उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 27, 2025

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया दक्षिण एशिया में सिम कार्ड भेजने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय सिम कार्टेल का भंडाफोड़

Navin Samachar Vishesh

नवीन समाचार, हरिद्वार, 30 सितम्बर 2024। उत्तराखंड एसटीएफ ने दक्षिण एशिया में सिम कार्ड भेजने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय सिम कार्टेल का भंडाफोड़ किया है, जो साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराता था।

एसटीएफ का दावा है कि यह देश में पकड़ा गया पहला गिरोह है, जो फर्जी सिम कार्ड और ओटीपी बेचने का काम कर रहा था। एसटीएफ ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड को हरिद्वार के मंगलौर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने अब तक 20,000 से अधिक सिम कार्ड को फर्जी तरीके से एक्टिवेट कर दक्षिण एशियाई देशों जैसे थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार, और भारत के विभिन्न राज्यों के साइबर ठगों को उपलब्ध कराया है।

यह है गिरोह का काम करने का तरीका

एसटीएफ के अनुसार, मास्टरमाइंड ने मंगलौर क्षेत्र में घर-घर जाकर महिलाओं को फर्जी सरकारी योजनाओं या कंपनी की ओर से कप के सेट देने का लालच देकर उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज हासिल किए। इसके बाद, बायोमैट्रिक मशीन का इस्तेमाल कर हजारों फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट किए गए। ये सिम कार्ड चीनी और कंबोडियन व्हाट्सएप ओटीपी ग्रुप्स के माध्यम से साइबर ठगों को 3 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति ओटीपी के हिसाब से बेचे जा रहे थे।

सिम कार्ड के जरिये ठगी का जाल

चीन और कंबोडिया से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिये इन सिम कार्डों का उपयोग कर व्हाट्सएप कॉलिंग और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मासूम लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था। ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को लालच देकर पूरे भारत में साइबर ठगी की जा रही थी।

बरामद हुए उपकरण और सामग्री

अभियुक्त के कब्जे से 1816 सिम कार्ड, दो चेक बुक, पांच मोबाइल फोन और दो बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद की गई हैं। एसटीएफ को इस गिरोह की शिकायत माजरी माफी मोहकमपुर, देहरादून निवासी एक पीड़ित ने दी थी। पीड़ित ने बताया कि वह फेसबुक पर कथित रूप से चेन्नई की रहने वाली ‘कल्याणी’ नामक एक व्यक्ति के संपर्क में था, जिसने उसे ट्रेडिंग में तीन गुना मुनाफा कमाने का लालच दिया था।

पुलिस जांच में खुलासा

जब पीड़ित ने उसके निर्देशों का पालन करते हुए वेबसाइट पर निवेश किया, तो उसे धीरे-धीरे फ्रॉड का शक हुआ। पुलिस जांच में पाया गया कि सिम कार्ड और फोन नंबर फर्जी थे, जिसके बाद इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page