खुशखबरी: नैनीताल, भवाली, भीमताल सहित जनपद में 162 गैस लाइनों से घर-घर होगी गैस की आपूर्ति
-100 गैस लाइनों का कार्य पूर्ण
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अप्रैल 2022। नैनीताल जनपद में 162 गैस पाईप लाईनें बिछाई जा रही हैं। इनमें से 100 गैस पाईप लाइनों में कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष जगहों पर कार्य प्रगति पर है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के शहरी गैस वितरण परियोजना के उपमहाप्रबंधक जीएचवी राव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ नैनीताल, भीमताल एवं भवाली शहर में प्राकृतिक गैस की पाईप लाइन बिछाने के संबंध में बैठक लेते हुए यह जानकारी दी।
बैठक में अधिकारियों की ओर से कहा गया कि नैनीताल भीमताल एव भवाली शहर में गैस स्टेशन हेतु 350-350 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है। इस पर श्री गर्ब्याल ने संबंधित गैस स्टेशन हेतु नैनीताल शहर में लकड़ी टाल, भवाली में रामगढ़ तिराहा एवं भीमताल शहर में औद्योगिक क्षेत्र में भूमि देने की सहमति देते हुए अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी को तत्काल भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एचपीसीएल के उपमहाप्रबंधक श्री राव ने बताया कि गैस पाईप लाइन बिछाने से जहां शहरों में सुविधाजनक व सस्ती गैस उपलब्ध होगी वही आग लगने की घटनाएं भी नहीं होंगी।
बैठक के दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने श्री गर्ब्याल को बताया कि एचपीसीएल द्वारा पाईप लाइन बिछाने के उपरांत नगर के मार्गों में पैचवर्क का कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया गया है, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस पर श्री गर्ब्याल जिलाधिकारी ने एचपीसीएल के उप महाप्रबंधक को सख्त चेतवानी दी कि यदि कार्यों में मानकों के आधार पर कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस बिष्ट व एके जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : इधर गैस की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन की तैयारी कर रही थी आप, उधर प्रदेश अध्यक्ष की एजेंसी के बाहर धरने पर बैठे लोग
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 फरवरी 2021। जी हां, जहां आम आदमी पार्टी घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को मुद्दा बनाकर आगामी 20 फरवरी यानी दो दिन बाद तल्लीताल डांठ पर प्रदर्शन करने के अपने ऐलान को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदर्शन कर रही है, वहीं आज स्थानीय लोगों ने पार्टी को ही आईना दिखा दिया। कुछ स्थानीय लोग, जिनमें खासकर भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं थे, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना होने वाला था, बल्कि कांग्रेस पार्टी के गैर राजनीतिक लोग नगर की एचपी गैस एजेंसी के बाहर धरने पर बैठ गए।
उनका कहना था कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि देश में कहीं भी गैस सिलेंडर के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, वहीं नगर में एचपी घरेलू गैस सिलेंडर कभी भी समय पर नहीं मिलता है। रोज संबंधित एजेंसी के चक्कर काटने पड़ते हैं और जब गैस कई दिनों के बाद मिलती है तो होम डिलीवरी के रुपए लिये जाने के बावजूद अपने खर्चे से मजदूर लगाकर गैस ले जानी पड़ती है। यह भी कहना था कि नगर में एचपी की गैस एजेंसी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की है। उन्होंने इस संबंध में कुमाऊं मंडल के आयुक्त को ज्ञापन भी भेजा, और इस संबंध में जांच कराकर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग भी की। ज्ञापन भेजने व धरने पर बैठने वालों में नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पवन जाटव, ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया व परवेज आलम आदि लोग प्रमुख रूप से जबकि कई अन्य उपभोक्ता भी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : काम का समाचार : घरेलू गैस की ओवर चार्जिंग व घटतौली होती मिले तो शिकायत करने पर मिलेगा 5000 रुपए का इनाम..
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2019। कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित घरेलू गैस की एजेन्सियों के उपभोक्ता अब गैस वितरण में अधिक कीमत वसूले जाने अथवा घटतोली होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 5000 रुपए का इनाम भी मिल सकता है। निगम के एमडी रोहित मीणा ने बताया कि प्रमाण एवं वीडियोग्राफी सहित शिकायतें उपलब्ध कराने पर व सूचना के सही पाये जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर 5000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना शिकायत सेल के कनिष्ठ विक्रय अधिकारी के व्हाट्सएप नम्बर 7534001726 तथा प्रबंधक के व्हाट्सएप नम्बर 8650002510 पर दी जा सकती हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : घर बैठे मोबाइल से चेक करें घरेलू गैस पर सब्सिडी का पैसा मिल रहा है या नहीं ?
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अप्रैल 2018। यदि आप रसोई गैस पर सब्सिडी लेते हैं, लेकिन आपको पता नहीं चल पाता है कि आपके खाते में पैसा आ रहा है कि नहीं, और आ रहा है तो कितना आ रहा है? आपको इसका एक तरीका बताते है, जिसके जरिए आप घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी और कब-कब एलपीजी गैस सब्सिडी आई है?
सब्सिडी की स्थिति चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
सबसे पहले www.mylpg.in पर जाएं और आापको गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे उनमें से अपने सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे LPG आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसके बाद ओके करने पर आपको सब्सिडी की डिटेल मिल जाएगी।
इसमें आपको कब-कब और कितनी राशि सब्सिडी के रूप में आपके अकाउंट में डाली गई की जानकारी मिल जाएगी, वहीं अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं। अगर आप आपने अपना एलपीजी आईडी को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। साथ ही आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : डीबीटीएल कराकर लें घर बैठे गैस बुकिंग व सब्सिडी की जानकारी
नवीन जोशी, नैनीताल। इंडेन के उपभोक्ता यथाशीघ्र डीबीटीएल सुविधा से जुड़ कर आगे मोबाइल फोन नंबर 9012554411 पर फोन कर घर बैठे गैस बुक तथा इस नंबर के साथ ही इंडेन के टॉल फ्री नंबर 18002333555 पर डीबीटीएल संबंधी और 18003001947 पर आधार कार्ड संबंधी जानकारियां ले सकते हैं। इसके अलावा इंडेन के नंबर 8650002510 पर एसएमएस भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है। इंडेन कंपनी की वेबसाइट-इंडेन डॉट को डॉट इन (www.indane.co.in) से घर बैठे अपनी सब्सिडी की जानकारी तथा अपने मोबाइल फोन से *99*99# दबाकर तथा अपना आधार कार्ड टाइप कर अपने आधार कार्ड नंबर के बैंक खाते से जुड़े होने की जानकारी ले सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
घर बैठे भी ऑनलाइन करा सकते हैं गैस कनेक्शन को आधार से लिंक
बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए गैस एजेंसी से फॉर्म लेकर भरना होगा। इसके लिए दो तरह के फॉर्म होंगे। एक फॉर्म उन उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनके पास आधार कार्ड है और दूसरा फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। फॉर्म जमा होने के बाद उपभोक्ता तो 17 अंकों वाला एलपीजी आईडीे मिल जाएगा। गाइड लाइन के मुताबिक, जो उपभोक्ता 23 फरवरी तक फॉर्म नहीं भर पाएंगे उन्हें डीबीटीएल योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन बजट के बाद भी उन्हें खाते लिंक कराने का समय दिया जाएगा।
आधार नहीं पहुंचे तो घबराएं नहीं, मिलेगा समय
ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उनका आधार नहीं मिला है। उन्हें जून तक आधार जमा कराने की छूट मिलेगी। ऐसे उपभोक्ताओं को अप्रैल से जून तक की सब्सिडी एक साथ दी जाएगी। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड जून तक भी नहीं आते हैं, वे भविष्य में कभी भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैंक और गैस एजेंसी पर जमा कर सकते हैं। लेकिन, तब तक उन्हें गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना होगा।
23 फरवरी को बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसलिए, सरकार फिलहाल डीबीटीएल योजना को कुछ समय के लिए बंद करने जा रही है। 31 मार्च तक पूरा डाटा इकट्ठा करने के बाद से दोबारा योजना को शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। यदि आपने अभी तक अपने बैंक खाते और आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक नहीं कराया है तो इसे करा लें। क्योंकि 23 फरवरी के बाद जिनके खाते लिंक नहीं होंगे उन्हें सब्सिडी मिलने में दिक्कत आ सकती है। बता दें, जनवरी से बैंक खातों में सब्सिडी का पैसा मिलना शुरू हो चुका है। लेकिन, जिन उपभोक्ताओं ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंकअप नहीं कराया है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपने भी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड या बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो घबराएं नहीं, आप घर बैठे भी ऑनलाइन गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं।
ऐसे कराएं आधार कार्ड लिंक :
स्टेप-1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSplash.aspx क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड की वेबसाइट खुलकर आएगी। इसमें एक स्टार्ट नाउ का बटन होगा। इस पर क्लिक करने से एक और पेज खुलेगा।
स्टेप-2: इस पेज पर आपसे आपकी डिटेल्स मांगी जाएंगी। इनमें तीन ऑप्शन होंगे। पहला कौन से राज्य के निवासी हैं, कौन से शहर के निवासी हैं। इसके बाद किस बेनेफिट के लिए आप आधार कार्ड को लिंक करा रहे हैं। इसमें एक ही ऑप्शन आएगा LPG. इसके बाद इसमें कंपनी का नाम भरना होगा।
स्टेप-3: तीसरे स्टेप में आपको अपना डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर भरना होगा। इसके बाद ई-मेल आईडी, फोन नंबर और आधार नंबर देना होगा।
स्टेप-4: वेरिफिकेशन
मोबाइल और ई-मेल आईडी रजिस्ट्रर कराने के बाद आपके पास एक OTP नंबर आएगा। वेरिफिकेशन कोड की जगह ये नंबर एंटर कीजिए और फिर बॉक्स में बनी इमेज को अल्फा न्यूमरिक कोड भरना होगा। इसके बाद आखिरी में सब चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाना होगा। इसके कुछ दिन बाद ही आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाएगी। इसके बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड में 15 से 30 रुपये तक महंगा मिलेगा गैस सिलेंडर
उत्तराखंड वासियों को घरेलू गैस सिलेंडर नए वर्ष में पहले से 15 से 30 रुपये तक महंगा मिलेगा। यह स्थिति तब है, जबकि साल के पहले दिन से गैस उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी का सिलेंडर मिलना है और आज ही बिना सब्सिडी के 14.2 किग्राभार वाले सिलेंडरों की कीमत में 46 रुपये की कमी आई है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार से उपभोक्ताओं को घरेलू गैस की सब्सिडी का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगा जो औसतन 304 रुपये प्रति सिलेंडर है जबकि दिल्ली में बैंक खातों में सब्सिडी के करीब 352 रुपये जमा होने हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।