‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 7, 2024

Shok Samachar : मॉल रोड पर बैंच पर मृत पड़ा मिला 47 वर्षीय व्यक्ति…

0
A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जुलाई 2023। (Shok Samachar) मंगलवार सुबह नगर की मॉल रोड किनारे चर्च के सामने एक बैंच पर एक युवक का शव पड़ा मिला। पहले सुबह देर तक कोहरा घिरा होने की वजह से इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। बाद में ध्यान जाने पर स्थानीय लोगों ने शव बेंच पर पड़ा होने की सूचना 108 के माध्यम से पुलिस को दी। 

Shok Samacharमौके पर पहुंची पुलिस उसे बेहोश मानकर 108 के माध्यम से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले गए। बताया गया है कि 47 वर्षीय मृतक चिड़ियाघर रोड का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि वह पूर्व में पर्वतारोही रहा है। माना जा रहा है रात भर बेंच पर ही भीगते रहने की वजह से उसकी मौत हो गई होगी। तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक के परिजन शव को ले गए हैं।

(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : शोक समाचार : Shok Samachar : अनेकों पहचानों वाले केसी पंत नहीं रहे..

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अप्रैल 2023। (Shok Samachar) नगर में 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के पहले दिन के संभवतया आखिरी प्रत्यक्षदर्शी एवं उन दिनों को याद रखने वाले, बाद के दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, भौतिक विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, कवि, लेखक, विचारक, नगर के प्रबुद्ध नागरिक, भाजपा नैनीताल के पूर्व मंडल महामंत्री तथा राष्ट्रीय वेटरन धावक व हॉकी खिलाड़ी जैसी अनेकों पहचानों से पहचाने जाने वाले नगर के वयोवृद्ध नागरिक कृष्ण चंद्र पंत जी का शुक्रवार अपराह्न देहावसान हो गया है। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

वह 91 वर्ष के थे। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार 15 अप्रैल को सुबह 9 बजे उनके सुखताल, सामान्यतया सूखाताल कहे जाने वाले स्थान पर स्थित आवास से पाइन्स स्थित श्मशान घाट को प्रस्थान करेगी। गौरतलब है कि स्वर्गीय पंत नगर के सूखाताल क्षेत्र का नाम सुखताल के रूप में परिवर्तित करने के लिए भी हमेशा प्रयासशील रहे। वह अपना पता सुखताल ही लिखा करते थे। यह भी पढ़ें : इस लंबे सप्ताहांत नैनीताल-कैंची आना हो तो जरूर देखें प्रशासन का नया ट्रैफिक प्लान…

Shok Samachar वह नगर की सूखाताल स्थित आदर्श रामलीला कमेटी के संरक्षक भी थे, तथा नगर के जनहित संस्था, पंडित गोविंद बल्लभ पंत समिति व एक्वेटिक संस्था सहित कई संस्थाओं से सम्मानित हो चुके थे। एक कवि, लेखक, चिंतक व विचारक के रूप में उनकी पुस्तक ‘यादों के गलियारे से’ काफी पसंद की गई थी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस ने कुर्क की अपराधियों की 175 करोड़ रुपये की संपत्ति

उनकी पहचान नगर के बजरी वाले डीएसए मैदान में नंगे पैर हॉकी खेलने और दौड़ने के लिए भी होती थी। 15 अगस्त 1947 को विद्यालय में बांटे गए तिरंगे झंडे को उन्होंने अब तक संभाल कर रखा था और वह उस दिन की एक-एक घटना के जीवित प्रमाण थे। अपने हम उम्रों के अलावा आधी-तिहाई उम्र के युवाओं के साथ ही दोस्ती और उन्हें प्रेरित करने वाले मार्गदर्शक के रूप में भी उनकी पहचान रही। यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस ने दो गुंडे मार गिराये, यहां उत्तराखंड पुलिस पर गुंडों ने झोंक दिया फायर, पुलिस कर्मी सहित 2 घायल..

जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत ने बताया कि इधर कुछ समय से वह उम्र संबंधी शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे, फिर भी चलते-फिरते रहते थे। वह अपने पीछे धर्मपत्नी उमा पंत, पंत पंकज पंत, पुत्री रेनू व भारती पांडे का भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। ‘नवीन समाचार’ भी स्वर्गीय पंत को अपने मित्र के रूप में हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त करता है। यह भी पढ़ें : कबाड़ी ने विधवा महिला के साथ ही उसके चार नाबालिग बच्चों का भी धर्मांतरण करा दिया…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page