी ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान और बहन अंशिका ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ 8वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर उनके परिजन तो दोहरी खुश हैं ही, पूरे प्रदेश में भी वह मेधावी बच्चों के लिये प्रेरणादायी बन गये हैं। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शारदा देवी और पिता भरत सिंह नेगी के साथ अपने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया है।
मां शिक्षिका और पिता लिपिक (Twin Brother-Sister in Merit list of Board Exams)
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशुल और अंशिका अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज जवाहर नगर के विद्यार्थी हैं। उनके पिता भरत नेगी सरकारी सेवा में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं और मां शारदा देवी उनके ही विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही हैं। माता-पिता दोनों ही हमेशा उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं। अंशुल ने इस वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है। (Twin Brother-Sister in Merit list of Board Exams)
अंशुल की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशुल बचपन से ही वैज्ञानिक बनकर देश सेवा का सपना देखता है, जबकि बेटी अंशिका चिकित्सक बनकर जनसेवा करना चाहती है। शारदा देवी ने कहा, वह पिछले 12 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रही हैं। बच्चों ने उनकी तपस्या सफल कर दी है। वहीं मूल रूप से क्यूडी खडपतियाखाल के निवासी और वर्तमान में गंगानगर में निवास करने वाले दोनों के पिता भरत सिंह ने बच्चों की इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधक का आभार जताया है। (Twin Brother-Sister in Merit list of Board Exams)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Twin Brother-Sister in Merit list of Board Exams)