May 2, 2024

हल्द्वानी कर्फ्यू से संबंधित 4 समाचार : लालकुआं नगर क्षेत्र से धारा 144 हटी, मजिस्ट्रेटी जांच के लिए दे सकते हैं बयान…

0

Section 144 removed from Lalkuan City

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 फरवरी 2024 (Section 144 removed from Lalkuan City)। बड़ा प्रशासनिक समाचार है। हल्द्वानी के परगना मजिस्ट्रेट ने लालकुआं नगर क्षेत्र में गत 9 फरवरी से लागू की गयी धारा 144 को हटा दिया गया है।

हल्द्वानी के परगना मजिस्ट्रेट परितोष वर्मा की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, ‘परगना हल्द्वानी के हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में समुदाय विशेष द्वारा वनभूलपुरा क्षेत्र, हल्द्वानी के पूर्व चिन्हित स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने-ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विरोध-पथराव-आगजनी की घटनायें किये जाने के कारण कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग होने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत बीती 9 फरवरी को परगना हल्द्वानी के लालकुओं नगर क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश पारित किये गये थे।

इन स्थितियों के सम्बन्ध में वर्तमान में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार शांति व्यवस्था बनी रहने से तत्काल प्रभाव से 9 फरवरी के धारा 144 के आदेश को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।’

बनभूलपुरा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए 1 सप्ताह के भीतर दर्ज करा सकते हैं बयान (Section 144 removed from Lalkuan City)

(Section 144 removed from Lalkuan City, नैनीताल। बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित किया गया था। इसी क्रम आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हांे तो वहएक सप्ताह के भीतर आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के कैंप कार्यालय-खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक उनके समक्ष उपस्थित होकर अथवा कैंप कार्यालय के नंबर 05946-225589 में संपर्क कर साक्ष्य सहित अपने बयान अंकित करा सकते हैं।

निकटतम विद्यालय में होगा मदरसे के बच्चों का पठन पाठन (Section 144 removed from Lalkuan City)

बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। कर्फ्यू के पश्चात स्थितियां सामान्य होने के बाद मदरसे के बच्चों का पठन पाठन का कार्य शुरु होगा। अपर जिला अधिकारी पीआर चौहान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तथाकथित मदरसे में पंजीकृत बच्चों की सूची तैयार करते हुए उनका प्रवेश निकटतम विद्यालय में करें। जिससे बच्चों का पठन पाठन कार्य प्रभावित ना हो।  (Section 144 removed from Lalkuan City)

बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात (Section 144 removed from Lalkuan City)

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपुरा में बाल रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसूति चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में पैथोलॉजी की सुविधा भी शुरू की गई है। साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों को हर आवश्यक सामग्री और दवाइयां की पूर्ति की जा रही है। (Section 144 removed from Lalkuan City)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला