‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 18, 2024

ब्रेकिंग: उत्तराखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के आ गए चुनाव परिणाम, दोनों सीटों पर कॉंग्रेस जीती…

0
Results

नवीन समाचार, देहरादून, 13 जुलाई 2024 (By Election Results of Badrinath and Manglaur)। मंगलौर उप चुनाव का परिणाम आ गया है जबकि बद्रीनाथ सीट की मतगणना भी अंतिम चरण में है। दोनों सीटों पर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है। मंगलौर सीट पर 10 चरणों की मतगणना पूरी हो गयी है और चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 422 मतों से आगे दिखाये गये हैं।

वहीं बद्रीनाथ सीट पर 15 में से 15 चरणों की मतगणना पूरी हो गयी है और कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला 5095 मतों से आगे दिखाये गये हैं। हालांकि चुनाव परिणाम की ऑपचारिक घोषणा नहीं की गयी है। देखें इस तरह चरणवार हुआ मतदान:

बद्रीनाथ (By Election Results of Badrinath and Manglaur):

LAKHA 2024 20240621014900बद्रीनाथ सीट पर 15 में से पहले चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 1921 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 1726 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 110, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 38 और नोटा को 59 मत मिले हैं।

वहीं दूसरे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 4115 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 3450 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 243, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 78 और नोटा को 113 मत मिले हैं।

वहीं तीसरे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 5473 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 4510 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 306, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 102 और नोटा को 140 मत मिले हैं।

चौथे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 7223 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 6062 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 425, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 129 और नोटा को 210 मत मिले हैं।

5वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 8805 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 7128 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 461, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 156 और नोटा को 290 मत मिले हैं।

7वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 13403 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 10896 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 652, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 230 और नोटा को 432 मत मिले हैं।

वहीं 15वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटौला को 27696 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 22601 मत मिले हैं। इनके अलावा निर्दलीय नवल किशोर खाली को 1786, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 485 और नोटा को 813 मत मिले हैं।

मंगलौर (By Election Results of Badrinath and Manglaur):

By Election Results of Badrinath and Manglaurवहीं मंगलौर सीट पर 10 में से पहले चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 4613, बसपा के उबैदुर रहमान ‘मोंटी’ को 4442, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 454, निर्दलीय विजय कश्यप् को 49, दीपक कुमार को 38, सादिया जैदी को 23 व नोटा को 26 मत मिले हैं।

वहीं दूसरे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 8990, बसपा के उबैदुर रहमान ‘मोंटी’ को 7390, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 1390, निर्दलीय विजय कश्यप् को 82, दीपक कुमार को 62, सादिया जैदी को 37 व नोटा को 44 मत मिले हैं।

वहीं तीसरे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 12540, बसपा के उबैदुर रहमान ‘मोंटी’ को 10447, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 3793, निर्दलीय विजय कश्यप् को 114, दीपक कुमार को 82, सादिया जैदी को 43 व नोटा को 64 मत मिले हैं।

चौथे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 16696, बसपा के उबैदुर रहमान ‘मोंटी’ को 11798, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 7630, निर्दलीय विजय कश्यप् को 157, दीपक कुमार को 128, सादिया जैदी को 80 व नोटा को 88 मत मिले हैं।

छठे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 23985, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 15249, बसपा के उबैदुर रहमान ‘मोंटी’ को 15096, निर्दलीय विजय कश्यप् को 239, दीपक कुमार को 225, सादिया जैदी को 139 व नोटा को 140 मत मिले हैं।

वहीं 10वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 31727, भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 31305, बसपा के उबैदुर रहमान ‘मोंटी’ को 19559, निर्दलीय विजय कश्यप् को 351, दीपक कुमार को 314, सादिया जैदी को 206 व नोटा को 237 मत मिले हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (By Election Results of Badrinath and Manglaur, By Election Results ,Manglaur, Congress, Breaking News, Counting of votes for by-elections, Uttarakhand, BJP candidates trailing)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page