उत्तराखंड: ततैयों के झुंड ने किया पिता-पुत्र पर हमला, दोनों की मौत…
नवीन समाचार, टिहरी, 30 सितंबर 2024 (Uttarakhand-swarm of wasps attack father-son)। उत्तराखंड में ततैयों के काटने से पिता-पुत्र की मौत होने की बड़ी दु:खद घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदर लाल निवासी ग्राम तुनेटा जनपद टिहरी अपने आठ साल के बेटे अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गया था। इस दौरान अचानक ततैयों (अंग्रयालों) के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गया, फिर भी न पिता बचे न बेटा (Uttarakhand-swarm of wasps attack father-son)
इस पर सुंदर लाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन उसके बावजूद ततैये लगातार बेटे और उनको डंक मारती रहे। ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदर लाल (47 वर्ष) और उनके पुत्र अभिषेक (8 वर्ष) की मौत ततैयों के काटने से हुई है। उन्होंने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
(Uttarakhand-swarm of wasps attack father-son, Tihri, Madhu makkhiyon ke hamle se maut, tataiyon ke hamle se maut,)