कैंची धाम महोत्सव के दृष्टिगत 15 को आसपास के विद्यालयों में अवकाश घोषित, 15 घंटे ही मिलेगा प्रसाद
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून, 2024 (Holiday in nearby schools of Kainchi Dham on 15)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के केंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 15 जून को आयोजित होने वाले महोत्सव को देखते हुए कैंची धाम के आसपास के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिये अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस संबंध में जनपद के मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि 15 जून 2024 को आयोजित बाबा नीब करौरी कैंचीधाम महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल नगर क्षेत्र के भीमताल,भवाली, ज्योलिकोट मार्ग व भुमियाधार मार्ग के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 15 जून 2024 (शनिवार) को अवकाश रहेगा।
सुबह 6 से शाम 9 बजे तक ही मिलेगा प्रसाद (Holiday in nearby schools of Kainchi Dham on 15)
इधर कैंची धाम मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि श्री कैंची धाम स्थापना दिवस मेले में शनिवार को सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक ही प्रसाद वितरण किया जायेगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Holiday in nearby schools of Kainchi Dham on 15, Kainchi Dham, Nearby schools of Kainchi Dham, Prasad in Kainchi Dham)