कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें…
नवीन समाचार, देहरादून, 30 सितंबर 2024 (Uttarakhand-Manual for Uniformed Forces Ready)। उत्तराखंड में आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों में वर्दीधारी सिपाही और उप निरीक्षकों की भर्ती एक साथ की जाएगी। शासन स्तर पर इन विभागों में वर्दीधारियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया में एकरूपता लाने के उद्देश्य से चयन प्रक्रिया नियमावली 2024 तैयार की गई है। शासन ने इस नियमावली का ड्राफ्ट संबंधित विभागों को भेज दिया है और उनसे 30 सितंबर यानी आज तक मंतव्य और सुझाव मांगे गए हैं। यदि आज तक कोई विभाग उत्तर नहीं देता है, तो इसे उनकी सहमति मानी जाएगी।
सभी विभागों में वर्दीधारियों के पदों पर एक साथ-एक प्रक्रिया से होगी भर्ती (Uttarakhand-Manual for Uniformed Forces Ready)
प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग (सिविल एवं पीएसी), अग्निशमन, कारागार, वन विभाग, आबकारी, परिवहन, और सचिवालय प्रशासन में समय-समय पर सिपाही, उप निरीक्षक, बंदी रक्षक, सचिवालय रक्षक आदि पदों पर भर्तियां की जाती हैं। अब तक हर विभाग अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग अधियाचन भेजते थे, जिससे अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन और परीक्षा शुल्क भरना पड़ता था। इस प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए नई नियमावली तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (एसीएस) की अध्यक्षता में एक कमेटी ने उत्तराखंड वर्दीधारी सिपाही एवं उप निरीक्षक पदों पर सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया का ड्राफ्ट तैयार किया। अब यह फाइल विभागों के पास भेजी जा चुकी है। यदि 30 सितंबर यानी आज तक कोई विभाग उत्तर नहीं देता है, तो इसे उनकी सहमति मानी जाएगी।
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और विभागों से प्राप्त जवाब और सुझावों के बाद ही इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
भर्ती होने वाले विभाग :
पुलिस विभाग (सिविल एवं पीएसी)
अग्निशमन
कारागार
वन विभाग
आबकारी
परिवहन
सचिवालय प्रशासन
इस नियमावली के लागू होने के बाद सभी वर्दीधारी पदों की भर्ती में एकरूपता आ जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को भी सुविधा होगी और विभागीय प्रक्रियाएं भी सुगम होंगी। (Uttarakhand-Manual for Uniformed Forces Ready)
(Uttarakhand-Manual for Uniformed Forces Ready, Uttarakhand News, Employment News, Government Jobs, Government Jobs in Uttarakhand, Jobs, Naukari, Sarkari Naukari, Selection Process Manual 2024 for Uniformed Forces in Uttarakhand, Selection Process Manual 2024 ready in Uttarakhand, Uniformed constables and sub-inspectors will be recruited in various departments simultaneously, Uttarakhand Police, Fire Brigade, Forest Department, Jail, Tranaport, Excise, Aabkari,)
Uttarakhand-Manual for Uniformed Forces Ready, Uttarakhand News, Employment News, Government Jobs, Government Jobs in Uttarakhand, Jobs, Naukari, Sarkari Naukari, Selection Process Manual 2024 for Uniformed Forces in Uttarakhand, Selection Process Manual 2024 ready in Uttarakhand, Uniformed constables and sub-inspectors will be recruited in various departments simultaneously, Uttarakhand Police, Fire Brigade, Forest Department, Jail, Tranaport, Excise, Aabkari,
Click below to consent to the use of the cookie technology provided by vi (video intelligence AG) to personalize content and advertising. For more info please access vi's website.