🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 11, 2024

गुरुवार पर आध्यात्मिक गुरु बाबा नीब करौरी के कैंची धाम (Kainchi Dham) में दर्शनों के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, तहसील का नाम अब कैंची धाम के नाम पर…

0

kainchi dham mela, Attention visitors! If you’re planning to attend the fair at Kainchi Dham tomorrow, make sure to read this news before leaving your house. Failure to do so might put you in trouble. The authorities have implemented strict traffic restrictions, and only shuttle taxis are permitted for devotees to reach the fair. Setting up shops on the road is strictly prohibited, limited only to local landowners. Let us all come as humble devotees, seeking blessings, and maintain the sanctity of Baba Kainchi Dham. Remember to contact the police in case of any emergencies or issues.

Kainchi Dham 15 June Mela

-पैदल श्रद्धालुओं की 7 किमी तक लंबी लाइनें लगीं, एक दिन में करीब दो लाख श्रद्धालुओं के कैंची धाम पहुंचने का अनुमान
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2023। सदी के सबसे रहस्यमय आध्यात्मिक गुरुओं में शामिल, कई लोगों को प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति व फर्श से अर्श पर पहुंचाने वाले बाबा नीब करौरी के नैनीताल जनपद स्थित कैंची धाम (Kainchi Dham) में गुरुवार को वार्षिक स्थापना दिवस मेले पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। स्थिति यह रही कि करीब 8-10 किलोमीटर पूर्व ही भवाली व खैरना में वाहन रोक दिए जाने के बावजूद कैंची धाम में करीब 7 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी पैदल कतारें लगी रहीं।

देखें श्रद्धालुओं की लाइन का वीडियो:

फिर भी जून माह की तपती धूप में श्रद्धालु भूख-प्यास की भी परवाह किए बिना कैंची धाम में बाबा नीब करौरी की जीवंत सी कंबल ओढ़े प्रतिमा के दर्शन और मालपुवों का प्रसाद ग्रहण करने एक-एक कदम, कई तो बिन जूते-चप्पलों के भी आगे बढ़ते देखे गए।

देखें श्रद्धालुओं की लाइन का वीडियो:

मध्य रात्रि से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा। एक अनुमान के अनुसार इस दौरान पिछले वर्षों के 80-85 की जगह दोगुने से भी अधिक करीब दो लाख श्रद्धालुओं के एक दिन में कैंची धाम पहुंचे। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने भी इस दौरान सपरिवार बाबा नीब करौरी के दर्शन किए, जबकि जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट, एसडीएम पारितोष वर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई अधिकारी इस दौरान कैंची धाम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए मुस्तैद रहे।

Kainchi Dham 15 June Melaप्राप्त जानकारी के अनुसार कैंची धाम में भवाली की ओर निगलाट के पास तक करीब पांच किलोमीटर और खैरना की ओर सांई मंदिर से काफी आगे करीब दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रहीं। यह स्थिति तब है, जबकि भवाली और खैरना में चार पहिया के साथ ही दो पहिया वाहनों को एक दिन पहले से ही पूरी तरह से रोक दिया गया है। नैनीताल की ओर से जाने वाले वाहनों को भवाली के नए बन रहे नैनी बैंड वाले बाइपास पर और भीमताल की ओर से जा रहे वाहनों को रामलीला मैदान में रोका गया। यहां से वाहनों को कैंची से करीब दो किलोमीटर पहले तक शटल टैक्सियों से ले जाया जा रहा था। भवाली और कैंची धाम शटल टैक्सी का किराया 40 रुपए प्रति व्यक्ति और क्वारब से 100 रुपए लिया जा रहा था।

इससे पहले रात्रि करीब 2 बजे से ही श्रद्धालुओं का कैंची धाम के लिए उमड़ना शुरू हो गया था। अयोध्या से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि सुबह तड़के चार बजे ही भवाली में बाइपास पर वाहनों को भेजने के लिए भारी जाम लग गया था। देर रात्रि तक मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रहीं। भवाली के कोतवाली उमेश मलिक ने बताया कि रात्रि बीती पूरी रात्रि मेले की गहमागहमी रही। सुबह 2 बजे से भी मेले के लिए श्रद्धालुओं के उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो समाचार लिखे जाने तक भी जारी रहा।

श्री कैंची धाम के नाम से जानी जाएगी कोश्याकुटौली तहसील, एक वर्ष के भीतर बनेगा बाइपास
नैनीताल। कैंची धाम के दौरान स्थानीय कोश्या कुटौली तहसील के तहसीलदार पारितोष वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ही कोश्या कुटौली तहसील व परगना का नाम ‘श्री कैंची धाम’ के नाम से करने की घोषणा की है। इसके अलावा कैंची धाम के लिए भवाली के लिए नैनी बैंड से आने वाले बाइपास और सेनिटोरियम से रातीघाट तक आने वाले बाइपास को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने की भी घोषणा की है।

लगे ‘जय श्री राम’ के नारे
नैनीताल। कैंची धाम में आम तौर पर श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के जयकारे लगाते हैं, लेकिन इस वर्ष वार्षिकोत्सव-मेले के दौरान श्रद्धालु ‘जय श्री राम’ के नारे बहुतायत में लगाते सुने गए। यहां तक कि पुलिस की ओर से घोषणाएं करने के लिए प्रयोग किए जा रहे लाउड स्पीकर पर भी कई बार ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजते रहे।

यह रही कैंची धाम (Kainchi Dham) के लिए यातायात व्यवस्था

-मेले में शटल टैक्सियों से ही आ सकेंगे श्रद्धालु, सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जून 2023। (Kainchi Dham Mela) गुरुवार को बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में आयोजित वार्षिकोत्सव के लिए बुधवार से ही पुलिस की ओर से व्यवस्थाएं और आवागमन की पाबंदियां शुरू हो गई हैं। वाहनों को पूर्व घोषित यातायात योजना के अनुसार भेजा जा रहा है। बताया गया है कि 15 जून को कैंची धाम के लिए भवाली व खैरना से शटल टैक्सी का किराया 40 रुपए एवं क्वारब से 100 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। इससे अधिक किराया भुगतने तथा मेले के दौरान खाने एवं रहने आदि का किराया अधिक वसूलने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

जनपद के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि कैंची धाम में प्रस्तावित वार्षिकोत्सव में काफी भीड़ आने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने कई पहल व तैयारियां की हैं। बताया कि सभी श्रद्धालुओं को शटल टैक्सियों से कैंची धाम आना होगा। इसके लिए भवाली में काफी पार्किंग बनाई गई हैं। देखें वीडियो:

उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में वार्षिकोत्सव के दौरान काफी संख्या में बाहरी व्यवसायी आकर सड़कों पर अपना कारोबार करने लगते हैं। लेकिन इस बार स्थानीय लोगों, जिनकी यहां अपनी भूमि है, उन्हें छोड़कर अन्य किसी को भी सड़क पर दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने श्रद्धालुओं से की कि वह वीआईपी बनकर नहीं बल्कि श्रद्धालु बनकर यहां आएं और आर्शीवाद प्राप्त करें। साथ ही कोई भी ऐसा कृत्य न करें तो मर्यादा के अनुकूल न हो। बाबा कैंची धाम की महत्ता व मर्यादा को बनाए रखने में अपना योगदान दें और कोई भी समस्या या आपातकालीन समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :