‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 8, 2024

धार्मिक प्रतीकों से क्या यह ठीक ? बुजुर्ग महिलाओं ने दुकान से बुर्के में 15 किलो वजनी सामान किया चोरी, पकड़ी गयीं

0
Apharan,

नवीन समाचार, देहरादून, 4 अप्रैल 2024 (Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods)। बुरे कार्यों के लिये कुछ लोग अपनी धार्मिक पहचान के चिन्हों का प्रयोग कर अपने पूरे समाज को शंका की दृष्टि से देखने को मजबूर कर देते हैं। ऐसे कारणों से ही सभ्य बुर्कानशीं महिलाओं की भी बुर्का हटाकर जांच की जाती है तो धार्मिक अस्मिता के सवाल उठते हैं।

बुर्के में छुपा लिया 8 पीतल व 13 स्टील की परातों से भरा लगभग 15 किलोग्राम का कट्टा (Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods)

(Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods) बुर्के में चुरा ले गईं 15 किलो की स्टील प्लेट, पति के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार; CCTV वीडियो से हुआ खुलासागुरुवार को उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने दो बुर्कानशीं महिलाओं को दुकान से बुर्के में 15 किलोग्राम वजनी स्टील और पीतल की परातें चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला नैनीताल के रामनगर का है। यहां स्थित एक बर्तनों की दुकान के मालिक प्रतीक मित्तल ने बताया कि बीते मंगलवार को दो बुर्का पहने महिलाएं और एक आदमी मोटरसाइकिल पर उनकी कसेना लाइन पैठपड़ाव स्थित चुनाव पर आये। उन्होंने बर्तन खरीदने की इच्छा जताते हुए दिखाने को कहा।

इतने में साथ आए व्यक्ति ने दुकान मालिक का ध्यान भटका दिया और दोनों महिलाओं ने इस दौरान हाथ साफ करते हुए दुकान में रखी 8 पीतल व 13 स्टील की परातों से भरा लगभग 15 किलोग्राम के कट्टे को अपने बुर्के के अंदर छुपाकर चलते बने। दुकान मालिक को उनके जाने पर उनकी इस हरकत का पता चला।

मुरादाबाद से आकर की रामनगर में चोरी (Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods)

इस मामले की जानकारी देते हुए नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। (Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods)

सीसीटीवी का सहारा लेते हुये पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले जराफत पुत्र लियाकत निवासी काले प्याजो थाना गलसईद जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उसकी 50 वर्षीय पत्नी आशमा व एक अन्य 55 वर्षीय महिला रोशन पत्नी नासिर को गिरफ्तार किया है। उनसे बर्तनों का चोरी किया गया बैग भी बरामद कर लिया है, तथा उन्हें अदालत के सामने पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया। (Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Elderly Women in Burqa stole 15 kg Weight Goods)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page