‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 8, 2024

52 साल बाद एक और सीता-गीता चर्चा में, कहानी में यूपी, दिल्ली, हरियाणा के साथ उत्तराखंड भी

0
Ladkiyon men pyar dosti, gay love Badalta Daur ladkiyan

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 मई 2024 (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)। वर्ष 1972 हेमा मालिनी की एक फिल्म आई थी-सीता और गीता। जुड़वा बहनों की इस फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल था। अब 52 साल बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो सगी बहनों सीता (20) और गीता (21) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर इस फिल्म की बरबस याद आ जाती है। खास बात यह है कि इस पूरी कहानी के तार यूपी के साथ दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से भी जुड़े हैं।Seeta Aur Geeta Pictures | Rotten Tomatoes (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)

भाई ने गाँव के प्रेमी पर जताया था हत्या का संदेह (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)

मामले के अनुसार गोरखपुर की मूल निवासी बहनें सीता (20) और गीता (21) करीब डेढ़ साल पहले तीन जनवरी 2023 को दिल्ली से गायब हो गई थी। इसी बीच उनके भाई को पता चला कि उनका गांव के जयनाथ मौर्या का प्रेम संबंध था। इस पर उनके भाई ने अपने गांव बेलाघाट के रहने वाले जयनाथ मौर्य पर अपहरण कर दोनों बहनों की हत्या करने का संदेह जताया।

(Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand) सीता और गीता, जिनकी हत्या कर दी गई वह अब एक साल बाद जिंदा निकली.... - sita  and gita sister murder murdered uttar pradesh gorakhpur-mobileइस मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जयनाथ और उसके परिवार के खिलाफ दोनों बहनों की हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज किया था। इस फिल्मी कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अब पता चला है कि दोनों बहनें जिंदा हैं और वे अपने प्रेमियों के साथ शादी कर खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। दोनों के बच्चे भी हैं।

इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों बहनें अपने प्रेमियों से शादी करने के लिए घर से फरार हो गई थीं। पुलिस ने जब बहनों से संपर्क कर उन्हें मुकदमे के बारे में जानकारी दी तो सीता ने बताया कि उसने हरियाणा के भैइनी ठाकरान थाना भवानी खेड़ा निवासी विजेंदर से शादी कर ली है। उसकी पांच महीने की एक बेटी भी है। (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)

इसी तरह गीता ने बताया कि उसने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ग्राम द्रमोली निवासी सुरेश राम से मेरी दोस्ती थी, घर से भागकर उससे शादी कर ली। तभी से उनके साथ रह रही हूं। मेरी छह माह की एक बेटी है। सीता और गीता ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि उनके भाई ने बहनों की हत्या करके लाश गायब कर देने का मामला दर्ज कराया है, तब उन्होंने बेलघाट थाने पहुंचकर जीवित होने का प्रमाण दिया, ताकि कोई निर्दोष न फंसे। (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page