उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

हल्द्वानी में पेट्रोल पंप पर दबंग का उत्पात, सुरक्षा गार्ड पर बाइक चढाने, पंप फूकने का प्रयास

0

पेट्रोल पंप यूनियन करेंगे हड़ताल, सरकार ने मानी ये मांग तो होगा आपका भी  फायदा - petrol pump unions on strike upf all india petroleum association -  AajTakनवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 अगस्त 2022। बीती रात्रि हल्द्वानी के रामपुर रोड-यातायात नगर के एक पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने रात भर जमकर उत्पात मचाया। बताया गया है कि पेट्रोल पंप के पास सिगरेट पीने से मना करने पर दोनों युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर बाइक चढ़ा दी और कुर्सियां तोड़ डालीं। यहां तक आरोप है एक युवक ने सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर पेशाब करने और पेट्रोल पंप को फूंकने की कोशिश भी की। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद सहित दो युवकों के विरु; अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोयल फिलिंग स्टेशन के स्वामी सरिल गोयल ने पुलिस को बताया कि उनके मानपुर उत्तर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर बीती रात्रि 10 बजे पंप बंद होने के बाद करीब सवा 11 बजे निक्की सतवाल व उसका साथी हाथों में जलती हुई सिगरेट लेकर अंदर आए। पंप पर मौजूद सुरक्षा कर्मी पवन बेलवाल ने उन्हें जलती हुई सिगरेट लेकर आने व पीने से मना किया। तब निक्की व उसका साथी पंप से चले गए। लेकिन दोबारा निक्की अपने साथी के साथ रात्रि 12 बजे पंप पर आया और वहीं से डंडा उठाकर सुरक्षा कर्मी पवन के पैरों पर मारने लगा।

उसने वहां रखी दो कुर्सियों को भी तोड़ दिया, और गार्ड पवन को धमकी देते हुए फरार हो गया। इस पर पवन ने डायल 112 व पुलिस चौकी टीपी नगर को सूचना दी। सूचना पर एक पुलिस कर्मी मौके पर आया और घटना की जानकारी लेकर चला गया। पुलिस कर्मी के जाने के बाद पुनः निक्की अपने उसी साथी को बाइक पर लेकर फिर पंप पर आया और जान से मारने की नियत से कुर्सी पर बैठे पवन पर मोटर साइकिल चढ़ा दी।

इस बार भी वह चला गया, और फिर सुबह करीब चार बजे और आ धमका तथा पवन के ऊपर पेशाब करने की कोशिश की। साथ ही पंप के साथ उसे जिंदा जलाने की धमकी दी। सरिल का कहना है निक्की अपराधी किस्म का है। अक्सर पंप पर आकर दबंगई दिखाता है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित निक्की व एक अज्ञात पर जान से मारने की कोशिश, गालीगलौज व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नैनीताल में बुजुर्ग महिला से धक्का देकर लूट !

snatching cases in delhi, स्नैचिंग के दौरान बुजुर्ग महिला का कान कटा,  लूटपाट के दौरान बुजुर्ग को धक्का देकर गिराया - snatching from elderly in  delhi harsh vihar 60 years old womanनवीन समाचार, नैनीताल 4 अगस्त 2022। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में गौशाला के पास एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर लूट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धक्का दिए जाने से महिला गिर पड़ी। उन्हें चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, और उपचार कराया गया। अलबत्ता, पुलिस को इस बारे में अभी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित गौशाला में सूखाताल क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती बिष्ट रोजाना की तरह गौशाला में गाय को चारा खिलाने जा रही थी। तभी पीछे से आए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया ओर उनके पर्स में रखे लगभग 600 रुपये लूटकर फरार हो गया। वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट आए, जबकि लुटेरा मौके से फरार हो गया। उनकी चोटें देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल उपचार हेतु बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

जिला चिकित्सालय में तैनात ईएमओ डॉ. नेहल रतन ने बताया कि मारपीट के दौरान महिला के सर में चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। पुलिस घटना पर कोई शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कर रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड पुलिस पूर्व में बुजुर्गों को किसी भी तरह की समस्या होने पर उनके घर जाकर उनका हालचाल जानने का दावा भी करती रही है। इस बारे में अभियान भी चले हैं। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड विधायक की बहु रिहा….

भाजपा विधायक किशोर की फरार व इनामी बहु नाजिया कोच्चि से अरेस्ट - Avikal  Uttarakhand

नवीन समाचार, देहरादून, 27 मई 2022। केरल की कोच्चि पुलिस द्वारा विदेश जाने की कोशिश करते बुधवार रात लुक आउट नोटिस के आधार पर कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गई उत्तराखंड के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया यूसुफ को केरल उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई। इसके बाद कोच्चि पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया है।

भाजपा विधायक किशोर की फरार व इनामी बहु नाजिया कोच्चि से अरेस्ट - Avikal  Uttarakhandउल्लेखनीय है कि कि उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे धोखाधड़ी के एक मामले में कोच्चि पुलिस ने नाजिया यूसुफ को हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें नेदुंबसेरी पुलिस को सौंप कर देहरादून पुलिस को इसकी सूचना दी थी। केरल पुलिस की सूचना के बाद उत्तराखंड पुलिस कोच्चि के लिए रवाना हो गई थी।

इधर बताया गया है कि कोच्चि पुलिस ने नाजिया को स्थानीय कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आदेश दिया है कि नाजिया यूसुफ फिलहाल देश छोड़कर नहीं जा सकती है। इसी बीच केरल हाईकोर्ट से नाजिया यूसुफ को जमानत देने का आदेश केरल पुलिस के पास आ गया। जिसके बाद कोच्चि की नेदुंबसेरी पुलिस ने नाजिया को रिहा कर दिया है। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : विधायक की बहु गिरफ्तार, लुक आउट नोटिस था जारी

नवीन समाचार, टिहरी, 26 मई 2022। कांग्रेस से भाजपा में आए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की बहू नाजिया यूसुफ को कोच्चि में गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि नाजिया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे उस पर एक हजार रुपये का इनाम घोषित होने के साथ लुक आउट नोटिस जारी था। इसी के आधार पर उन्हें वहां रोक कर गिरफ्तार किया गया है। आगे उन्हें लेने के लिए पुलिस टीमें राजपुर थाने से भेजी जा रही हैं। नाजिया वर्ल्ड इंटीग्रेटेड सेंटर (डब्ल्यूआइसी) की निदेशक भी है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कारोबार करने वाले और मूल रूप से दून के ट्रेफलघर अपार्टमेंट धोरणखास निवासी मुकेश जोशी की तहरीर पर 12 मार्च 2017 को ग्राम चालांग राजपुर निवासी सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ राजपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। मुकेश ने अपनी शिकायत में राजपुर थाना पुलिस को बताया था कि वर्ष 2012 में दिल्ली के एक थाने में सचिन और नाजिया के खिलाफ उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जिसमें तय हुआ कि मुकेश को सचिन 2.65 करोड़ रुपये देगा। साथ ही जब तक यह रकम अदा नहीं कर दी जाती, तब तक आरोपित की राजपुर रोड स्थित एक संपत्ति पीड़ित के पास बंधक रहेगी। लेकिन मुकेश जोशी के अनुसार कई बार संपर्क करने के बावजूद आरोपित ने रुपये नहीं लौटाए। इसी बीच उन्हें पता चला कि आरोपित ने समझौते के तहत उनके पास बंधक रखी संपत्ति पर बैंक से ऋण ले लिया। इसको लेकर मुकेश ने सचिन से विरोध जताया तो उसने धनराषि देने से इंकार कर दिया और धमकियां देने लगा।

राजपुर थाने में दर्ज मामले में एसआइटी की जांच के बाद पुलिस ने जनवरी 2020 में आरोपित सचिन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि नाजिया फरार हो गई थी। पुलिस ने नाजिया के आवास पर न्याायालय में पेश होने का नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई। इसके बाद उन पर ईनाम घोषित करने और लुक आउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई हुई थी। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल बैंक के प्रबंधक को चलती कार में गोली मारी, कार डिग्गी को चीरकर भी प्रबंधक को लगी…

नवीन समाचार, बाजपुर, 10 मई 2022। शाम को बैंक बंद कर अपनी कार से घर लौट रहे नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक को बदमाशों द्वारा चलती कार में गोली मारने की घटना हुई है। गोली कार के पिछले हिस्से से चली और डिग्गी आदि को चीरते हुए प्रबंधक के कूल्हे से ऊपर पीठ में लगी। इससे कार अनियंत्रित को गई और दो बाइक सवार भी कार की चपेट में आकर घायल हो गये। घायल प्रबंधक को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद रेफर होने पर एसटीएच हल्द्वानी में उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः संभल यूपी और इधर देहरादून व यहां पहाड़ी कॉलोनी में रहने वाले विवेक यादव पुत्र महेश यादव बाजपुर केे ग्राम बरहैनी स्थित नैनीताल बैंक की शाखा में प्रबंधक हैं। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह बैंक की शाखा बंद कराकर अपनी कार संख्या यूके38के-1851 से नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग से घर लौट रहे थे। तीन किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत दियोहरी के पास बदमाशों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया।

कार न रोकने पर बदमाशों ने विवेक यादव को गोली मार दी। कूल्हे से ऊपर पीठ में गोली लगने से उनकी कार असंतुलित हो गई। कार के टकराने से बाइक सवार दो युवक भी चोटिल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे तो गोली चलाने वाले आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे।

सीओ ने घायल विवेक से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। हालत गंभीर होने पर विवेक का एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। घटना को देखते हुए लग रहा है कि घटना लूट के इरादे से नहीं बल्कि किसी पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दी गई हो। अलबत्ता, पुलिस को अभी पीड़ित कीे ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित ने भी सिर्फ इतना कहा है कि उनकी स्थानीय स्तर पर कोई रंजिश नहीं है। इलाज कराने के बाद वह शेष खुलासा करेंगे। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : चिकित्सक के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर तथा करीब 10 लाख के जेवहरात व नगदी चोरी

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 10 मई 2022। शहर केएलाइंस सिटी-1 निवासी एक चिकित्सक रमेश कुमार विश्वास के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और नकदी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली, और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सुराग तलाशने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित चिकित्सक रमेश कुमार विश्वास का कहना है कि सोमवार शाम को वह अपनी पत्नी अंजू विश्वास के साथ आवास विकास में रहने वाले अपने पुत्र के घर गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर देर रात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सामान चुरा लिया।

मंगलवार सुबह जब डॉ. रमेश घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटने के साथ हीघर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ और अलमारी खुली हुई मिली। घर से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही 1.75 लाख रुपये की नकदी और आठ लाख के जेवरात भी गायब मिले। मौके पर पहुंचे एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि कुछ संदिग्धों से हिरासत में लेकर। साथ ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करते नैनीताल पुलिस ने तीन सटोरिये किए गिरफ्तार, एक और की तलाश

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 अक्टूबर 2021। नैनीताल जनपद की एसओजी व चौकी प्रभारी आरटीओ थाना मुखानी की संयुक्त पुलिस टीम ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहे 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी सहित सट्टे की पर्चियां व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

बताया गया है कि आरके टेंट हाउस रोड के पास से धीरेंद्र पुत्र रामकिशन निवासी राजीव नगर लालकुआं, पूरन सिंह उर्फ साहिल पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह निवासी चांदनी चौक बल्यूटिया हल्द्वानी व अमित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामसेवक गुप्ता निवासी मुखानी हल्द्वानी के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके04एडी-2525 में इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी में उन्हें 53 हजार रुपए की नगदी, सट्टा बुक, सट्टा पर्ची, 4 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ थाना मुखानी में जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उनके वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

इस मामले एक अन्य आरोपित पंकज निवासी मुखानी हल्द्वानी की भी पुलिस को तलाश है। पुलिस कार्रवाई में मुखानी थानाध्यक्ष कविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ, एसओजी के दीपक अरोड़ा, आरक्षी त्रिलोक रौतेला, भानु प्रताप, कुंदन कठायत व जितेंद्र कुमार शामिल रहे। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पहाड़ में बड़ी वारदात : ग्राम प्रधान पत्नी से प्रेम संबंध के शक में गंडासे से काट डाला पड़ोसी का गला, हालत नाजुक, दो महिलाएं भी घायल

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2021। अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर तहसील के ताकुला विकासखंड अंतर्गत सल्लाखाड़ी गांव में ग्राम प्रधान के पति द्वारा अपनी ग्राम प्रधान पत्नी से प्रेम संबंध के शक में गड़ासे से पड़ोसी परिवार पर कातिलाना हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में एक ग्रामीण की गर्दन व सिर गंडासे से गहरे तक कट गए और ग्रामीण लहूलुहान हो गया।

लिस ने आरोपित प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।उसे बचाने पहुंची उसकी मां व पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया है। उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। नाजुक हालत में ग्रामीण को पहले बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा और वहां से हल्द्वानी के एसटीएच भेजा गया। जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है। जबकि उसकी मां पनुली देवी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। वहीं पत्नी के सिर पर भी गंभीर चोट है। पुलिस ने आरोपित प्रधानपति को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे सल्लाखाड़ी गांव निवासी किशन राम अपनी मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी के साथ घर के आंगन में बैठा था। तभी गांव की प्रधान का पति लक्ष्मण राम गड़ासा लेकर आ धमका और बिना किसी बात के गड़ासे से किशन पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। इससे किशन की गर्दन काफी गहरे तक कट गई। अत्यधिक रक्तस्राव व सिर पर दोबारा चोट लगने से वह आंगन में ही गिर पड़ा। मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर दिया। इससे दोनों के सिर पर भी गंभीर चोट आई।

चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रिंगवाल के अनुसार हमलावर प्रधानपति को किशन राम के पुत्र पर अंपनी पत्नी से प्रेम संबंध होने का शक था। इस मामले में पहले कभी विवाद भी नहीं हुआ था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि किशन राम की हालत गंभीर है। मुकदमा दर्ज कर प्रधानपति लक्ष्मण राम से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे। (नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी फायरिंग मामला : छात्र पर 7 फायर झोंकने वाले को नहीं मिली जमानत

नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जून 2021। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की अदालत ने गत 5 मार्च को हल्द्वानी के कलावती कॉलोनी चौराहे में किराये के घर में रहने वाले छात्र गौरव वानखेड़े पुत्र चंद्रकांत पर शाम सात बजे गोली चलाने वाले आरोपित सोनू धनेला पुत्र बहादुर सिंह निवासी रामगढ़ मुक्तेश्वर की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत अर्जी का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने अदालत को बताया कि सह अभियुक्तों ने बयान दिया है कि सोनू ने ही गौरव पर फायर किए थे और वह उसे जान से मारना चाहता था। इस आधार पर अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 7 फायर झोंके गए थे छात्र नेता पर…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 06 मार्च 2021। हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव थाना क्षेत्र में बीती शाम फ़ायरिंग की घटना हुई थी। तब प्राप्त जानकारी के अनुसार कलावती कॉलोनी चौराहे पर निकटवर्ती मल्ला गोरखपुर निवासी गौरव वानखेड़े नाम के युवक पर एक जिला बदर अपराधी और उसके साथी युवकों ने फायरिंग की। गोली गौरव के हाथ के पास से छूकर निकली। उसका बेस चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गौरव के अनुसार उसे बृहस्पतिवार को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

इधर प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार शाम साढ़े सात बजे चौक पर आसपास के लोग दुकानों में खरीदारी कर रहे थे। तभी फाॅरच्यूनर कार से आधा दर्जन से अधिक युवक धड़धड़ाते हुए नीचे उतरे। इनमें से दो युवक एक आवास के नीचे खड़े होकर एक युवक का नाम लेकर पुकारने और ललकारने लगे। जैसे ही युवक अपने कमरे का दरवाजा खोलकर बालकनी में आया। नीचे से तीन लोगों ने अपनी पिस्टल ऊपर तान दी और एक के बाद एक सात फायर झोंक दिए। बालकनी में खड़े युवक ने झुककर अपनी जान बचाई। लेकिन तब तक एक गोली उसे लग चुकी थी। आसपास के लोगों के मौके पर जुटने से पहले ही सभी बदमाश मौके से भाग निकले। ताबड़तोड़ फायरिंग से कलावती चौक पर अफरातफरी मच गई।

पीड़ित युवक को 108 से बेस अस्पताल लाया गया। युवक के बायें हाथ पर कलाई और कुहनी के बीच लगी गोली आरपार निकल चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित से पूछताछ की। दूसरी ओर एक पुलिस टीम ने घटनास्थल का
निरीक्षण किया। गोलीकांड में घायल पीड़ित गौरव वानखेड़े ने बताया कि रंजिशन सोनू घनेला, राहुल सौराड़ी, अक्कू ठाकुर, जैगुआर और कुछ अन्य युवकों ने एक राय होकर उसपर जानलेवा हमला किया। एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को अक्कू ने उसे अन्य हमलावरों की मौजूदगी गोली मारने की धमकी दी थी। पीड़ित गौरव वानखंडे एमबीपीजी में छात्र नेता है और कलावती चौराहे पर पीजी हाउस में रहता है। सीओ सिटी बीएस धौनी ने बताया कि गोलीकांड की घटना में प्रकाश में आए युवकों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अराजकता और गुंडई बर्दाश्त नहीं होगी।

इधर पीजी हाउस में ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। उन्होंने छात्र गुटों के कब्जे में चल रहे पीजी हाउस को खाली कराने की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता है।

यह भी पढ़ें : कर्मचारी नहीं व्यवसायी से हुई थी तमंचे की नोक पर लूट, गनीमत रही दिन की बिक्री पहले ही भेज चुका था व्यवसायी

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 04 मार्च 2021। बीती रात्रि हल्द्वानी में तीन पानी रोड पर श्याम मार्बल नाम की दुकान के कर्मी से तमंचे की नोक पर लूट की प्रारंभिक जानकारी आई थी। अब खुलासा हुआ है कि लूट की वारदात दुकान के किसी कर्मचारी नहीं बल्कि दुकान के मालिक जयराम जाबड़िया के साथ हुई है। दिलचस्प बात यह रही कि दुकान स्वामी दिन भर हुई बिक्री की धनराशि पहले ही घर या बैंक भेज चुका था, और घटना के दौरान गल्ले में सिर्फ दो हजार रुपए पड़े थे, लिहाजा लूट भी सिर्फ दो हजार रुपए की ही हुई। लुटेरे एक मोबाइल भी ले गए। बाद में बताया जा रहा है कि झुंझलाहट में उसे भी कहीं फेंक गए। अलबत्ता सप्ताह भर के भीतर ही क्षेत्र में लूट की दूसरी घटना से व्यवसायियों के साथ ही पुलिस के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई हैं। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने शीघ्र ही लुटेरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मिलने का भरोसा जताया है। पुलिस मान कर चली रही है कि लुटेरों को व्यवसायी के पास बड़ी धनराशि होने की सूचना मिली होगी, लेकिन खुशकिस्मती से वह बड़ी धनराशि को पहले ही अन्यत्र भेज चुका था। व्यवसायी की प्रतिदिन की करीब 3-4 लाख रुपए की बिक्री बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात साढ़े आठ बजे जयराम दुकान पर अपने कर्मचारी के साथ बैठे थे। तभी अचानक दो बाइकों पर सवार तीन बदमाश हेलमेट पहने हुए दुकान में घुस गए। जयराम ने समझा कि कोई ग्राहक होगा। लेकिन एक बदमाश ने तत्काल असलहा निकालकर उनके सीने पर तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। इस पर जयराम और उनका कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। इस बीच बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखे मिले मात्र दो हजार रुपये और मोबाइल लूट लिये। हड़बड़ी में एक बदमाश अपना हेलमेट दुकान में ही भूल गया। सूचना पर एसएसपी प्रीती प्रियदर्शिनी, एसपी सिटी डॉ. जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे, और अधीनस्थों को चेकिंग करने के आदेश दिए। सीसीटीवी की फुटेज में एक बदमाश हेलमेट लगाए दिखाई दे रहा था। पता चला है कि बदमाश एक मोबाइल फेंककर गौलापार की ओर भागे। देर रात तक पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी रही।
उल्लेखनीय है कि बीती 26 फरवरी को हल्दूचौड़ के पास शिवालिकपुरम में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजाराम शर्मा से डेढ़ लाख रुपये और रिवाल्वर की लूट हुई थी लेकिन घटना के बाद कार सवार बदमाशों के पकड़े जाने से लूट का खुलासा हो गया। पांच दिन के बाद दूसरी घटना कर बदमाशों ने जिला पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। बुधवार की रात बदमाशों ने भले ही दो हजार रुपये लूटे है लेकिन खौफ अधिक पैदा किया है।

यह भी पढ़ें : व्यापारी से तमंचे की नोक पर डेढ़ लाख रुपये व लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ले गए बदमाश..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 फरवरी 2021। अब तक दूसरे प्रदेशों से ही सुनाई देने वाली आपराधिक वारदातें अब उत्तराखंड के छोटे कस्बों से भी सुनाई देने लगी हैं। हल्दूचौड़ की चारदीवारी से चारों तरफ से बंद होने के कारण सुरक्षित मानी जाने वाली आवासीय कॉलोनी शिवालिक पुरम में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से बीती शुक्रवार की रात्रि कार सवार लुटेरों के द्वारा तमंचे की नोक पर डेढ़ लाख रुपये व लाइसेंसी रिवाल्वर लूटने की बड़ी घटना से क्षेत्रीय लोगों के साथ ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुचे और कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने व जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी एवं पीड़ित के आरोपों के अनुसार शुक्रवार रात शिवालिक पुरम निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राजाराम शर्मा अपनी कार से घर पहुंचे। इस दौरान कार से उतरते ही उनकी कर के बगल में एक हौंडा सिटी कार रुकी। उसमे से उतरे दो युवकों ने फिल्मी स्टाइल में उनके कान में पिस्टल लगा दी, और उनका बैग छीन ले गए। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी व लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही घरेलू सामान भी था। जिसके बाद लुटेरे कार से तेजी से हल्द्वानी की ओर भाग गए।।आवासीय कॉलोनी में हुई लूट की वारदात से क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल सुधीर कुमार के साथ ही एसओजी व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस द्वारा जिले के तमाम रास्तों की नाकेबंदी करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही पुलिस की कई टीमें गठित कर लुटेरों की तलाश में लगा दिए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि लूट की घटना में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता के पुत्र पर सरेराह चलाईं गोलियां, पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया आरोपित, अब पुलिस कर रही इंकार !

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 07 जनवरी 2021। बृहस्पतिवार को शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा नेता के पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी गई। गनीमत रही कि गोली नेता पुत्र को नहीं लगी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपित को मौके से तो पकड़ लिया, परंतु उसे पुलिस चौकी से थाने ले जाने के दौरान पुलिस कर्मियों की ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बाइक रपट गई। इससे मौका पाकर आरोपित पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस आरोपित के फरार होने से इंकार कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, इसके बाद छोड़ दिया गया था। जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जगतपुरा निवासी भाजपा नेता राधेश शर्मा के पुत्र पवन शर्मा पर बुधवार शाम को एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने देर शाम को ट्रांजिट कैंप, मालवीय नगर निवासी प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी पुत्र उमेश जौहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि रात को नामजद आरोपित को पुलिस कर्मी बाइक से आवास विकास चौकी से ट्रांजिट कैंप थाने ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में जगह-जगह हुए कीचड़ में पुलिस कर्मी की बाइक रपट गई। जब तक पुलिस कर्मी संभल पाते, बाइक में सवार आरोपित प्रबल जौहरी फरार हो गया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। इधर, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने नामजद आरोपित के फरार होने से इंकार किया है। बताया कि आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बाद में उसे छोड़ दिया गया था। बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी वारदात : उफ ! पुलिस की ऐसी दबंगई ! उधार गुटखा-सिगरेट न देने पर सिपाही ने दुकानदार को गाड़ी से कुचलकर मार डाला

नवीन समाचार, बाजपुर, 31 दिसंबर 2020। उत्तराखंड पुलिस की खाकी वर्दी का नशा बाजपुर पुलिस कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर ऐसा चढ़ा कि उसने रात्रि 11 बजे गुटखा-सिगरेट उधार मांगने से मना करने पर दुकानदार पर गाड़ी चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल हुए दुकानदार को रेफर कर हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में क्षेत्रीय जनता ने आक्रोशित हो कर शव को कोतवाली के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जनपद के एसएसपी सक्रिय हुए और उनके आदेशों पर सिपाही व उसके दो साथियों पर हत्या और मार पीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए काशीपुर के कोतवाल संजय पाठक को घटना की जांच सौपी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि थाना बाजपुर में तैनात सिपाही प्रवीण उसका साला जीवन निवासी नैनीताल व गौरव राठौर निवासी बाजपुर व हल्द्वानी बस स्टेंड पर स्थित गौरव रुहेला के पान के खोखे पर आए और कथित तौर गुटखा-सिगरेट उधार मांगने लगे। गौरव ने दुकान बंद होने का समय बताते हुए उधार देने से मना कर दिया। इस पर तैश में आकर प्रवीण ने गौरव पर अपनी कार चढ़ा दी। फलस्वरूप उसकी मौत हो गयी। गौरव की मौत की खबर के बाद क्षेत्र के लोग ने हंगामा काटते हुए कोतवली बाजपुर में भी शव को रख कर जम कर प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर एसपी काशीपुर सहित तमाम फोर्स भी थाने में पहुच गयी। जिसके बाद रात्रि लगभग 2 बजे एसएसपी दलीप सिंह कुँवर भी कोतवाली पहुचे और मृतक के भाई अजय की तहरीर पर सिपाही प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के खिलाफ 302, 504, 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : बीती रात उत्तराखंड पुलिस के साथ होते-होते बचा कानपुर का विकास दुबे जैसा कांड, IPS अधिकारी सहित पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग…

नवीन समाचार, बाजपुर, 26 नवम्बर 2020। बुधवार की बीती रात्रि बाजपुर पुलिस के साथ कानपुर का विकास दुबे जैसा कांड होते-होते बचा। यहां विवाह समारोह में हुए झगड़े की लिखित शिकायत पर दबिश देने आरोपित के घर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग हो गई। पुलिस के अनुसार इस दौरान करीब 11 राउंड गोली चलीं। गोलीबारी में एक प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सर्वेश पवार बाल-बाल बचे। बाद में पुलिस ने एक महिला सहित आरोपित परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। मौके से दो से तीन हथियार भी बरामद हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर के ग्राम बरवाला निवासी संजीव पाठक पुत्र ओमप्रकाश पाठक बुधवार की रात नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने आए थे। आरोप है कि इस दौरान शादी में मौजूद उनके रिश्तेदार विशाल शर्मा, तुषार शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी मुंडिया मनी द्वारा किसी बात को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते उनसे गाली-गलौज की, और विशाल ने संजीव पर पिस्टल भी तान दी। संजीव ने रात में ही घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में दी। उनकी शिकायत पर आईपीएस सर्वेश पवार पुलिस टीम के साथ आरोपितों के घर दबिश देने पहुंचे। पुलिस के सायरन बजाने व गेट खटखटाने के बावजूद भी कोई बाहर निकल कर नहीं आया। आरोप है कि इसी बीच अचानक घर के अंदर से गोलियों की आवाज आने लगी। आईपीएस सर्वेश पंवार के अनुसार देखते ही देखते 11 राउंड फायर उनके व पुलिस टीम के सिर के ऊपर से होकर निकल गए। घटना की जानकारी से जनपद भर की पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आसपास की चौकियों व थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने दबिश देकर एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी। मौके से दो से तीन असलाह, 2 कारें व एक ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जनपद में बड़ी वारदात : व्यवसायी की पुत्री को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट

नवीन समाचार, लालकुआ, 17 नवम्बर 2020। नगर से सटी मलिन बस्ती नगीना कॉलोनी में बीती-सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यवसायी की 21 वर्षीय युवती को उसके घर मे ही बंधक बनाकर करीब 2 लाख रुपये की नकदी व करीब 8 लाख रुपए के जेवरात की लूट का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा सोमवार देर रात्रि हुआ। गंभीर रूप से घायल युवती को हल्द्वानी के बे बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां युवती 5 घंटे बाद भी बेहोश बताई गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके कमर में नशे का इंजेक्शन भी लगाया गया है। उल्लेखनीय बात यह भी है कि इस वारदात के दिन युवती के माता-पिता उसकी शादी के लिए लड़का देखने गए थे, जबकि भाई दोस्तों के साथ घूमने चला गया था। इसलिए युवती घर मे अकेली थी। देर रात परिजनों व क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जनपद के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली में पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली तथा घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना कॉलोनी निवासी व्यवसाई मोहम्मद सिराज अपनी पत्नी के साथ अपनी 21 वर्षीय पुत्री के लिए लड़का देखने सोमवार की प्रात 11 बजे बहेड़ी गए हुए थे वह बहेड़ी पहुंच कर अपना काम निपटा रहे ही थे कि तभी दोपहर बाद 3 बजे उनके बेटे राज मोहम्मद का फोन आया कि उनके घर में लूटपाट हो गई है। जिसके बाद वह बैरंग लालकुआं को चल पड़े। इधर राज मोहम्मद का कहना है कि माता पिता के बहेड़ी को जाने के बाद वह घर में अपनी बहन को छोड़कर दोस्तों के साथ घूमने चला गया था वह जैसे ही लगभग दोपहर 2 बजे घर पहुंचा तो उसकी बहन के हाथ-पांव बंधे हुए थे तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र किया और माता-पिता तथा कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसके बाद आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से बेहोश युवती को 108 द्वारा हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया । आसपास के लोगों का कहना है कि संभवत युवती को नशीला इंजेक्शन लगाया गया जिसके उसकी कमर में निशान भी बने हुए हैं। देर रात्रि नगीना कॉलोनी क्षेत्र से दर्जनभर ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। युवती की मां नसीम बानो द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसमें महिला का कहना है कि घटना में उनके घर में रखें 10 तोला सोने के जेवरात तथा 2 लाख रुपये नगदी लुटेरे लूटकर ले गए हैं। उनकी बेटी के साथ मारपीट भी की गई है। महिला का कहना है कि उन्होंने किच्छा में एक प्लाट देखा था इस सिलसिले में उन्होंने यह रुपये अपने घर पर रखे थे। जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी ने देर रात्रि कोतवाली आकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की तथा अलग-अलग टीमें बनाकर घटना की छानबीन के लिए उन्हें रवाना कर दिया। इस घटना के बाद नगीना कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा दहशत की स्थिति भी बनी हुई है। विदित रहे कि 1 माह पूर्व इस घर के समीप ही रहने वाले एक पंडित के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर लिए थे। इधर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने भी कोतवाली में पहुंचकर घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा मामले के जल्द खुलासे को लेकर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : नैनीताल हाईवे पर दरोगा की पत्नी से झपटी तीन तोले सोने की चेन..

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 नवम्बर 2020। जिला अस्पताल में तैनात एएनएम के गले से बाइक सवार बदमाशों ने तीन तोला सोने की चेन झपट ली। पीड़िता ने आवास विकास चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। इंदिरा कालोनी निवासी पीड़िता दीपा जोशी पत्नी एचएन जोशी जिला अस्पताल में एएनएम है, जबकि उनके पति पुलिस महकमे में उप निरीक्षक हैं और इन दिनों एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी में शामिल हैं। वह पल्स पोलियो अभियान की डयूटी के बाद वह रात को अपनी भतीजी के साथ पैदल ही घर को जा रही थी। जैसे ही वह नैनीताल हाइवे पर पीएसी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। यह देख उन्होंने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : मुंबई से लौटे प्रवासियों ने रौंदी पूर्व सैनिक ग्रामीण की फसल

नवीन समाचार, नैनीताल, 05 सितंबर 2020। एक ओर जहां अनेक गांवों में कोरोना महामारी के दौरान लौटे प्रवासियों के द्वारा सड़कें बनाए एवं जल स्रोतों के संरक्षण व साफ-सफाई के कार्य किये जाने के समाचार आ रहे हैं, वहीं जनपद के बेतालघाट विकास खंड के ग्राम धारी में दो युवकों द्वारा एक किसान की खड़ी फसल बरबाद करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम वासी पूर्व सैनिक विरेंद्र जंतवाल ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।
विरेंद्र का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय हीरा सिंह जंतवाल ने लगभग 45 वर्ष पूर्व अपने घर के समीप बंजर-बेनाप भूमि पर दो-तीन खेत बनाकर खेती करनी शुरू की थी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए जल स्रोत को बचाने की मंशा से सीधी ढलान पर चारा पत्ती, आंवला, बांश व इमारती पेड़ों के पौधे लगाए थे। इस बीच इन खेतों में दाल की फसल लगी थी। लेकिन इधर कोरोना काल में मुंबई से गांव लौटे गांव के दो प्रवासियों विजय सिंह पुत्र बालम सिंह बिष्ट व चंदन सिंह पुत्र मदन सिंह जंतवाल ने बीती इस भूमि को खाली कराने के नाम पर दो खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर दी व घेरबाड़ को भी उखाड़ कर फेंक दिया। साथ ही देख लेने व जान से मारने की भी खुलेआम धमकी दी। लिहाजा उन्होंने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के हत्यारोपित ग्राम प्रधान के भाई को राजस्व पुलिस ने किया गिरफ्तार

-धारी तहसील के भुमका गांव की है घटना
दान सिंह लोधियाल @ नवीन समाचार, धानाचूली, 10 अगस्त 2020। नैनीताल जनपद के धारी तहसील के दूरस्थ ग्राम भुमका के जंगल में 25 जुलाई को एक युवती का शव लटका हुआ मिला था। युवती के परिजनों ने गांव के ग्राम प्रधान मुकेश बौद्ध के भाई विपिन बौद्ध पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को राजस्व पुलिस ने विपिन को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजस्व उपनिरीक्षक रवि पांडे ने बताया कि भुमका गांव में युवती की हत्या का आरोपित विपिन चन्द्र को उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार करने के बाद सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में उसका कोविड-19 का रेपिड टेस्ट कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई की शाम से गायब भुमका गांव की राजयंती देवी का शव 25 जुलाई को गांव के जंगल मे लटका मिला था। मृतका के भाई खिलेश राम ने गांव के ग्राम प्रधान के भाई विपिन चंद्र एवं अन्य अज्ञात लोगों पर राजयंती की हत्या करने के आरोप में पट्टी पटवारी नाई में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग एवं आरोपित द्वारा शादी से इंकार किये जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक हेम चंद्र पलड़िया, पूरन चंद्र गुणवंत, होमगार्ड बाल कृष्ण आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : जेल में बंद सरगना के नाम पर फिरौती लेने के आरोपित हिस्ट्रीशीटर की जमानत अर्जी खारिज..

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मई 2020। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार खुल्बे की अदालत ने जेल में बंद सरगना के नाम पर फिरौती लेने वाले हिस्ट्रीशीटर की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। हिस्ट्रीशीटर राहुल श्रीवास्तव की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने न्यायालय को बताया कि हिस्ट्रीशीटर श्रीवास्तव को 4 मार्च 2020 को रामनगर पुलिस कोतवाली में मो. रिजवान अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पकड़ा गया था। उस पर आरोप है कि उसने रिजवान द्वारा एक 754.5 वर्ग मीटर भूमि को बेचे जाने पर जेल मंे बंद भूप्पी बोरा के नाम पर आठ लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए पूरे घर वालों को गोली मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि बाद में सुल्तान, भूप्पी बोरा ने भी इसी मामले में उसे फोन पर धमकी दी। इस पर रिजवान ने आरोपित के कहने पर बीती 24 फरवी को नौशाद नाम के व्यक्ति के खाते में 40 हजार रुपए डाले। इसके बाद भी उसे विभिन्न नंबरों से ह्वाट्सएप आदि पर 22 मैसेज भेजकर धमकी दी गई। डीजीसी शर्मा ने बताया कि आरोपित का हल्द्वानी थाने में भी वर्ष 2019 से आपराधिक इतिहास रहा है, इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए। इस पर न्यायालय ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।

यह भी पढ़ें : हद है ! मदद को रो रहे लोगों की जेब से निकले हजारों..

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2020। लॉक डाउन के दौरान समाज सेवियों एवं प्रशासन द्वारा की जा रही मदद का कुछ लोग गलत तरीके से फायदा कर रहे हैं, और वास्तविक जरूरतमंदों को जरूरी मदद नहीं मिल पाती है। घर में राशन होने के बावजूद बांटा जा रहा राशन कई-कई बार लेना आम है। इधर शनिवार को एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां रोते हुए मदद की गुहार लगा रहे एक नेपाली की जेब से 38 हजार रुपए और कोतवाली पहुंचे दूसरे व्यक्ति की जेब से तीन हजार रुपए निकले।
हुआ यह कि प्रशासन द्वारा मल्लीताल डीएसए मैदान में प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन कराये जाने के दौरान एक नेपाली मजदूर रोते हुए मदद की गुहार लगा रहा था। नगर कोतवाल ने कुछ शक होने पर कह दिया कि उसकी जेब में यदि 20 हजार रुपए से कम होंगे तो वह उसे अपने पास से 20 हजार रुपए देंगे। इस पर नेपाली की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 38 हजार रुपए मिले। उसे फटकारते हुए रुपए लौटा दिया गया। इसी तरह अन्य नेपालियों के पास भी ढाई, तीन, पांच, साढ़े सात हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक मिले। उनका कहना था कि लॉक डाउन की वजह से रुपए घर नहीं भेज पाते और कहीं रख भी नहीं पाते। इसलिए जेब में ही रखते हैं।
वहीं इसी तरह कोतवाली में मदद की गुहार लगाते हुए पहुंचे एक व्यक्ति की जेब से तीन हजार रुपए निकले।

यह भी पढ़ें : Big Breaking नैनीताल : घर का ताला तोड़कर लाखों के स्वर्णाभूषणों की चोरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मार्च 2020। मुख्यालय में बीती रात्रि एक और चोरी की घटना प्रकाश में आई है। नगर के मल्लीताल पापुलर कंपाउंड के पास अब्दुल्ला बिल्डिंग के करीब किराये में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक रवि रावत ने बताया कि उनके घर से बीती रात्रि चोर लाखों रुपए के सोने के जेवहरात एवं दो गैस सिलेंडर चुरा ले गए हें। उन्होंने बताया कि वे जून 2019 में सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए नैनीताल में रखा है। इधर स्कूलों में कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने के कारण अपने गांव गूलरभोज चले गए थे। यहां घर में पत्नी का मंगलसूत्र एवं दो भाइयों की शीघ्र प्रस्तावित शादी के लिए दो जोड़ी स्वर्णाभूषण अलमारी के भीतर लॉकर में रखे थे। इधर सुबह पड़ोस में रहने वाली मुंहबोली बहन नीमा मनराल ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। इस पर किसी तरह घर से यहां आए। यहां घर के ताले के साथ ही अलमारी का लॉकर तोड़ा हुआ और लॉकर में रखे स्वर्णाभूषण तथा इंडेन के दो गैस सिलेंडर गायब मिले। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। लिखित सूचना देने जा रहे हैं। बताया कि कल ताला ठीक होने की जानकारी मिली है। इसका अर्थ यह है कि चोरी बीती रात्रि ही हुई है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : कुत्ते के भौंकने पर फायर झोंका, सांसद तक बात पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 मार्च 2020। गौलापार खेड़ा गांव में एक ग्रामीण द्वारा पड़ोस में रहने वाली फौजी की पत्नी के घर पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। आरोप है कि युवक ने फौजी के घर के सामने से गुजरते समय कुत्ते के भौंकने पर फायर झोंके, इससे भौंकने वाले कुत्ते को भी कुछ छर्रे लगे हैं। मौके से कारतूस के दो खोखे भी मिले हैं तथा दीवार पर भी छर्रों के निशान देखे गए हैं। सांसद एवं एसएसपी के बीच में आने के बाद बमुश्किल काठगोदाम पुलिस हरकत में आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा गांव में झांसी में तैनात सूबेदार बलवंत सिंह कार्की की पत्नी आशा कार्की और दो बच्चे रहते हैं। आरोप है कि शुक्रवार देर रात पड़ोसी पंकज उप्रेती कार से उनके घर से सामने सड़क से गुजर रहा था। तभी घर के कुत्ते ने भौकना शुरू कर दिया। इस पर भड़के पंकज ने फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से महिला और बच्चे सहम गए। उन्होंने घटना की शिकायत काठगोदाम थाना पुलिस से की। कुछ पुलिस कर्मी आए और मौका मुआयना कर लौट गए। कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस द्वारा घटना को लेकर गम्भीरता नहीं दिखाने की शिकायत सांसद अजय भट्ट तक पहुंची तो सांसद के एसएसपी से वार्ता की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। है। ग्रामीणों को पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Big Breaking : नाबालिग को भगाने का आरोपी थाने से हथकड़ी सहित फरार… हड़कंप

नवीन समाचार, बाजपुर, 7 फरवरी 2020। नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में पकड़ा गया युवक न्यायालय में पेश करने से पहले शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे कोतवाली से हथकड़ी समेत फरार हो गया है। वारदात के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। मामले की जानकारी पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ दीपशिखा अग्रवाल भी कोतवाली पहुंच गए हैं। पुलिस आरोपित की तलाश में उप्र स्थित उसके आवास व छिपे होने के अन्य संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है। एएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। आरोपित के फरार होने में किसकी लापरवाही रही है इसको लेकर जांच की जा रही है, जांचोपरांत नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक माह पूर्व बरहैनी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक ग्रामीण महिला ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के शौच की बात कहकर जंगल जाने व फिर वापस नहीं आने की लिखित शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि युवती प्रेम-प्रसंग के चलते सीमावर्ती जनपद रामपुर उप्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवक के साथ फरार हो गई है। पुलिस ने पिछले दिनों दोनों को बरामद भी कर लिया जिसमें युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही युवती को एसडीएम न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी जिन्हें शुक्रवार को पेश किया जाना था। इससे पहले ही वह शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे होमगार्ड जगदीश कुमार के पहरे व मुंशी प्रकाश सनवाल की देखरेख में पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सहित फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : ऐसे भी चोर ! भांडे-बर्तनों के साथ ही स्कूटी और पालतू कुत्ते को भी ले गए…

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 फरवरी 2020। मल्लीताल के बड़ा बाजार क्षेत्र स्थित एक एक रैस्टोरैंट में चोर न केवल भांडे-बर्तन व नकदी वरन बाहर पार्क की गई स्कूटी के साथ ही घर के पालतू कुत्ते को भी उड़ा ले गए।
मल्लीताल के बड़ा बाजार स्थित गढ़वाली रैस्टोरैंट के स्वामी विमल शर्मा के अनुसार 27 जनवरी की शाम को वह प्रतिदिन की तरह काम खत्म करके घर चले गए। सुबह जब रेस्टोरैंट खोलने पहुंचे तो बाहर पार्क की गई स्कूटी गायब मिला। साथ ही रैस्टोरैंट का दरवाजा खुला मिला। अन्दर जाकर देखा तो रेस्टोरेंट के भांडे-बर्तन व नकदी के साथ ही पालतू कुत्ता भी गायब था।
उनके सामने की दुकान के सीसीटीवी की फुटेज में तीन युवक स्कूटी व कुत्ता चोरी करते हुए नजर आए। वारदात में एक नेपाली युवक का हाथ होने की बात की जा रही है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच एसआई यूनूस खान को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में युवक-युवती का दिन-दहाड़े इनोवा सवारों द्वारा अपहरण करने की सूचना से हड़कंप

-पुलिस मामले को फिलहाल घरेलू मार रही, परिजनों को दी गई सूचना
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जनवरी 2019।
जनपद-मंडल मुख्यालय में मंगलवार को एक युवक व युवती के अपहरण की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया। इस पर पुलिस हरकत में आ गई, तथा संभावित युवक-युवती के परिजनों को सूचना दी। पुलिस अब तक युवक-युवती के परिजनों की ओर से सही जवाब न मिलने की बात करते हुए मान रही है कि अपहरण नहीं बल्कि युवक के परिजन ही दोनों को ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मंगलवार दोपहर तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यालय के निकट भवाली रोड पर कैंट के पास मोटर साइकिल पर आए युवक-युवती को कार सवार लोग जबरन अपने साथ उठा कर ले गए हैं। युवक-युवती जिस मोटरसाइकिल पर आए थे, वह मोटरसाइकिल मौके पर ही खड़ी है। इस पर तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए मोटरसाइकिल संख्या यूके18एफ-3424 व इसमें लटके एक हेलमेट को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि काशीपुर निवासी सज्जाद हुसैन के नाम पर पंजीकृत इस मोटरसाइकिल में बाजपुर निवासी जावेद पड़ोस की एक युवती को लेकर भवाली की ओर से आया था। दोनों भवाली रोड पर चुंगी के पास खड़े होकर बातें कर रहे थे, तभी भवाली की ओर से ही एक इनोवा कार में सवार होकर कुछ लोग आए और जावेद व उसके साथ आई युवती को जबरन अपने साथ बैठाकर ले गए। स्थानीय लोगों के पूछने पर उन्होंने बताया कि युवक उनकी बहन को अगवा करके अपने साथ लाया था। थना प्रभारी विजय थापा ने पूछने पर बताया कि युवक-युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। उन्होंने ठीक से जवाब तो नहीं दिया है, पर मामला घरेलू और युवक द्वारा पड़ोस की युवती को साथ लेकर आने का लग रहा है।

यह भी पढ़ें : काशीपुर के नकली पिस्तौल वाले ‘जय-वीरू’ पर भारी पड़ी ‘अंग्रेजों के जमाने’ की नहीं, नैनीताल की ‘मित्र पुलिस’, भेजा जेल

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जनवरी 2019। जिला-मंडल मुख्यालय के निकट देर शाम काशीपुर के युवकों ने नकली पिस्तौल से ‘जय-वीरू’ बनकर एक दुकानदार को अगवा करने का प्रयास किया। अलबत्ता इस बार पुलिस ‘अंग्रेजों के जमाने’ की नहीं, पीड़ितों की ‘मित्र पुलिस’ साबित हुई, और नकली पिस्तौल से अगवा करने वाले ‘जय-वीरूओं’ को जल्द ही दबोच लिया। पुलिस ने रविवार को तीनों का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया, जबकि चौथे की तलाश तेज कर दी है। 
हुआ यह कि रविवार शाम करीब छह बजे चार युवक नगर के समीप मंगोली-नलनी क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले नवीन अधिकारी की दुकान पर चाय पीने को रुके। चाय पीने और पैसे देने के बाद चारों चले गए। लेकिन करीब 20 मिनट बाद चारों फिर उसकी दुकान पर पहुँचे और अपना मोबाइल दुकान पर छूटा होने की बात कहने लगे। दुकान स्वामी के मना करने पर चारों ने उससे मारपीट कर दी, और तमंचा लहराकर जबरदस्ती कर चारों ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और अगवा कर कालाढूंगी की ओर फरार हो गए। गनीमत रही कि घटनास्थल पर मौजूद एक टैक्सी चालक ने मामले की सूचना नैनीताल पुलिस को दे दी। सूचना के बाद मंगोली चौकी प्रभारी भावना बिष्ट अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कालाढूंगी की ओर रवाना हुई, वही डीसीआर के माध्यम से कालाढूंगी पुलिस को सूचना दी गयी। अलर्ट हुई कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी तिराहे पर तीन युवकों को दुकान स्वामी और नकली पिस्तौल के साथ दबोच लिया। वही एक युवक फरार हो गया। चारों युवक काशीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बाद में पुलिस तीनों युवकों को मल्लीताल कोतवाली ले आयी, जहा उनसे पूछताछ की गई। चारों युवक काशीपुर के रहने वाले नवरूप सिंह, शौर्य मुदगल, नवीन सिरोही व हेमंत शर्मा बताए जा रहे हैं। बाद में पुलिस इनमें से पकड़े गए तीन युवकों-नवरूप, शौर्य व नवीन को मल्लीताल कोतवाली ले आयी, और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि फरार हुए हेमंत की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने किया युवती को तमंचे के साथ गिरफ्तार, डकैत के तमंचे के बल पर करती थी अवैध वसूली

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 29 दिसंबर 2019। शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुलिस ने मोनी नाम की एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पर आरोप है कि वह तमंचे के बल पर अवैध वसूली करती थी, और उसने तमंचा ट्रांजिट कैंप में बीती 30 नवंबर को सुरेंद्र यादव के घर में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अर्जुन उर्फ अज्जू उर्फ अजय से लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवती को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार ट्रांजिट कैंप के राजा कॉलोनी निवासी मोनी के खिलाफ कुछ दिनों से तमंचे के बल पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस उसकी तलाश में थी। शनिवार को सूचना मिली कि मोनी गोल मढ़इया से होते हुए मछली बाजार की ओर जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांजिट कैंप पुलिस महिला पुलिस कर्मियों के साथ मछली बाजार पहुंच गई, जहां पुलिस को देख मोनी भागने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने पत्रकारों को बताया कि मोनी के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : महर्षि कण्व की नगरी में चले धनुष-बांण, महिला की छाती में बिंधा एक तीर

नवीन समाचार, कोटद्वार, 22 दिसंबर 2019। महर्षि कण्व की नगरी के नाम से विख्यात उत्तराखंड का कोटद्वार, जहां निकट ही स्थित कण्वाश्रम में महर्षि विश्वामित्र व मेनका अप्सरा की पुत्री, उत्तराखंड की ही कन्या शकुंतला के गर्भ से राजा दुष्यंत के पुत्र भरत का जन्म हुआ और इन भरत के नाम से ही हमारे देश का नाम कालांतर में ‘भारत’ पड़ा, उसी नगर में एक अनूठी घटना प्रकाश मंे आई है। यहां एक महिला की छाती में लोहे युक्त बांण बिंधा हुआ है, जिसे उनके ही एक पड़ोसी ने धनुष से चलाया है।

यह अजीबोगरीब सा मामला कोटद्वार के सिगड्डी-भूदेवपुर गांव का है। बताया गया है कि यहां एक महिला रजनी देवी (33) पत्नी प्रताप सिंह और उसके पड़ोसी रामलाल के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी से गुस्साए पड़ोसी ने महिला पर लोहा लगा तीर चला दिया। तीर महिला की छाती में लग गया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक महिला का एक्सरे कराकर शरीर में घुसे तीर की मोटाई और लंबाई का अनुमान लगा रहे हैं। सर्जन डा. सतीश कुमार के अनुसार इसके बाद आपरेशन कर तीर निकाला जाएगा। वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला के परिजनों ने बताया कि आरोपी पड़ोसी के खेतों की चौकीदारी करता है। वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए उसने धनुष बांण तैयार किए हैं, जिसे वह आए दिन वन्यजीवों पर इस्तेमाल करता रहता है। आज गुस्से में उसने पड़ोसी महिला पर बांण चला दिया।

यह भी पढ़ें : जनपद में 6 दिन के भीतर फिर चली गोली

-बाल-बाल बचा व्यक्ति, आरोपित फरार, मामला खनन के क्षेत्र में बर्चस्व को लेकर बताया जा रहा
नवीन समाचार, रामनगर, 20 दिसंबर 2019। नैनीताल जनपद में इसी सप्ताह रविवार को हल्द्वानी में हुए गोलीकांड के बाद एक बार फिर दिनदहाड़े गोलीकांड हो गया है। जनपद के रामनगर में कोसी नदी के कालू सिद्ध गेट स्थित धर्म कांटे पर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान अंकुर शर्मा नामक व्यक्ति ने आदर्श नगर निवासी शमशेर हुसैन पुत्र शरीफ अहमद नाम के व्यक्ति पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि शमशेर झुक गया, जिससे गोली उसके बगल से निकल गई, और उसकी जान बच गई। लेकिन इसके बाद दुबारा शमशेर को कार से कुचलने का प्रयास किया गया। मामला खनन के क्षेत्र में अपना बर्चस्व स्थापित करने को लेकर बताया जा रहा है।
आदर्श कॉलोनी निवासी शमशेर के अनुसार वह उपखनिज लेकर आ रहा था। रास्ते में धर्म कांटे पर उनसे बाजपुर क्षेत्र के बताये जा रहे हथियार बंद लोग खाली-भरे हर तरह के वाहनों से 100 रुपये प्रति गाड़ी के हिसाब से रुपए मांग रहे थे। जब शमशेर ने अपने वाहन को खाली बताकर उन्हें 100 रुपये देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट और डराने के लिए अंकुर शर्मा ने फायर कर दिया। गोली उसके हाथ को छूती हुई निकली। इसके बाद उक्त लोगों ने वाहन संख्या यूके18सी-1129 से उन्हें कुचलने का प्रयास किया। इससे उनके एक पैर में फ्रैक्चर व दूसरे पैर में गंभीर चोट आई है। जब वह बेसुध होकर गिर पड़े तो वे लोग उसे मृत समझ कर भाग खड़े हुए। घायल शमशेर को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया, और यहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बताया गया है कि आरोपी एक गाड़ी किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी के पास तो दूसरी दूसरी गाड़ी केला मोड़ पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आस-पास के लोगों से गोली चलने की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूट लिया लाखों रुपये का माल

नवीन समाचार, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), 15 दिसंबर 2019। कोतवाली क्षेत्र शिमला पिस्तौर स्थित ऑटो कंपनी में शनिवार रात को सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपये का माल लूट लिया गया। बदमाश गार्ड की बाइक और मोाबइल भी ले गये। इस दौरान गार्डों ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया और कंपनी अधिकारियों समेत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट एसएसआई बीसी जोशी को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली। सुबह को मौके पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटायी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड शिमला पिस्तौर में सवितार ऑटो कंपनी हैं, जोकि आटो पाटर्स बनाने का काम करती है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को कंपनी परिसर में ही गार्ड प्रेम कुमार, फौजदार यादव सोये हुए थे। देर रात एक गार्ड बाथरूम गया। बताया जाता है कि इसी बीच दो लोग दीवार फांदकर परिसर में कूद गए। बदमाशों ने सबसे पहले बाथरूम गए गार्ड को कब्जे में लिया और फिर अंदर सोये हुए गार्ड को। दोनों सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद चाबी लेकर गेट खोलकर अपने वाहन को अंदर लाया गया। इसके बाद बदमाशों ने गोदाम का शटर तोड़ा। बदमाशों के अंदर घुसने के कुछ देर बाद एक वाहन भी आग गया। बदमाश उस वाहन में करीब 15 से 20 लाख रुपये के स्पेयर पार्ट्स भर कर ले गए। बदमाश जाते जाते गार्ड की बाइक व मोबाइल भी ले गये। किसी तरह दोनो गार्ड बंधनमुक्त होने पर कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। कंपनी के एसआर हेड दीपक को सूचना मिली। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। कंपनी में लूट की सूचना पर कोतवाल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रविवार की सुबहएसएसपी बरिंदरजीत सिंह, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने गाडों से मामले की जानकारी ली। गार्डो के मुताबिक बदमाशों के हाथों में तमंचे भी थे।

यह भी पढ़ें : अजब कहानी : मां ने पति से अपनी बच्ची को पाने के लिए करा दिया उसका अपहरण

नवीन समाचार, गूलरभोज (ऊधमसिंह नगर), 12 दिसंबर 2019। गूलरभोज के सेप्टाफार्म निवासी अर्जुन मंडल की एलकेजी में पढ़ने वाली पांच साल की बेटी मनीषा का कल बुधवार को स्कूल से लौटने के दौरान उसके सामने ही दो बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया था। अर्जुन ने अपहरण करने वाले बाइकर्स से अपनी बच्ची को छुड़ाने का प्रयास भी किया, किंतु तब तक अपहर्ता बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए काफी दूर निकल चुके थे।

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

बच्ची के अपहरण की तहरीर पर पुलिस ने देर रात पुलिस को मिले अहम सुराग पर आजाद नगर, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र राजेश के घर छापा मार कर बच्ची को बरामद कर लिया। लेकिन सुरजीत से पुलिस को पूछताछ में जो सच्चाई पता चली उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल बच्ची की मां सुप्रिया मंडल ने अपने पति अर्जुन मंडल को छोड़ कर एक साल पूर्व ट्रांजिट कैंप निवासी सुरजीत से विवाह कर लिया था। अपनी दो बेटियों में बड़ी तनीषा उसके पास थी। जबकि मनीषा पहले पति अर्जुन के पास रह रही थी। बेटी को पास लाने के लिए सुप्रिया काफी समय से जुगत लगा रही थी। इसी साजिश के तहत बुधवार को सुरजीत ने अपने परिचित नगल्टिया खत्ता निवासी कन्नू पुत्र पूरन को लेकर बच्ची को अगवा कर लिया। मामले में पुलिस ने सुरजीत और कन्नू के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : सभासद ने क्षेत्र में घूम रहे मुरादाबाद के दो संदिग्ध कबाड़ियों को पुलिस के हवाले किया

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 दिसंबर 2019। नगर पालिका के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने मंगलवार को अपने वार्ड में घूम रहे दो संदिग्धों को पुलिस के हवाले किया। इन लोगों के नाम मो. शरीफ पुत्र मो. अस्मिल निवासी मोहल्ला रहमतनगर कटहर जिला मुरादाबाद व यासीन पुत्र छोटे मिया निवासी नवाबपुर मुरादाबाद बताये गऐ हैं। दोनों कबाड़ का काम करते हैं, लेकिन चोरी जैसी गतिविधियों में भी लिप्त बताये गये हैं। एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि दोनों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

राज्य के सभी प्रमुख समाचार पोर्टलों में प्रकाशित आज-अभी तक के समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें इस लाइन को…

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ अधिवक्ता से डीएम आवास के पास हुआ लूटपाट का प्रयास…

-अधिवक्ता के अनुसार 15-16 की उम्र के दो नाबालिगों ने बीती शाम मुंह ढककर किया गया प्रयास, उठाए डीएम आवास के पास ऐसी घटना होने पर सवाल
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवंबर 2019। जिला-मंडल मुख्यालय में जिलाधिकारी के आवास के पास बृहस्पति शाम करीब साढ़े सात बजे एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दो लोगों के द्वारा लूटपाट का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। वरिष्ठ अधिवक्ता एमबी सिंह द्वारा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा गया है कि 14 नवंबर की शाम रोज की तरह अपने चैंबर गांधी आश्रम तल्लीताल से घरेलू सामान लेकर अपने घर जॉय विला तल्लीताल को जा रहे थे। जैसे ही वे करीब सा़ढ़े सात बजे कॉनिस्टन कोठी के पास पहुंचे, तभी अचानक 15-16 वर्ष की उम्र के, मुंह पर मफलर लपेटे दो लड़के उनसे लूटपाट करने लगे। इसी बीच केबिल वाले मुन्ना जोशी को आता देखकर दोनों भाग गए। श्री सिंह का कहना है कि डीएम आवास के पास ही ऐसी घटना का होना अत्यंत सोचनीय विषय है। उन्होंने एसएसपी से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश पारित करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था करने का निवेदन भी किया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो। इस विषय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं तल्लीताल थाना प्रभारी से उनके मोबाइल नंबर पर कई बार बात करने का प्रयास किया गया किंतु फोन नहीं उठा।

यह भी पढ़ें : दबंग नाबालिगों ने युवती का पुलिस चौकी के पास अपहरण का प्रयास किया, पुलिस कह रही बच्चे थे… छोड़ दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नवीन समाचार, काशीपुर, 12 नवंबर 2019। काशीपुर की बासफोड़ान पुलिस चौकी के पास बाइक सवार नाबालिगों ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसे अगवा करने का प्रयास किया। पीड़िता के अनुसार मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में नाबालिग-बच्चे बताकर छोड़ दिया। इससे आहत पीड़िता ने आरोपितों पर कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने तक की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 6 सालों से शहर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रविवार शाम ब्यूटी पार्लर में काम के बाद अपने घर लौट रही थी कि मंझरा रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने महाराणा प्रताप चौक से उस पर अश्लील कमेंट करते हुए उसका पीछा करना शुरू किया। जब वह बांसफोड़ान पुलिस चौकी के पास पहुंची तो उन्होंने उसे बाइक पर जबरन बैठाने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह से वह खुद को उनके चंगुल से बचा पाई। पीड़िता ने मामले की सूचना बासफोड़ान पुलिस चौकी में दी। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपितों को पकड़ कर बाद में छोड़ दिया। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है।

यह भी पढ़ें : 20 लाख की सुपारी देकर पति द्वारा कराई गई पत्नी की वाहन से कुचल कर हत्या, वाहन चालक को 5 माह बाद भी रहना पड़ेगा जेल में

-मुकदमे की सुनवाई से पहले इस वर्ष 7 मई को सड़क किनारे पैदल चल रही महिला की वाहन से टक्कर मारकर की गई थी हत्या
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अक्टूबर 2019। इस वर्ष 7 मई को जनपद के हल्दूचौड़ कस्बे के पास शिवपुर कॉलोनी में रहने वाली कुलजीत कौर नाम की महिला की घर से चंद दूरी पर सड़क किनारे फुटपाथ पर बिना नंबर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी थी। इस मामले में मृतका की बहन सुरजीत कौर निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ ने लालकुआं पुलिस में अपने जीजा के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार खुल्बे की अदालत ने महिला की वाहन से टक्कर मारकर हत्या करने के आरोपित वाहन चालक छिंदर सिंह उर्फ छिंदा पुत्र सुरजन सिंह निवासी सरकड़ी जिला ऊधमसिंह नगर की जमानत अर्जी खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में जिला अदालत पहले ही महिला के आरोपित पति हरचरन सिंह उर्फ छोटू पुत्र भूपेंद्र सिंह चावला निवासी शिवालिक पुरम हल्दूचौड़ मूल निवासी चंदन नगर मुरादाबाद, सुपारी लेने वाले लक्ष्मण सिंह भाटिया पुत्र प्रेम सिंह निवासी आदर्श नगर कॉलोनी कंजाबाग खटीमा व घटना में प्रयुक्त वाहन के स्वामी नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू निवासी ग्राम नगला नानकमत्ता की जमानत अर्जी को खारिज कर चुकी है।
मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा ने न्यायालय को बताया कि 7 मई को जनपद के हल्दूचौड़ कस्बे के पास शिवपुर कॉलोनी में रहने वाली कुलजीत कौर नाम की महिला की सड़क किनारे फुटपाथ पर वाहन की टक्कर से मौत हो गयी थी। इस मामले में मृतका की बहन सुरजीत कौर निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ ने लालकुआं पुलिस में अपने जीजा के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि मृतका व उसके पति के बीच अनबन थी। मृतका अपने बेटे के साथ अलग रह रही थी, तथा दोनों के बीच हल्द्वानी न्यायालय में भरण-पोषण, तलाक एवं दहेज प्रताणना का मुकदमा चल रहा था। 8 मई को मुकदमे की तारीख से पहले ही सड़क किनारे चल रही उसकी बहन की उसके पति ने 20 लाख रुपए सुपारी देकर वाहन से टक्कर मारकर हत्या करवा दी थी। वाहन चालक को इसमें से 10 हजार रुपए मिले थे।

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में आढ़े आने पर पति को कार में जिंदा जलाने वाली पत्नी को 4.5 माह बाद भी नहीं मिली जमानत

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अक्टूबर 2019। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार खुल्बे की अदालत ने भीमताल-रानीबाग रोड पर कार में जिंदा जला दिये गये व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल में बंद उसकी पत्नी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक अवतार सिंह की पत्नी नीलम पर आरोप है कि उसने अवैध संबंधों में आढ़े आने के कारण 16 मई 2019 को अपने प्रेमी मनीष से अपने पति अवतार सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी सामिया लेक सिटी रुद्रपुर को बेहोश कर उसकी कार में जलाकर हत्या कर दी थी। पहले खुद ही अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने वाली नीलम को 22 मई को सर्विलांस आदि की मदद से गिरफ्तार किया गया था। इधर जिला न्यायालय में उसने करीब साढ़े चार माह बाद जमानत अर्जी लगाई थी। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा ने मृतक की पुत्री सहित कई गवाह पेश कर आरोपित नीलम के खिलाफ मजबूत साक्ष्य बताते हुए जमानत अर्जी का विरोध किया। इस पर अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।

यह भी पढ़ें : हद है ! हल्द्वानी के एक हॉस्पिटल के फर्जी नाम पर चल रहा नर्सिंग कॉलेज

-कॉलेज के निदेशक ने प्रबंधक दंपत्ति पर आरोप लगाते हुए जिले के एसएसपी से की है शिकायत
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 सितंबर 2019। जनपद के ज्योलीकोट स्थित नैन्सी कान्वेंट के निदेशक निशिथ श्रीवास्तव ने कॉलेज के प्रबंधक आईपी सिंह व उनकी पत्नी मंजू सिंह पर फर्जी दस्तावेज बनाकर शडयंत्र के साथ नैन्सी कान्वेंट एजुकेशनल सोसायटी के सदस्यों का नाम बदलकर हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के स्वामी का नाम फर्जी तौर पर सोसायटी का सदस्य दिखाकर उनके अस्पताल को संस्था का दिखाकर नर्सिंज कॉलेज की मान्यता भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ कर प्राप्त करने का बड़ा आरोप लगाया है। इसके अलावा उनका कहना है कि संस्था के पंजीकरण का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है। इससे कॉलेज में पढ़ रही सैकड़ों छात्राओं का भविष्य अधर में है। Image result for naincy convent jeolikote
निदेशक का यह भी कहना है कि प्रबंधक सिंह ने सोसायटी के तीन सदस्यों को गलत तरीके से उनके पते बदलकर सोसायटी से निकाला, ताकि उनके पतों पर भेजे पत्र न पहुंचें और बाद में उन्हें सोसायटी से निकाल दिया। साथ ही कई छात्राओं के आर्थिक शोषण का भी आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि निशीथ को प्रबंधक अपने संस्थान से निलंबित व निष्कासित कर चुके हैं। हालांकि बाद में न्यायालय ने दिसंबर 2018 में उनके निलंबन-निष्कासन के आदेश को अवैध ठहराकर उन्हें कार्य पर बहाल कर दिया था। इसके बाद ही प्रबंधक उन्हें वेतन नहीं दे रहे हैं। इस पर अलग से न्यायालय की अवमानना का एक वाद भी चल रहा है। इधर बीती रात्रि भी निदेशक को कॉलेज में नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद ज्योलीकोट चौकी पुलिस को सूचित करने पर पुलिस कर्मी भी आये। बाद में उन्हें रात अपनी कार में बितानी पड़ी। निदेशक ने यह भी कहा है कि इन आरोपों को लगाने के बाद उन्हें प्रबंधक से जान का खतरा भी है, लिहाजा एसएसपी से मामले में कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें : एनआई एक्ट में व्यवसायी गिरफ्तार

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 सितंबर 2019। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मल्लीताल बड़ा बाजार दुकान नंबर 63 के स्वामी नरेंद्र सिंह करायत को पुलिस ने एनआई एक्ट यानी चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत से जारी गैर जमानती वारंट पर की गई। इसके बाद व्यवसायी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत भी मिल गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपित ने इसी वर्ष सौरभ बिष्ट नाम के व्यवसायी को 1.3 लाख रुपए के लेनदेन एवं चेक बाउंस होने से संबंधित है। व्यवसायी को गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली मल्लीताल के उप निरीक्षक हरीश सिंह व मनोज जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : दर्जी ने सेब मांगने पर कर दिया युवक पर हमला

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 सितंबर 2019। नगर में स्टाफ हाउस मल्लीताल निवासी एक युवक पर दर्जी ने चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि चाकू छोटा था, इससे युवक को अधिक चोट नहीं आई। पीड़ित ने रविवार को कोतवाली आकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने हमलावर को थाने बुलाया। पता चला कि हमला बहुत छोटे से चाकू से किया गया। हमलावर ने पीड़ित को उपचार का खर्च-हरजाना देने और भविष्य में ऐसी किसी घटना से तौबा की, इस पर पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी, और मामला निपट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल बाजार में जूते की दुकान में काम करने वाले स्टाफ हाउस निवासी युवक ने पास सेब काटकर खा रहे दर्जी से सेब खाने को मांगा। इस पर दर्जी उत्तेजित हो गया और उसने चाकू से युवक पर हमला बोल दिया। घायल का बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। नगर कोतवाल अशोक कुंमार सिंह ने बताया कि चाकू बहुत छोटा था। मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में कार्यरत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व उसके भाई पर ‘पिस्टल तानने’ के बाद मुकदमा दर्ज…

-आरोपित फरार, जान से मारने की धमकी के साथ ही जाति सूचक शब्दो के प्रयोग सहित अन्य मामलों में लगाए गये हैं आरोपित
-पूर्व में एक दिवंगत स्मैक तस्कर की शादी में भी गोलीकांड को अंजाम दे चुका है आरोपितनवीन समाचार, नैनीताल, 10 सितंबर 2019।
मुख्यालय में मंगलवार देर रात्रि हुई ‘पिस्टल तानने’ की घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुंदर मेहरा व उनके भाई देवेंद्र मेहरा के खिलाफ जान से मारने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित अन्य आरोपो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस सरगर्मी से आरोपितों की तलाश में जुट गयी है, वहीं आरोपितों के नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के भाई ने लोगों पर तानी पिस्टल, पुलिस को चकमा दे भागा…

मामले में नगर के मेट्रोपोल कंपाउंड मल्लीताल निवासी पंकज जाटव पुत्र किशन लाल जाटव में बुधवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार तहरीर में कहा गया है कि पंकज बीमार था और रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अपने भतीजे को लेकर मोहन-को चौराहे पर घूम रहा था। तभी चीना बाबा मंदिर की ओर से स्कॉर्पियो कार संख्या यूके06एए-3335 बहुत तेजी से आयी, इसकी चपेट में आने से उसने अपने भतीजे को बमुश्किल बचाया। गाड़ी में हाईकोर्ट में कार्यरत सुंदर मेहरा बैठा था और उसका भाई देवेंद्र मेहरा चला रहा था। तेज गाड़ी चलाने को कहे जाने पर उसने पंकज के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए वापस आने की बात कह कर चला गया। थोड़ी देर में जब पंकज अपने भतीजे को घर छोड़ कर यहीं आया तो करीब 10 बजे देवेंद्र गलत-उल्टी दिशा से वापस आया। तब तक वहां पुलिस दरोगा सत्येंद्र गंगोला व एक अन्य सिपाही भी आ गये थे। उसने गाड़ी से उतरकर अपनी पिस्टल लोड कर पंकज की ओर जान से मारने की नीयत से तान दी। इस पर पुलिस दरोगा ने उसे पकड़ने का प्रयाय किया, तो वह कार में मौजूद अपने भाई सुंदर मेहरा के साथ वाहन को मौके पर ही छोड़कर अंडा मार्केट की ओर भाग गया। बाद में पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया, किंतु नयना देवी मंदिर तक भागने के बाद वह पुलिस कर्मियों की आंखों से ओझल हो गया। मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 504 व 506 तथा 3(1)एक्स अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। इधर क्षेत्र के पवन जाटव, नितिन जाटव, अनीस कुमार, राहुल कांडपाल, सरफराज अहमद, शंभू जाटव, निकुल जाटव, हिमांशु आर्या, योगेश डंगवाल, भाष्कर भट्ट, गौरव, अमित व गोविंद आदि ने अपराह्न में पुलिस कोतवाली पहुंचकर हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें : फॉलो अप हाईप्रोफाइल मामला: पूर्व आईजी पुत्र द्वारा लगाये आरोपों पर बिल्डर जोशी को हाईकोर्ट से मिली राहत

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अगस्त 2019। यूपी के सेवानिवृत्त आईजी राकेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र निखिल रंजन श्रीवास्तव की तहरीर पर गत दिवस मल्लीताल कोतवाली में नगर के बिल्डर प्रकाश जोशी पर 20 लाख रुपए की अमानत में खयानत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने यह कहते हुए जोशी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है कि मामला आपराधिक नहीं बल्कि केवल आपसी लेन-देन का विवाद लग रहा है। मामले में बुधवार को पीठ के समक्ष बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता पंकज चौहान ने पैरवी की।
उल्लेखनीय है कि गत 2 अगस्त को यूपी के पूर्व आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक, नगर के नील कॉटेज, वियना लॉज एल्पाइन क्लब अयारपाटा निवासी पूर्व आईजी राकेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र निखिल रंजन श्रीवास्तव की तहरीर पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने 20 लाख रुपए की अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर के अनुसार उन्होंने वर्ष 2015 में नगर के प्लेन व्यू व मूलतः लखनपुर रामनगर निवासी प्रकाश जोशी पुत्र प्रयाग दत्त जोशी को रानीखेत में कॉटेज निर्माण के लिए 20 लाख रुपए दिये थे, जिन्हें जल्द लौटाने की बात हुई थी, किंतु केवल 5 लाख रुपए ही लौटाए। इस पर पुलिस ने मामले में जोशी के खिलाफ अमानत में खयानत के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

वहीं प्रकाश जोशी के अनुसार पूर्व आईजी श्रीवास्तव से उनके 10 वर्ष पुराने संबंध अच्छे संबंध रहे हैं। इधर 2015 में श्री श्रीवास्तव ने जोशी ने रानीखेत में एक कॉटेज बनाकर देने के लिए 50 लाख रुपए में सौदा किया, और इसकी एवज में 10-10 लाख रुपए के दो चेक दिये और शेष धनराषि धीरे-धीरे देने की बात की। लेकिन नवंबर 2016 में नोट बंदी हो जाने के बाद कहा कि अब वह कॉटेज लेने के इच्छुक नहीं हैं, बल्कि इसकी जगह केवल प्लॉट ही दे दें। प्लॉट की कीमत 15 लाख रुपए तय हुई। जोशी का दावा है कि श्री श्रीवास्तव को शेष बचे 5 लाख रुपए उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से लौटा भी दिये, और प्लॉट की रजिस्ट्री कराने को कहा, किंतु श्री श्रीवास्तव का कहना था कि वह इस प्लॉट को बेच देंगे। लिहाजा सीधे ही इसे खरीदने वाले के नाम पर रजिस्ट्री करा देंगे। यह भी कहा कि जोशी ही इसे किसी को बेच दें। किंतु प्लॉट अब तक बिक नहीं पाया। जोशी का दावा है कि इसके बाद उनसे उन्हें दी गयी 15 लाख की जगह दोगुनी धनराशि मांगी जाने लगी, जो कि वे देने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि इसमें उनका कोई दोष नहीं है। इस प्रकार विवाद 50 लाख का नहीं, बल्कि 15 लाख की धनराशि को ही अथवा इसकी दोगुनी धनराशि वापस लौटाने का है। जोशी 15 लाख तो लौटाने को तैयार हैं, परंतु दोगुनी धनराशि नहीं। इस मामले में श्री श्रीवास्तव से भी बात करने की कोशिश की गई, परंतु उनका फोन मिल नहीं पाया। उनका पक्ष आने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

शिकायत कर्ता अमेरिका में !

नैनीताल। आरोपित प्रकाश जोशी का कहना है कि वास्तव में पुलिस में शिकायतकर्ता निखिल रंजन श्रीवास्तव से उनकी कभी मुलाकात भी नहीं हुई है, और सभी बातें उनके पिता पूर्व आईजी राकेश कुमार श्रीवास्तव से हुई हैं। उन्हें बताया गया है कि शिकायतकर्ता अमेरिका में कार्यरत हैं। ऐसे में वह स्वयं शिकायत करने कैसे आ सकते हैं। ऐसे में पूर्व आईजी द्वारा अपने पुत्र के नाम से पुत्र के हस्ताक्षर खुद करने के भी आरोप लगाये जा रहे हैं। मामले में दोनों पक्षों के अपने तर्क हैं, बहरहाल, जांच में पूरी स्थिति साफ होगी।

यह भी पढ़ें : पूर्व आईजी के पुत्र से 20 लाख की अमानत में खयानत का मुकदमा

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2019। एक पूर्व आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक के पुत्र की तहरीर पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने 20 लाख रुपए की अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। नगर के नील कॉटेज, वियना लॉज एल्पाइन क्लब अयारपाटा निवासी पूर्व आईजी राकेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र निखिल रंजन श्रीवास्तव की ओर से लिखाई गयी तहरीर के अनुसार उन्होंने वर्ष 2015 में नगर के प्लेन व्यू व मूलतः लखनपुर रामनगर निवासी प्रकाश जोशी पुत्र प्रयाग दत्त जोशी को रानीखेत में कॉटेज निर्माण के लिए 20 लाख रुपए दिये थे, जिन्हें जल्द लौटाने की बात हुई थी, किंतु केवल 5 लाख रुपए ही लौटाए। पुलिस ने मामले में जोशी के खिलाफ अमानत में खयानत के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग