पहाड़ पर करीब 4 लाख रुपए की अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब की बड़ी व अवैध खेप बरामद

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 25 मई 2024 (Almora-Big-Illegal consignment of liquor Recover)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के दन्या में पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपए बतायी गयी है। इस मामले में शराब की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उस पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। साथ ही शराब ले जा रहे वाहन को सीज कर दिया गया है।
पिकअप में बरामद हुईं अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब की 42 पेटियां (Almora-Big-Illegal consignment of liquor Recover)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नशे के विरुद्ध पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत दन्या पुलिस ने गरुड़ाबांज के पास अंग्रेजी शराब की अवैध खेप ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। वाहन में शराब की 42 पेटिंया रखी हुई थी। जिसकी कीमत 3 लाख 93 हजार 120 रुपए बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने पिकअप के चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
दन्या के थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि शराब से भरे पिकअप को गरुड़ाबांज तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। शराब की पेटियों को लमगड़ा के पुभाऊं जैंती गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र गोधन सिंह पिकअप से अवैध रूप से ले जा रहा था। शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और दन्या थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। (Almora-Big-Illegal consignment of liquor Recover)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Almora-Big-Illegal consignment of liquor Recover)