May 3, 2024

उच्च न्यायालय में युवा अधिवक्ताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

0

Young Advocates will get Big Responsibility

-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के स्वागत समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने दिये संकेत
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 फरवरी 2024 (Young Advocates will get Big Responsibility)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कुछ अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय की ओर से वादकारियों की मदद के लिये नियुक्त किया जा सकता है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी ने इसके संकेत दिये हैं।

वादकारी न्यायालय से संतुष्ट होकर जाएं (Young Advocates will get Big Responsibility)

Young Advocates will get Big Responsibilityन्यायमूर्ति बाहरी ने आज कहा कि बार और बेंच का लक्ष्य वादकारियों को न्याय दिलाना है। वह चाहती हैं कि वादकारियों को न्यायालय से बाहर जाते समय न्याय मिलने की संतुष्टि हो। उन्होंने कहा कि न्यायालय को 15 से 20 ऐसे युवा अधिवक्ताओं की तलाश है, जिनकी योग्यता और अनुभव का लाभ न्यायालय व वादकारियों के साथ उन युवा अधिवक्ताओं को भी मिलेगा।

दरअसल आज गुरुवार दोपहर को हाईकोर्ट बार एसोशिएशन ने बार सभागार में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी के स्वागत के लिये समारोह आयोजित किया। न्यायमूर्ति बाहरी इस समारोह में रजिस्ट्रार जर्नल आशीष नैथानी के साथ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की कुछ मांगें पहले से ही विचाराधीन हैं। उनकी अन्य मांगों पर भी पर गौर किया जाएगा।

उन्होंने अधिवक्ताओं से कठिन मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितना यह पेशा मेहनत का है, उसी तरह यहां की भोगोलिक परिस्थियां भी हैं। ऐसे में दोनों चुनौतियों को लड़ना एक अधिवक्ता के लिए अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। इसलिए हम सब की बड़ी जिम्मेदारी है कि इन कठिन परिस्थितियों में भी वादकारियों की उचित समय में न्याय मिल सके।

न्याय देवता ग्वेल देवता की मूर्ति भेंट की (Young Advocates will get Big Responsibility)

इस दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बार के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत की अगुवाई में उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंड के न्याय के लोक देवता ग्वेल देवता की हाथ से बनी मूर्ति भेंट की। श्री रावत ने कहा, उन्हें उत्तराखंड उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के स्वागत का सौभाग्य मिला है।

उठाई वाईफाई, जनरेटर लगाने व अंब्रेला फ्री जोन बनाने की मांग (Young Advocates will get Big Responsibility)

उन्होंने उच्च न्यायालय के पूरे परिसर को वाईफाई जोन बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर लगाने, न्यायाधीशों की लाइब्रेरी को अधिवक्ताओं के लिए भी खोलने और बरसात में अधिवक्ताओं को भीगने से बचाने के लिए उच्च न्यायालय परिसर को रेन शेल्टरों के जरिये ‘अम्ब्रेला फ्री जोन’ यानी छातों की जरूरत रहित बनाने की मांग उठाई। (Young Advocates will get Big Responsibility)

इस मौके पर बार के महासचिव सौरभ अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल, अवतार सिंह रावत, एमसी पंत, डीके शर्मा, पुष्पा जोशी, एमसी कांडपाल, सिद्धार्थ साह, मेनका त्रिपाठी, प्रभाकर जोशी, सैय्यद नदीम मून, दीप भट्ट, प्रसन्ना कर्नाटक, भुवनेश जोशी, राजेश जोशी, संदीप तिवारी व डीएस मेहता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। (Young Advocates will get Big Responsibility)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Young Advocates will get Big Responsibility)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला