‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

स्ट्रीट लाइटें बंद होने पर सभासद ने दी हाईकोर्ट जाने की धमकी

0

virodh Protestडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मार्च 2022। नगर पालिका के अंतर्गत स्ट्रीट लाइटें पिछले कई दिनों से नहीं जल रही हैं। बताया गया है कि विद्युत विभाग ने नगर पालिका पर स्ट्रीट लाइटों के करीब सवा तीन करोड़ के विद्युत बिल का भुगतान न करने के कारण संयोजन काट दिया है।

IMG 20190628 010651इधर नगर पालिका के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को मंगलवार को पत्र लिखकर कहा है कि उनका क्षेत्र 90 फीसद दुर्गम है। यदि तीन दिन के भीतर लाइटें नहीं जलती हैं तो वह उच्च न्यायालय की शरण लेंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : केएमवीएन-जीएमवीएन महासंघ ने पकड़ी आंदोलन की राह

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2021। कोरोना काल में केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम और जीएमवीएन यानी गढ़वाल मंडल विकास निगम को हुए आर्थिक नुकसान के चलते दोनों निगमों को 50-50 करोड़ देने, दोनों निगमों का एकीकरण कर पर्यटन परिषद में समायोजित करने, संविदा कर्मचारियों का नियमित कर्मियों की भांति सामूहिक बीमा, पदोन्नति, एफएलटू, खनन निगम को देने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बृहस्पतिवार से आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।

महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिथौरागढ़ व पौड़ी जिले से आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है। महासंघ पदाधिकारियों की रायशुमारी से दोनों मंडलों में कार्यक्रम तय किए गए हैं। 28 अगस्त को चम्पावत व रुद्रप्रयाग, 31 अगस्त को अल्मोड़ा व टिहरी, 2 सितंबर को नैनीताल व चमोली, 4 सितंबर को बागेश्वर व उत्तरकाशी, 6 सितंबर को ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार तथा 7 सितंबर को देहरादून में 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मांगों का निस्तारण न होने पर 10 सितंबर को सभी जिलों में दिन में 1 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार रहेगा। इसके बाद भी यदि सरकार व शासन नहीं जागा तो 12 सितंबर से निगम मुख्यालय नैनीताल व देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। कर्मचारी व निगम हित में निर्णय न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : विद्यालय में पार्किंग निर्माण के समर्थन में उतरे तल्लीताल के व्यापारी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जुलाई 2021। तल्लीताल में जूनियर हाईस्कूल परिसर में प्रस्तावित पार्किंग को लेकर शिक्षकों व आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी इस पार्किंग के समर्थन में उतर आए हैं। बृहस्पतिवार को स्थानीय व्यवसायियों ने तल्लीताल गांधी मूर्ति के नीचे व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह के नेतृत्व में पार्किंग के समर्थन में प्रदर्शन किया।

इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि तल्लीताल क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था न होने से यहां सैलानी नहीं रुकते हैं। इस कारण नगर में सैलानियों की भीड़ उमड़ने के बावजूद तल्लीताल बाजार क्षेत्र में सैलानियों का सन्नाटा रहता है। इससे यहां के व्यापारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। प्रशासन ने बंद पड़े विद्यालय में पार्किंग बनाने की जो पहल की है, व्यापारी उसके साथ हैं। उन्होंने इसके अलावा भी तल्लीताल क्षेत्र में और भी पार्किंग विकसित करने के लिए अन्य पार्किंग स्थल में बनाये जाने की जरूरत है, लिहाजा उन्होंने क्षेत्र में नए पार्किंग स्थल चिन्हित कर उनका निर्माण करने की मांग भी रखी। प्रदर्शन में व्यापार मंडल के सचिव अमनदीप सिंह ‘सनी’, ममता जोशी, हेमंत रुबाली, नासिर खान, राजेंद्र मनराल, फैसल कुरैशी, मयंक साह, मोहित साह, नासिर खान, सभासद प्रेमा अधिकारी, गुड्डू खान, अमित साह सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पत्नी से पुलिस कर्मियों द्वारा की गई कथित अभद्रता के खिलाफ इंसाफ की मांग पर आमरण अनशन पर बैठा युवक

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मार्च 2021। जनपद के कोटाबाग में एक युवक के आमरण अनशन पर बैठने की सूचना है। वीरेंद्र सिंह मयाल उर्फ बिरजू मयाल की ओर से इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार युवक का कहना है कि पिछले वर्ष कोटाबाग चौकी के एक आरक्षी बिना वर्दी के उससे मारपीट की और उसके बचाव में आई उसकी पत्नी सरिता से हाथ लगाकर अभद्रता की। इसकी शिकायत करने पर कोटाबाग के चौकी प्रभारी ने भी उसके साथ अभद्रता की। उसके साथ पुलिस चौकी में भी मारपीट की गई। वहीं बिना उसकी मेडिकल जांच के उसकी दिगागी हालत खराब बताई गई।

वीडियो में उसने जनपद की एसएसपी द्वारा पूछताछ के लिए दो बार बुलाये जाने के बावजूद उसकी गुहार न सुनने का आरोप लगाया है, तथा क्षेत्रीय विधायक काबीना मंत्री बंशीधर भगत से लेकर कालाढुंगी विधानसभा के प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। युवक का कहना है कि वह अपने घर की छत पर बैठा है और सीढ़ी भी ऊपर उठा ली है, ताकि कोई उस तक न पहुंच पाए। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शिक्षकों को गालियां देने वाले आरोपित पीटीए अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज, शिक्षक अटैच, 2 दिन से पढाई चौपट..

भद्रकोट के सभी शिक्षक बीईओ कार्यालय में अटैच, सीईओ ने जारी किए आदेश, शिक्षक संगठन में उबाल

दान सिंह लोधियाल @ नवीन समाचार, धानाचूली, 2 अप्रैल 2019। नैनीताल जनपद के ओखलकांडा विकासखंड के दूरस्थ विद्यालय भद्रकोट के शिक्षकों ने पीटीए यानी अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष पर जान से मारने और गाली गलौच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में शिक्षक संघ के बढ़ते दबाव के कारण सीईओ नैनीताल ने मामला ठंडा होने तक विद्यालय के सभी शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा के कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दे दिए है। वही प्रभारी प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षको द्वारा आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। शिक्षक और अभिभावकों की इस लड़ाई में विद्यालय के 31 बच्चों की पढ़ाई दूसरे दिन भी ठप रही और इसके आगे भी मामला ठंडा पड़ने तक ठप ही रहने की संभावना है। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल व प्राथमिक शिक्षक संघ धारी ने पीटीए अध्यक्ष द्वारा की गई घृणित कृत्य की कड़ी भर्त्सना करते कार्यवाही की मांग की है।

उल्लेखनीय है राउमावि भद्रकोट ओखलकांडा के पीटीए अध्यक्ष मोहन परगाई पर 29 मार्च को शिक्षको के साथ गालीगलौच व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इसका ऑडियो व वीडियो भी वायरल हुआ है। इस पर विद्यालय के सभी शिक्षको ने अपनी सुरक्षा की बात कह तहरीर दी है। जिस पर भद्रकोट के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला ने कार्यवाही करते हुए शांति भंग की धारा में पीटीए अध्यक्ष का चालान काट दिया था। वही दबाव बढ़ने पर प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज पांडेय द्वारा मोहन परगाई के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। आगे कोर्ट से आदेश लेकर गिरफ्तारी भी की जा सकती है। देवतल्ला ने बताया कल बुधवार से स्कूल खोला जाएगा। उधर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. गोकुल सिंह मर्तोलिया ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। वही धारी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने इस घृणित कृत्य की कड़ी भर्त्सना करते हुए कार्यवाही की मांग की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया हालात सामान्य होने तक सभी शिक्षको को बीईओ कार्यालय ओखलकांडा में उपस्थित रहने को कहा गया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : यहां शिक्षक को सस्पेंड करने से भड़के बच्चों ने खुद को कक्षा में किया बंद, पढ़ें पूरा मामला…

नवीन समाचार, रामनगर, 9 दिसंबर। पीरुमदारा के सेंट जोजफ स्कूल में एक शिक्षक को निलंबित करने से भड़के बच्चों ने खुद को क्लास में बंद कर जमकर हंगामा किया।बमुश्किल दरवाजा खुलवाने के बाद भी छात्र नहीं माने और उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट को तोड़ने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पीरुमदारा पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

काशीपुर वैशाली कॉलोनी निवासी मनप्रीत सिंह पीरुमदारा के सेंट जोजफ स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। शुक्रवार को स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर थेरेसा ने यूनियनबाजी करने, स्कूल में शिक्षक का बर्थडे मनाने जैसी बातों से नाराज होकर मनप्रीत सिंह को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया। शनिवार सुबह जब मनप्रीत स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल से चले जाने को कहा। इसकी भनक लगते ही कुछ स्कूली बच्चों ने अपने आप को क्लास में बंद कर लिया। किसी तरह से बच्चों को क्लास से बाहर निकाला गया लेकिन बच्चे शिक्षक  का निलंबन रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्य गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया।  सूचना पर पीरुमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन जोशी, महिला दरोगा सीमा आर्या मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस और संभ्रांत नागरिकों के हस्तक्षेप के बाद निर्णय लिया गया कि सोमवार को स्कूल के शिक्षक और कमेटी के लोग मिलकर बच्चों की बात को सुनेंगे और मामले को निपटाने का प्रयास करेंगे। जुलाई में भी स्कूल के एक शिक्षक और अभिभावक का विवाद हुआ था। इस मामले में स्कूल के सभी शिक्षकों ने मिलकर साथ दिया। उसी दिन से स्कूल की प्रिंसिपल उनसे नाराज थीं और उसके चलते उनको सस्पेंड कर दिया गया।

– मनप्रीत, निलंबित शिक्षकशिक्षक मनप्रीत स्कूल में यूनियनबाजी कर रहे थे और स्कूल में बिना अनुमति के अपना बर्थ डे सेलीब्रेट कर रहे थे। इससे अन्य शिक्षकों में गलत भावनाएं पैदा हो रहीं थीं, इसके लिए उनको कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे, इसलिए उनको 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है।
– सिस्टर थेरेसा, प्रिंसिपल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर दिया घरेलू गैस सिलेंडरों का ‘अंतिम सस्कार’, जानें क्यों और कहाँ ?

हल्द्वानी, 4 अक्टूबर 2018। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को अनूठे तरह से विरोध प्रदर्शन किया। काग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता आंदोलन स्थल बुद्ध पार्क पहुंचे, और अनोखे अंदाज में रसोई गैस सिलेंडरों को माला पहनाकर उनके सामने अगरबत्ती व दिया जलाकर उन्हें मृतकों की तरह श्रद्धांजलि दी, साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा, और लकड़ी वाले पुराने चूल्हे का भी उपयोग किया, और इस तरह संदेश दिया कि मानो घरेलू गैस सिलेंडर (सब्सिडी सहित) 900 रुपये का होने से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में भाजपा की तानाशाह सरकार को जनता आगामी दिवंगत हो गये हों।
इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा मोदी सरकार अच्छे दिनों की बात करती है, जबकि अच्छे दिन भाजपा की सरकार के आने के साथ ही खत्म हो गये थे। मोदी राज में जनता बुरे दिनों से जूझ रही है। 350 रुपये वाला सिलेंडर (सब्सिडी सहित) 900 रुपये का होने से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में भाजपा की तानाशाह सरकार को जनता आगामी चुनावों में सबक सिखाने को बेसब्री इन्तजार कर रही है। पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट व हृदयेश कुमार, सचिन राठौर, सलीम सिद्दीकी आदि ने भी विचार रखे। प्रदर्शन में सतीश पाल, जमील कुरैशी, ममता गौड़, देवकी देवी, तलत एहतेशाम, रईस मसूदी, हिमांशु गाँधी, योगेश कबडवाल, मो. असलम, चम्पा सक्सेना, विनोद कांडपाल, रवि सागर, प्रेमा देवी, संजय आर्या, जीत सिंह, मो. इमरान, हरीश आर्या, नजीम अंसारी, नीलम वर्मा, उमा बिष्ट, शांति देवी, नत्थो देवी, मंजू देवी, राहुल राठौर, गोपाल सिंह, आशा देवी, अंजलि आर्या, गुडूडी कश्यप, नवीन आर्या, जगदीश राम आर्या व अतुल कुमार आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस बारे में नीचे कमेंट कर यह भी बताएं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को आप कितना सही या गलत या औचित्यपूर्ण मानते हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में हुआ केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ऐलान-ए-जंग, 15 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर दिल्ली में गरजेंगे देश भर के राज्य कर्मचारी

IMG 20180922 191445 IMG 20180922 191602नैनीताल, 22 सितंबर 2018। पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतनमान के भत्तों का भुगतान व आउट सोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग पर अखिल भारतीय स्टेट गवर्नमेंट फेडरेशन आगामी 15 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर दिल्ली में विशाल रैली का आयोजन करेगा। शनिवार को महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों की कई लंबित समस्याओं के संबंध में मुख्यालय स्थित श्री राम सेवक सभा भवन मल्लीताल में हुई फेडरेशन की पूर्व निर्धारित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने सरकार से मांग की कि बैंकों से ऋण लेने वो बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करें। उनसे 50 फीसद धनराशि भी वसूल हो जाये तो देश की जनता को निःशुल्क शिक्षा व चिकित्सा सुविधाएं दी जा सकती हैं। विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग भी की गयी। वरिष्ठ कर्मचारी नेता प्रेम सिंह ने वर्ष 1966 से लेकर अब तक के कर्मचारी संगठनों का इतिहास रखा। फेडरेशन के ज्योति प्रकाश पांडेय व डा. बृजलाल तिवारी व एसपी सिंह आदि ने संगठन की एकता पर जोर देते हुए मांगों को दोहराया। बैठक में फेडरेशन के उपाध्यक्ष एसपी सिंह, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संरक्षक गिरीश चंद्र उप्रेती और उत्तराखंड फैडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला मंत्री भगोत सिंह जंतवाल, लोनिवि कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक डा. बृज लाल तिवारी व सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री ज्योति प्रकाश पांडे, बरेली जोन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार भसीन, महामंत्री अजय गुप्ता, बरेली जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, जिला मंत्री विकास सक्सेना, ज्योति प्रकाश पांडे, भसर प्रेम सिंह बिष्ट, बीडी नौलिया, चंद्रमणि भट्ट, श्याम सिंह रावत, पुष्कर सिंह, प्रवीण साह, रमेश लाल, ललित पांडे, मंजूर हुसैन सहित अल्मोड़ा, बागेश्वर, यूएसनगर आदि से आये कर्मचारी नेता शामिल हुए। कई विभागीय कर्मचारियों को इस बैठक में न आने देने पर संबंधित विभागों की निंदा भी की गयी।

शायद इतिहास में पहली बार यहाँ ‘शोक सभा’ को लेकर हुई हड़ताल

-बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर ‘आहत’ हो लौटे कार्य पर

Kuv
हड़ताल के दौरान नारेबाजी करते कुविवि कर्मचारी।

-विवि प्रशासन पर पहली बार ‘एस्मा’ लगाने और उच्च न्यायालय में सुनियोजित तरीके से जनहित याचिका दायर करवाने का लगाया आरोप
नैनीताल। देश-दुनिया में हड़तालें अनेकानेक कारणों से होती रहती है, किन्तु संभवतया इतिहास में पहली बार ‘शोक सभा’ को लेकर कर्मचारियों ने कहीं हड़ताल की है। कुमाऊं विवि के डीएसबी व भीमताल तथा अल्मोड़ा परिसरों के कर्मचारी शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले विवि प्रशासनिक भवन, शुक्रवार को गत दिवस ‘शोक सभा’ को लेकर विवि प्रशासन से हुए विवाद के बाद छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए। लेकिन दिन में ही इस मामले में उच्च न्यायालय में दायर हुई एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय की ओर से कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने और विवि प्रशासन से कर्मचारियों की मांगों पर 16 तक कार्रवाई करने के आदेश देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 16 तक घोषित की गयी। इसके बाद कर्मचारी हड़ताल से वापस आ गए, अलबत्ता उन्होंने विवि प्रशासन पर विवि के इतिहास में पहली बार कर्मचारी आंदोलन के विरुद्ध ‘नो वर्क-नो पे’ व एस्मा लगाने तथा ‘सुनियोजित तरीके से उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करवाने’ के आरोप लगाते हुए स्वयं को बेहद ‘आहत’ बताया।
बताया गया है कि विवि में कर्मचारियों व उनके परिजनों की मृत्यु पर आयोजित होने वाली शोक सभा को लेकर बीते कुछ समय से विवाद की स्थिति बन गयी थी। विवि प्रशासन का आरोप था कि किसी कर्मचारी के रिश्तेदारों व माता-पिता की मृत्यु होने पर भी सुबह 11 बजे ही शोक सभा आयोजित करते थे, और इसके बाद अवकाश हो जाता था। इससे विवि के काम-काज प्रभावित हो जाते थे। संघ के अध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कुलपति से इस विषय पर उनकी वार्ता हुई थी, और कर्मचारी भी रिश्तेदारों व परिजनों की मृत्यु होने पर शोक सभा कर छुट्टी न करने को राजी हो गए थे। अलबत्ता किसी कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु होने पर कुलपति ने सुबह 11 बजे ही शोक सभा करने की बात कही थी, जबकि कुलपति ने 11 की बजाय शाम चार बजे शोक सभा आयोजित करने को कहा। गत दिवस यह विवाद तब और अधिक बढ़ा जब इस भावनात्मक विषय को विवि की कार्य समिति की बैठक में रखकर कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु पर शाम साढ़े तीन बजे शोक सभा कराने का नियम पारित कर दिया गया। इससे कर्मचारी आक्रोशित हो गये। इधर शुक्रवार को कर्मचारी इसके साथ ही अपनी पूर्व से चली आ रही अन्य 5 मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए, अलबत्ता जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय के फैसले के बाद उन्हें हड़ताल स्थगित करनी पड़ गयी। हड़ताल के दौरान प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीपक बिष्ट के साथ ही लोकेश शर्मा, पार्वती आर्या, नवल किशोर, हर सिंह ढैला, संजीत राम, जितेंद्र प्रसाद, नवीन जोशी, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर भट्ट आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Kuv VC Pr. DK Nauriyal
कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डी.के. नौड़ियाल

वहीं, कुलपति प्रो. डी.के. नौड़ियाल ने कहा कि कर्मचारी सुबह 11 बजे शोक सभा करें, इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं, बल्कि शोक सभा के बाद छुट्टी करने पर आपत्ति है। छुट्टी करने से दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को दिक्कत आती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को 23 रिक्त पदों पर अधीनस्थ चयन आयोग से नियमानुसार नियुक्तियां करने के निर्णय पर भी आपत्ति है। वे अपनी और से मनमाने तरीके से नियुक्तियां करने का दबाव बना रहे हैं, इसे भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिर लांघी सीमाएं, गेट फांदकर किया कुमाऊं विवि में हंगामा

13NTL 2
मंगलवार को पुलिस से भिड़कर गेट फांदकर विवि प्रशासनिक भवन के भीतर प्रवेश करते एनएसयूआई कार्यकर्ता।

-गेट फांदकर और पुलिस के घेरे तोड़कर किया अंदर प्रवेश
-विवि प्रशासन परीक्षाओं की समय सारणी में बदलाव न करने पर अड़ी
नैनीताल, 13 मार्च 2018। गत दिवस के हंगामे व तोड़फोड़ के बाद मुकदमे झेलने के बाद एक बार फिर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुमाऊं विवि में फिर सीमाएं लांघ कर हंगामा किया। कार्यकर्ता विवि के मुख्य बाहरी फांदकर और पुलिस के घेरे तोड़कर जबरन विवि प्रशासनिक भवन में घुसे और जमकर हंगामा किया, तथा कुलपति एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आखिर पुलिस ने उनकी वार्ता एसडीएम की मौजूदगी में विवि के कुलपति एवं अन्य अधिकारियों से कराई, जहां उन्होंने एनएसयूआई व अभाविप कार्यकर्ताओं के बीच भेदभाव बरतने का आरोप लगाया, और परीक्षाओं की समय सारणी में बदलाव करने के साथ ही लगाये गए मुकदमे हटाने की मांगें कीं। अलबत्ता, विवि प्रशासन समय सारणी में बदलाव न करने की मांग पर अड़ा रहा। मुकदमों के बाबत एक कमेटी बनाकर विचार करने की बात कही गयी। उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से भी विवि के तीन शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस में तहरीर दी गयी है।

13NTL 3
विवि प्रशासनिक भवन के भीतर गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस।
13NTL 4
मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन में एनएसयूआई कार्यकर्ता एसडीएम व कुलपति के समक्ष अंगुली दिखाकर बात करते एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सुमित्तर भुल्लर।

मंगलवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के करीब एनएसयूआई के स्थानीय कार्यकर्ता हल्द्वानी निवासी राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सचिव सुमित्तर भुल्लर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सचिन नेगी, सुनील मेहरा, खटीमा छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कन्याल, डीएसबी नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय मेहरा आदि के साथ विवि प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें बाहरी गेट पर ही रोकने की रणनीति बनाई थी, किंतु जोर-जबर्दस्ती कर वे गेट फांदकर अंदर पहुंच गये। अंदर प्रशासनिक भवन के दो गेटों पर भी उन्हें रोका गया, व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। आखिर एसडीएम अभिषेक रुहेला की मौजूदगी में कुलपति प्रो. डीके नौडियाल व परीक्षा नियंत्रक प्रो. वाईएस रावत आदि से वार्ता करवाई गयी। वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार विवि के अधिकारियों से अभद्र टिप्पणियां करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी, व उनकी मांग पर परीक्षा की तिथियां बदली जाती रही हैं। उन्होंने बढ़ी फीस और ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। साथ ही उनकी कुलपति से तमाम सवालों पर गरमागरम बहस हुई। घंटांे तक वार्ता के बीच हो-हल्ला होता रहा, मगर कुलपति ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव व मुकदमे वापसी से इन्कार कर दिया। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक रुहेला, सीओ विजय थापा, कोतवाली प्रभारी विपिन पंत सहित भारी मात्रा में पुलिस बल एवं एनएसयूआई के गजेंद्र शाही, शार्दूल नेगी, नितिन जाटव, विशाल भोजक, सुंदर मेहरा, अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : एनएसयूआई-कांग्रेस का नया पैंतरा: कुविवि के तीन कर्मियों पर लगाया जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप

12NTL 5
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य की अगुवाई में मल्लीताल कोतवाली में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।

-कांग्रेस पार्टी खुलकर आई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के समर्थन में
नैनीताल,12 मार्च 2018। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में गत दिवस कथित तौर पर की गयी तोड़फोड़ के आरोपों में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व बलवा करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस पार्टी खुलकर आरोपित छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के समर्थन में आ गयी है। सोमवार को महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और मामले में आरोपित अविनाश जाटव व चंदन कुमार की ओर से थाना प्रभारी को तहरीर सोंपी। तहरीर के माध्यम से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिग्विजय मेहरा, प्रकाश जोशी व गौरव जोशी को मामले में गवाह बनाते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक वाईएस रावत, विधान चौधरी व संजय पंत के खिलाफ बदसलूकी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया।अलबत्ता, तहरीर में प्रयोग किये गए कथित ‘जाति सूचक शब्दों’ का जिक्र नहीं किया गया है, अलबत्ता कहा गया है कि ‘वे दो शब्द पढ़ के विवि को अपनी बपौती समझते हैं, वे विवि से जाएं, अन्यथा उनका भविष्य खराब कर दिया जाएगा, उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी।’ इस मौके पर रईश भाई, गोपाल बिष्ट, त्रिभुवन फर्त्याल के साथ ही नितिन जाटव व अविनाश जाटव आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर भूपेंद्र कोहली, अविनाश जाटव व चंदन कुमार आदि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएसबी परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। अनशन स्थल पर झूठे मुकदमे वापस लो, वी वांट जस्टिस जैसे नारे लिखे पोस्टर लगाये गए थे। अलबत्ता कहा गया कि परीक्षा कार्यक्रम में समय अंतराल बढ़ाने के जिस मुद्दे पर उन्हांेने विवि प्रशासनिक भवन में आंदोलन किया था, वह भी उनकी मांगों में शामिल है।

पूर्व आलेख : एनएसयूआई के 22 नामजद सहित करीब 40 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, जानें क्यों और कहाँ ?

10NTL 3
डीएसबी परिसर के बाहर गेट पर कुलपति का पुतला दहन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता।

– कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में बीती आठ मार्च को की थी तोड़फोड़
नैनीताल, 10 मार्च 2018। कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में गत बृहस्पतिवार यानी आठ मार्च को परीक्षा कार्यक्रम आगे न बढ़ाने की मांग पर काफी हंगामा व तोड़फोड़ करने के मामले में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी व हिमांशु जोशी सहित एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष नितिन जाटव, अविनाश जाटव व करन दनाई सहित 22 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद एवं 15-20 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिये हैं। मुकदमे भारतीय दंड संहिता की धारा 147 व 186 के तहत यानी राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व बलवा करने के आरोप में दर्ज किये गऐ हैं। मल्लीताल कोतवाली में उप निरीक्षक पूरन सिंह मर्तोलिया द्वारा मामले की प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद उपरोक्त के अलावा शार्दुल नेगी, दीपक दास, राजकमल, सुरेंद्र, गौरव जोशी, चंदन कुमार, कमल राज, अनीश कुमार, सौरभ कुमार विश्वकर्मा, संजय, सुनील, पूरन, राहुल मेहरा, चयनित कुमार, कमल किशोर व करन कुमार के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक दीपक बिष्ट को सोंपी गयी है।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका कुलपति का पुतला
नैनीताल। मुकदमे दर्ज होने की पृष्ठभूमि में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएसबी परिसर के गेट के सामने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल का पुतला दहन किया। छात्रों का कहना था कि कुलपति के द्वारा प्रॉक्टर बोर्ड को छात्रों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के संबंध में नोटिस दिया गया है। कहा कि यदि अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है तो परिसर में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी परिसर प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि पुतला दहन तक मुकदमे दर्ज नहीं हुए थे। पुतला दहन में नितिन जाटव, करन दनाई, अविनाश जाटव आदि प्रमुख थे।

28

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page