नैनीताल का नंदा देवी मेला ‘ए श्रेणी का राजकीय मेला’ घोषित
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अगस्त 2024 (Nainital Nanda Devi Mela declare A category Fair)। जनपद नैनीताल के नैनीताल में आयोजित होने वाला नंदा देवी मेला संस्कृति विभाग की ओर ए श्रेणी के मेलों की सूची में सम्मिलित कर लिया गया है। इस मुद्दे पर राजनीति भी होती नजर आ रही है। आगे देखने की बात है कि इसका कितना लाभ मेले को मिलेगा।
जो लाभ अनुमन्य, वह पहले से मिल रहे (Nainital Nanda Devi Mela declare A category Fair)
इस संबंध में संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट की ओर से बताया गया है कि संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा घोषित राजकीय मेलों में संस्कृति विभाग की ओर दो प्रकार से सहभागिता की जाती है। पहला जिला प्रशासन या मेला समिति की मांग पर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु विभाग में सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों को अनुबंधित कर भेजा जाता है, और दूसरा जिला प्रशासन या मेला समिति द्वारा मेले के आयोजन हेतु आर्थिक सहायता की मांग किये जाने पर मानक मद में उपलब्ध धनराशि के अंतर्गत जिलाधिकारी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
उल्लेखनीय है कि नंदा देवी महोत्सव को पूर्व से ही जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक दल उपलब्ध कराने के साथ ही आयोजन एवं आयोजन स्थल पर बिजली एवं साफ-सफाई सहित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसलिये देखना होगा कि महोत्सव को ए श्रेणी का मेला घोषित होने से क्या अतिरिक्त सुविधाएं और लाभ मिल पाते हैं।
हालांकि महोत्सव की आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि पूर्व में भी तत्कालीन संस्कृति विभाग के काबीना मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत ने नंदा देवी महोत्सव को ए श्रेणी का मेला घोषित किया था। तभी से महोत्सव को जिला प्रशासन की ओर से सुविधाएं मिल रही हैं। अब औपचारिक तौर पर महोत्सव को ए श्रेणी का मेला घोषित करना हर्ष का विषय है। (Nainital Nanda Devi Mela declare A category Fair)
नंदा देवी महोत्सव के दौरान जरूरतमंदों को मिलेंगे लाठी व ह्वील चेयर, देनी होगी जानकारी
नैनीताल। नैनीताल में आयोजित होने वाले मां नंदा सुनंदा महोत्सव के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता स्टॉल लगाया जाएगा। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। प्राधिकरण की सचिव सिविल न्यायाधीश बीनू गुलयानी ने बताया कि इस दौरान फ्लैट्स मैदान में 10 से 15 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक प्राधिकरण के स्टॉल में कानूनी जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही हंस कल्चरल सेंटर द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों को लाठी व व्हील चेयर आदि सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह उपकरण प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से 9412923833 या 9411102137 पर संपर्क करने को कहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital Nanda Devi Mela declare A category Fair, Uttarakhand News, Nainital News, Uttarakhand Culture, Nanda Devi Mahotsav, Nainital’s Nanda Devi fair, A category state fair, Nanda-Sunanda, Nanda-Sunanda Mahotsav,)