बाजार में चलती बाइक में लगी आग, समाजसेवियों ने तत्परता दिखाते हुये टाला बड़ा हादसा
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2024 (A Moving bike caught fire in the Bhimtal market)। नैनीताल जनपद के भीमताल में मंगलवार को एक चलती बाइक में अचानक आग लग गयी। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय समाजसेवियों ने हिम्मत दिखाकर आग को गीले कट्टों व फायर एक्सटिंग्युशर की मदद से नियंत्रित कर लिया। इससे बड़ी घटना बच गयी। देखें छोटा वीडियो:
बाइक चलाने वाला बाइक मैकेनिक था (A Moving bike caught fire in the Bhimtal market)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपराह्न करीब दो-सवा दो बजे नगर के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में एक युवक बाइक से आ रहा था। तभी अचानक बाइक में आग लग गयी। बताया गया कि बाइक चलाने वाला बाइक मैकेनिक था। वह बाइक की मरम्मत करने के बाद उसे पूरी तरह तैयार किये बिना ही पेट्रोल पंप से करीब 5 लीटर पेट्रोल भराकर लौट रहा था। तभी बाइक में किसी तरह के स्पार्क या चिंगारी की वजह से आग लग गयी। देखें पूरा वीडियो:
इससे बाइक चालक मैकेनिक भी सड़क पर गिर गया और बाइक में आग धधकने लगी। इस पर समाज सेवी हिमांशु दानी, दीवान कुलियाल, देवेंद्र पलड़िया मनोज पलड़िया व अन्य लोगों ने हिम्मत दिखाकर आसपास के दुकानदारों से गीले कट्टे व फायर एक्सटिंग्युशर लेकर आग बुझायी। इससे बाइक को केवल उसकी बैठने की गद्दी व पेट्रोल टेंक का छोड़कर शेष हिस्सा बच गया। यदि आग जल्दी न बुझायी जाती तो इससे पेट्रोल टेंक में भरे करीब 5 लीटर पेट्रोल में आग पकड़ने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बाइक का नंबर यूके02बी-5536 बताया जा रहा है। (A Moving bike caught fire in the Bhimtal market)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Moving bike caught fire in the Bhimtal market)