December 23, 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर ने 12 छात्राओं से की छेड़छाड़, बंद कमरे में हाथ पर मोबाइल नंबर लिखकर रात में बात करने को कहा, हुआ हंगामा, आरोपित गिरफ्तार…

(Tourist Creating Problem-Molestation-KnifeAttack (Gangolihat-Teacher Raped his Minor Girl Student)(Teacher Arrested for Molestating 3 Girl Students)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 17 मई 2025 (Assistant Professor Molested 12 Girl Students)हरिद्वार जनपद के रुड़की स्थित एक सरकारी डिग्री महाविद्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भौतिकी के प्रैक्टिकल लेने आए असिस्टेंट प्रोफेसर पर 12 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे। छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपित ने मौखिक परीक्षा के दौरान उन्हें बंद कमरे में बुलाकर अनुचित ढंग से छुआ और एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर रात में बात करने को कहा। घटना के बाद छात्रों ने विरोध में शोर-शराबा किया, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

मौखिक परीक्षा के दौरान छात्राओं से अनुचित व्यवहार

Hero Image पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है, जब कॉलेज में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का भौतिक विज्ञान विषय का प्रायोगिक परीक्षण चल रहा था। प्रैक्टिकल के लिए हरिद्वार जनपद के ही भगवानपुर क्षेत्र के चुड़ियाला डिग्री महाविद्यालय से आए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अब्दुल अलीम अंसारी (55), निवासी कुड़कावाला डोईवाला जनपद देहरादून को बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें :  सूखे दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ की आहट के साथ पहाड़ों पर गुनगुनी धूप-तराई में कोहरा, विशेषज्ञों से समझिए पहाड़ों तक झांकने लगे 'स्मॉग' और 'फॉग' का पूरा विज्ञान

आरोप है कि आरोपित ने वायवा यानी मौखिक परीक्षा के दौरान छात्राओं को एक-एक कर बंद कमरे में बुलाया और उत्तर देते समय उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श किया। जब एक छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित ने अंक कम देने की धमकी दी। इसी दौरान उसने एक छात्रा की हथेली पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर कहा कि वह रात में उससे बात करे।

एक के बाद एक खुली छात्राओं की पीड़ा

कमरे से बाहर निकलने के बाद इस छात्रा ने यह बात अन्य छात्राओं से साझा की, जिस पर उन्होंने भी आरोपित द्वारा अपने साथ अनुचित हरकतें किए जाने की जानकारी दी। इस तरह सामने आया कि आरोपित ने लगभग 12 छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया है। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में मौजूद छात्रों ने विरोध में जोरदार हंगामा किया और घटना की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की गिरफ्तारी

महाविद्यालय प्रबंधन की सूचना पर गंगनहर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे छात्रों को शांत करते हुए आरोपित को अभिरक्षा में लिया। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। तब तक पीड़ित छात्राओं के परिजन भी महाविद्यालय पहुंच गये और फिर कोतवाली तक पहुंचकर उन्होंने भी विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रा की शिकायत पर दर्ज हुआ अभियोग

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि एक छात्रा की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध संबधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। अन्य छात्राओं के बयान भी लिये जा रहे हैं।

अन्य छात्राओं के भी सामने आने की आशंका (Assistant Professor Molested 12 Girl Students)

पुलिस के अनुसार कॉलेज में दो दिन से प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही थी। आरोपित एक दिन पहले ही मौखिक परीक्षा लेने आया था। आशंका जताई जा रही है कि उसने पहले दिन भी कुछ छात्राओं के साथ इसी प्रकार की हरकतें की गई हों, जिन्हें लेकर अन्य छात्राएं भी सामने आ सकती हैं। एक शिक्षक की ऐसी हरकतें गुरु व शिष्य के पवित्र संबंधों को कलंकित करने वाली है। (Assistant Professor Molested 12 Girl Students)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Assistant Professor Molested 12 Girl Students, Haridwar News, Roorkee News, Molestation, Teachar Accused of Molestation, Crime News, Chhedchhad, Assistant professor molested 12 girl students, wrote his mobile number on their hand in a closed room and asked them to talk at night, there was a ruckus, accused arrestedRoorkee College Professor Molestation, Uttarakhand Crime News, Assistant Professor Arrested, College Girls Molestation, Haridwar Education News, Roorkee Government College, Practical Exam Harassment, Police FIR Molestation, Abdul Aleem Ansari News, Uttarakhand Girls Safety, Harassment Case College, Molestation Allegation Professor,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :