News

सुबह का सुखद समाचार: होली पर शराब पीने की सोच रहे हैं तो यह समाचार पढ़ें और ऐसी कुछ पहल करें…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

Liquor ban, drinker will be fined | शराब पर लगा प्रतिबंध, पीने वाले पर  लगेगा जुर्माना | Patrika Newsनवीन समाचार, उत्तरकाशी, 27 फरवरी 2023। होली करीब है और होली पर कुछ लोग किसी जरूरी अनुष्ठान की तरह शराब पीना जरूरी समझते हैं। इसी तरह विवाह, जन्म दिन जैसे शुभ अवसरों के साथ कुछ लोग तो मृत्यु से संबंधित कार्यक्रमों में भी शराब पीने के बहाने ढूंढ लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए उत्तरकाशी जनपद से एक प्रेरणादायी समाचार है। यह भी पढ़ें : सुखद समाचार : उत्तराखंड के एक सरकारी स्कूल के 22 बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन, एक अन्य स्कूल के 12 बच्चे भी चयनित…

उत्तरकाशी के धौंतरी गाजणा क्षेत्र में ग्राम पंचायत सिरी के लोगों ने अपने यहां शादी-विवाह समारोह, चूडाकर्म संस्कार जैसे सभी कार्यक्रमों में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को ग्राम प्रधान जीतम रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव के महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और सभी वार्ड सदस्यों ने इस प्रस्ताव को पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति व परिवार विवाह व अन्य समारोह में शराब पिलाएगा उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उस परिवार के समारोह में गांव को कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा। यह भी पढ़ें : डोकोडेमो पर सीधे रुपए डालने की सुविधा शुरू

शराब पर प्रतिबंध का नियम ग्राम पंचायत सिर, राजस्व गांव ढुंग, कोनगढ़ व वाल्या धौन्तरी में होगा। ग्राम प्रधान जीतम रावत ने बताया कि इस निर्णय को लेकर ग्रामीणों तथा महिला मंगल में खुशी है। युवा मंगल दल और सभी वार्ड सदस्यों ने शराब प्रतिबंध के प्रस्ताव को पूरा समर्थन और सहमति दी है। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 फरवरी 2023 से यह नियम गांव में प्रभावी हो गया है। यह भी पढ़ें : 112 पर शराब पीकर झूठी सूचना देने पर शर्मसार होना पड़ा बुजुर्ग को

आगे उन्होंने कहा कि शराब पीना हानिकारक है, शराब के नशे से परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं। पूर्व में जिन शादी व समारोह में शराब परोसी गई वहां ग्रामीणों के आपस में लड़ाई-झगड़े हुए हैं, जिससे ग्राम सभा में डर का बुरा माहौल बना है। साथ ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी गर्त में जा रहा है। इसी को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस मौके पर केदार सिंह राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष भुवनेश्वरी देवी, सचिव पूजा देवी, वन पंचायत सरपंच विजेंद्र सिंह, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष बलवीर सिंह, हुकम सिंह राणा, उत्तम सिंह, शांति लाल, मुकेश, हरि सिंह रावत, दीपक रावत, चंदन देवी, राम देई, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : अच्छी पहल : नशा छोड़ने के संकल्प के साथ पिलाया 150 लीटर दूध

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 फरवरी 2023। समाज में फैले नशे के खिलाफ चल रहे ‘नशा छोड़ो-दूध पियो’ अभियान एक बार फिर मंगलवार को नगर के माउंट रोज क्षेत्र में भवाली के देवी मंदिर में सुंदर कांड व हनुमान चालीसा के पाठ के बीच आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवाओं के साथ ही नहीं बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों को 150 लीटर से अधिक दूध पिलाया गया और उन्हें नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। यह भी पढ़ें : महिला अधिकारी ने बच्ची को स्कूल छोड़ा और घर में फंदे से लटकती हुई मिली…

कार्यक्रम संयोजक पूरन मेहरा ने बताया कि आज नगर के युवा व बच्चे ही नहीं बल्कि युवतियाँ भी नशे की शिकार हैं। इस बीमारी को समाप्त करने के लिए नगर की ‘ग्वल सेना’ के द्वारा लगातार जनजागरूता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान नैनीताल में ज्योति सती, कुसुम कार्की, विमला कार्की, नेहा पांडे, जानकी पालीवाल, नीरु पूजारी, बीना भंडारी, दया नेगीं, मुकेश सती, केडी तिवारी, मनोहर कार्की, हेम तिवारी, नंदा बल्लभ भट्ट, विश्वकेतु वैद्य, रमन कुमार, राजन कनवाल, मोहित रौतेला, मोहित पंत, उत्कर्ष बिष्ट व परीक्षित तथा भवाली में पंकज अद्वैती, कंचन साह, हितेश साह, प्रवीण कपिल, नीरज जोशी, संजय लोहनी, मनोज तिवारी, सचिन गुप्ता, अफसर अली, संजू कुमार, मोहित कुमार व त्रिवेंद्र साह आदि संस्था से जुड़े लोग उपस्थित रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : पहली बार आयोजित हुआ ओपन-माइक किस्सागोई कार्यक्रम

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 21 जून 2022। उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा की उदय शंकर संगीत और नृत्य एकेडमी में ईजा स्टूडियो के तत्वावधान में ‘ओपन माइक किस्सागोई’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिथौरागढ़, हवालबाग, हल्द्वानी, ओखलकांडा, मजखाली, अल्मोड़ा सहित कुमाऊं मंडल की तीन दर्जन से अधिक युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के मध्य कविता, कहानी, लोकगीत, किस्सागोई आदि विधाओं के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया। यह भी पढ़ें : भवाली में कुत्ते को जिंदा जलाया ?

कार्यक्रम के आयोजक मनीष मेहता ने बताया कि यह शहर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। जल्द ही पहाड़ की संस्कृति व परंपराओं पर केंद्रित और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति का संरक्षण व पहाड़ के युवाओं को आगे लाना है। यह भी पढ़ें : दुल्हन को विदा कराते ही दूल्हे की ड्रेस में ही परीक्षा देने चला गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार…

कार्यक्रम में साहित्यकार त्रिभुवन गिरि, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, शिक्षक कल्याण मनकोटी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल व विनीत बिष्ट ने युवाओं को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में हर्षवर्धन, भूमिका पांडे, कनक जोशी, आकांक्षा जोशी, डॉ. दीपा गुप्ता, ललिता रावत, हेमलता, गर्वित जोशी व भास्कर भौर्याल आदि की रचनाओं को श्रोताओं ने सराहा। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: विवाहिता ने पुलिस से लगाई गुहार, पति दोस्तों को घर बुलाकर जबर्दस्ती शराब पिलाता है, दहेज के लिए घर से निकाला….

कार्यक्रम के संयोजन में अंकित जोशी, डॉ. पवनेश ठकुराठी, दीपक नगरकोटी, ललित तुलेरा, वीरेंद्र सिजवाली, हरीश कांडपाल, कमल जोशी, हिमांशु बनोला व ललित बिष्ट आदि ने सहयोग किया। संचालन दिव्या व ज्योति ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में कला प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने को नैनीताल जिले में अभिनव पहल, ह्वाट्सएप से मिलेगा रोजगार

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जुलाई 2021। मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसरों में वृद्धि एवं प्रवासियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने तथा कोविड-19 के संदर्भ में ग्रामीण आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने को ध्यान में रखते हुए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने एक अभिनव पहल की है। श्री तिवारी ने जनपद मुख्यालय की ओर से एक मोबाइल नंबर 7906999766 जारी किया है। मनरेगा के अतर्गत रोजगार के इच्छुक व्यक्ति रोजगार की मांग हेतु इस नंबर पर अपना आवेदन व्हाट्सअप के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : दुल्हन को विदा कराते ही दूल्हे की ड्रेस में ही परीक्षा देने चला गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार…

श्री तिवारी ने बताया कि मोबाईल पर प्राप्त आवेदन पत्र की सूचना तत्काल संबंधित खंड विकास अधिकारी को रोजगार प्रदान करने की कार्यवाही करने हेतु प्रेषित करते हुए निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार हेतु आने वाले आवेदन पत्रों पर की गयी कार्यवाही के संबंध में जनपद स्तर पर गहनता से समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ आम जनमानस की पहुंच सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम तक होगी बल्कि मनरेगा कार्यों को जनपद स्तर पर गति भी प्रदान होगी। जिससे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक संसाधनों में भी वृद्धि होगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2021। देश-प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में भी अपनी तरह से कोरोना की विकट परिस्थितियों में सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नैनीताल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार में अपनी जान जोखिम में डालते हुए समाज के लिए खड़े प्रथम श्रेणी के कोरोना योद्धाओं-स्वच्छता कर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए तल्लीताल डांठ में फेस शील्ड वितरित किए, तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जानकारी दी। जबकि रविवार को नगर के तल्लीताल व मल्लीताल में करीब 100 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। इस कार्य में संघ के सुयश पंत, अंचल पंत, दरबान सिंह, भारत मेहरा, लोकपाल सिंह व कृष्णा आदि स्वयं सेवक जुटे रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता कर्मियों को भेंट किए फेस मास्क

-लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी उपलब्ध कराया, जरूरतमंदों को दवाइयां व घर पर भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं संघ के कार्यकर्ता

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मई 2021। देश-प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में भी अपनी तरह से कोरोना की विकट परिस्थितियों में सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नैनीताल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार में अपनी जान जोखिम में डालते हुए समाज के लिए खड़े प्रथम श्रेणी के कोरोना योद्धाओं-स्वच्छता कर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए तल्लीताल डांठ में फेस शील्ड वितरित किए, तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जानकारी दी। साथ ही मास्क तथा फेस शील्ड पहनने के तरीके, आवश्यक सावधानी और सेनिटाइजेशन के बारे में भी स्वच्छता कर्मियों को अवगत कराया गया।

इनके अलावा अपनी जान जोखिम में डाल सबका टीकाकरण करने वाले गोविंद बल्लभ पंत चिकित्सालय (रैमजे अस्पताल) के मुख्य प्रथम श्रेणी कोरोना योद्धाओं को भी फेस शील्ड प्रदान किये गये। साथ ही इस दौरान तल्लीताल से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय तक लोगों को कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न हिस्सों में नगरपालिका के सहयोग से सेनिटाइजेशन भी करवाया गया। इस कार्य में सुयश पंत, अंचल पंत, दरबान सिंह, भारत मेहरा, मनोज जोशी, लोकपाल सिंह तथा अन्य स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया।

बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने प्लाज्मा डोनर हेल्पलाइन, कोरोना मरीजों एवं परिवारों को होम आइसोलेशन में भोजन, दवाई एवं अन्य आवश्यकता की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन एवं मेडिकल हेल्पलाइन व फोन पर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श सेवा भी शुरू की है, जिसमें घर बैठे कोरोना के संक्रमित मरीजों सहित अन्य मरीजों को एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों के पैनल से बीमारी के बारे में चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। बताया गया है कि अभी तक करीब 50 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा की जरुरत पड़ने पर डोनर की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं बीमारी के कारण भोजन बनाने में असमर्थ परिवारों को अपने घर पर भोजन बनाकर भोजन पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही दवा इत्यादि आवश्यक सामग्री भी जरुरत पड़ने व्यवस्था कर जरूरतमंदों तक पहुंचायी जा रही है।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से हर रविवार ‘हंसेगा’ नैनीताल

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 जनवरी 2021। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के जीवन-चेहरों से हंसी-खुशी गायब हो रही है। ऐसे में नगर के रंगकर्मी लोगांे के जीवन मंे हंसी को लौटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश में नगर में ‘लाफिंग योगा क्लब’ शुरू किया जा रहा है। इस लाफिंग क्लब में लोग हर रविवार नगर के मल्लीताल स्थित बीएम शाह ओपन थियेटर में ‘लाफिंग योग’ करेंगे। इसकी शुरुआत गणतंत्र दिवस के मौके पर शाम पांच बजे होने जा रही है। लाफिंग योगा क्लब से जुड़े मो. खुर्शीद ने बताया कि योगा क्लब में योग शिक्षक ललित बॉबी बिष्ट लोगों को हास्य योग कराएंगे। आज इसके शुभारंभ के मौके पर एसडीएम विनोद कुमार व सीओ विजय थापा सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि लाफिंग योगा क्लब की परिकल्पना व प्रयास के पीछे अमित साह, मिथिलेश पांडे, जहूर आलम, पवन कुमार व मो. खुर्शीद आदि आदि लोग हैं। उन्होंने बताया कि यदि इस पहल को सराहना मिलती है तो आगे इस मंच पर लोगों को हंसाने के लिए ‘स्टेंड अप कॉमेडी’ जेसे नये प्रयोग भी किये जा सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख ने सड़क पर बेरोजगारों-प्रवासियों को रोजगार देने के लिए निकाला फॉर्मूला

-सड़क किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेंगे ‘व्यू प्वाइंट’
-इन स्थानों पर सैलानियों को मिलेगी वाहन पार्क कर बैठने की सुविधा, बेरोजगार या प्रवासी भी रोजगार कर सकेंगे
-बिना तार बाड़ या ट्री गार्ड के कोई भी वनीकरण कार्य नहीं करने का भी किया ऐलान

नवीन समाचार, नैनीताल, 08 अगस्त 2020। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने स्व रोजगार को बढ़ाने के लिए एक नया फॉर्मूला खोज निकाला है। उन्होंने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ ऐसे स्थानों को चयनित किया है, जहां पर सड़क से सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं। साथ ही उस स्थान पर कुछ गाड़ियों की पार्किंग की जगह भी हो सकती है। ताकि पर्यटक उन स्थानों पर बैठकर नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकें। इस दिशा में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भूमियाधार में 2 ऐसे स्थानों पर सहमति बनी है। डा. बिष्ट ने कहा कि इन ‘व्यू प्वाइंट’ पर बेरोजगार या प्रवासी अपना रोजगार भी चला पाएंगे।

डा. बिष्ट ने इसके साथ ही मनरेगा से होने वाले वनीकरण के लिए चयनित स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बार से बिना तार बाड़ या ट्री गार्ड के कोई भी वनीकरण कार्य नहीं किया जाएगा। भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान अनीता आर्य, मीनू आर्य, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रश्मि आर्य, नवीन क्वीरा, शंकर लाल, रवि कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश कनवाल, अवर अभियंता धीरज कुमार, पंकज बिष्ट व नारायण बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : जागरूकता के लिए सड़क पर उतरा ‘कोरोना’

नवीन समाचार, हरिद्वार, 11 अप्रैल 2020। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने यमराज के बाद अब शनिवार को कोरोना वायरस का काल्पनिक रूप बनाकर सड़कों पर उतारा। कोरोना लोगों को चेतावनी दे रहा था कि उससे बच के रहंे, वरना मौत के मुंह पर चले जाओगे। उस से डरो, क्यों कि वह है कोरोना। घर पर ही रहना तो सुरक्षित रहोगे और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रहना।
पुलिस ने यह अभियान लोगों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए चलाया है। यह लोकप्रिय हो रहा है। इससे पहले पुलिस ने यमराज के भेष में एक पात्र को हरिद्वार की सड़कों पर घुमाया था। हरिद्वार पुलिस कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर कोश्यारी का कहना है कि हरिद्वार पुलिस जन जागरण अभियान के कार्य में लगी है और ऐसे पात्रों को उतारकर लोगों को बचाव के रास्ते बता रही है जिसे लोगों ने काफी सराहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल : कोरोना संकट में योगदान देने की होड़, जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी, आगे आए समाजसेवी,

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2020। नगर में कोरोना संकट में योगदान देने वाले समाजसेवियों की कमी नहीं है। अनेक लोगों में अपनी ओर से योगदान देने की होड़ नजर आ रही है। नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में लॉक डाउन के दृष्टिगत रक्तदान शिविर आयोजित न हो पाने के कारण रक्त की कमी हो गई है। इसे देखते हुए नगर के समाजसेवी नीरज जोशी, कमल सिंह, ललित, मोहित व मदन लाल आदि व्यक्ति आये हैं, और उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तकोष के रजनीश मिश्र व कृष्ण पाल बिष्ट आदि भी मौजूद रहे।

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के पैक उपलब्ध करा रहे 10 युवा

नैनीताल। नगर के सात नंबर रामलीला ग्राउंड क्षेत्र के 10 युवाओं-विकास बडोला, नीरज नेगी, दीपक बिष्ट, विनय चंदोला, विकास पवार, राहुल, निखिल व रोहित ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। बताया गया है कि उन्होंने 46 परिवारों को 5 किग्रा आठा, 4 किग्रा चावल, 1 किग्रा दाल, 1 लीटर खाद्य तेल व एक पैकेट न्यूट्रीला के पैक उपलब्ध कराए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘नमस्कार नैनीताल 🙏’ सराही जा रही ‘लॉक डाउन’ के दौरान जरूरतमंदों की मदद को विधायक की पहल

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 मार्च 2020। लॉक आउट से आम जनता एवं खासकर जरूरतमंदों को हो रही दिक्कतों के निदान के लिए क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य की पहल पर नगर के जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने एक अनुकरणीय पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत नगर वासियों से ‘नमस्कार नैनीताल’ कहते हुए अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों की सूची बनाने में सहयोग करें। नीचे विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं अन्य समाजसेवियों के नंबर लिखे गए हैं, जिन्हें सूची उपलब्ध कराई जा सकती है। विधायक श्री आर्य ने बताया कि नगर के अनेक समाजसेवी आपस में धनराशि एकत्र कर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के लिए जुट रहे हैं। आगे उनकी योजना बेरोजगार युवकों के माध्यम से घर-घर राशन की आपूर्ति करने की भी है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकलें और आपस में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ बनाए रख सकें।
देखें अपील :

नमस्कार नैनीताल 🙏
एक अपील :
कौरोना वायरस संक्रमण के चलते हम सब एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. नैनीताल शहरवासि इससे अछूते नहीं हैं. बहोत से गरीब परिवार, मजदूर और असहाय लोगों के लिए खाने पीने के समान की व्यवस्था करना बेहद मुश्किल है. हम सब मिलकर उन तक जरूरी राशन पहुचाने की कोशिश कर सकते हैं. उसके लिए उचित व्यवस्था बनाई भी जा रही है.
जरूरतमंद परिवारों की एक सूचि बनाने मे आप सब का सहयोग प्रार्थनीय है. सभी जागरूक नागरिकों से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें निम्नलिखित लोगों के नंबर पर भेजने की कृपा करें. आपका यह योगदान किसी की जान बचाने मे कारगार होगा. धन्यवाद…
निवेदन ~ समस्त नैनीताल नगरवासी।
निम्नलिखित जनप्रतिनिधि, संगठन, समाजसेवियों से लोगों की सूची बनाने हेतु संपर्क करें :
1. संजीव आर्य, विधायक नैनीताल – 8057677777
2. सचिन नेगी, चेयरमैन नैनीताल – 9758999990
3-सागर आर्या सभासद स्टाफ हाउस – 7060634415
4- सुरेश चंद्र सभासद शेर का डांडा 9458322582
5- निर्मला चंद्रा सभासद राजभवन 9411196476 / 9837266284
6- रेखा आर्या सभासद हरीनगर 9411378536 / 7579216405
7-पुष्कर सिंह बोरा सभासद स्नो व्यू 9557296666
8- भगवत सिंह रावत सभासद नारायण नगर 9411197321
9-गजाला कमाल सभासद सुखताल 7302451575
10-मनोज साह जगाती सभासद अयार पाटा 9720948686
11- दीपक बर्गली सभासद अपर माल 9412036650
12- सपना बिष्ट सभासद नैनीताल क्लब 9411196733
13- कैलाश सिंह रौतेला सभासद कृष्णा पुर 9458318138
14- दया सुयाल सभासद सैनिक स्कूल 9697337362
15- राजू टांक सभासद आवागढ़ – 9690583051
16-मोहन सिंह नेगी सभासद मल्लीताल बाजार 7253858562
17-प्रेमा अधिकारी सभासद तल्लीताल 8755513254
18.दिनेश साह, अध्यक्ष होटल रेस्त्रां एसोसिएशन – 9837095701
19. किशन नेगी, अध्यक्ष व्यापार मंडल मल्लिताल – 9837316928
20.भुवन साह, अध्यक्ष व्यापार मंडल तल्लीताल 9627252625
21. विशाल वर्मा, अध्यक्ष छात्र संघ – 7895501511
22. चंदन जोशी, 7 नम्बर – 9412983177
23. मारुति साह, तल्लीताल – 9897048135
24. श्रीमती सरस्वती खेतवाल तल्लीताल – 9410907070
25. दयाकिशन पोखरिया, कृष्णापुर – 9719756755
28. दिनेश कटियार, हरिनगर – 9412496403
29. श्रीमती बिनीता पांडे तल्लीताल -9411597429
30. कमल जगाती, मेविला कमपाउन्ड – 9412085486
31. विकास मर्दान, मल्लिताल सदर – 9837308204
32. मोहम्मद शाह (nikky), बूचड़खाना – 7579289248
33. तरुण कांडपाल, -चार्टन लॉज 9410936238
34. गोपाल रावत, सूखाताल- 9411328577
35. जुनैद अहमद, रॉयल होटल – 9411338763
36. पंकज बिष्ट, ग्रीनफील्ड – 7060931750
37. कैलाश अधिकारी, स्टोनले – 9761253151
38. मनोज पवार, बी डी पांडे कैम्पस-9411539714
39. दीपक मेहरा, 7 नंबर – 8859990088
40. नरेंद्र नेगी भैय्यु, शेरवानी – 9410749820
41. अनुपम कबडवाल, नगर अध्यक्ष कॉंग्रेस – 9719145189
42. आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा – 9456776237
43. अरविंद पडीयार, बलरामपुर – 9410336833
44. राजीव लोचन साह, तल्लीताल – 9458160523
45.रुचिर साह, मल्लिताल – 9837690390
46. दरबान गैड़ा, मंगवली – 9410965896
47. अमरप्रीत सिंह – 9837207007
48. मुकेश जोशी – 9412034683

यह भी पढ़ें : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में नैनीताल डीएम ने की अभिनव पहल, छात्राएं बोलीं-‘थैंक यू डीएम अंकल’

-डीएम ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अभिनय पहल करते हुए छात्राओं को कराया नैनी झील में नौकायन, झीलों के शहर में रहने के बावजूद अनेक छात्राओं ने पहली बार किया नौकायन

बच्चियों के साथ नौका पर नैनी झील की सैर को निकले डीएम सविन बंसल।

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2020। डीएम सविन बंसल की पहल पर सरोवरनगरी में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में एक नया आयाम जोड़ते हुए शहर के विभिन्न विद्यालयों की लभगग 1100 छात्राआं को नैनी झील में नौकायन का आनंद दिलाया गया। इसमें ऐसी अनेक छात्राएं भी शामिल थीं, जिन्होंने नैनी सरोवर के नगर में रहने के बावजूद नैनी झील में कभी नौकायन नहीं किया था। इसलिए छात्राएं नौकायन कर बेहद आह्लादित नजर आईं। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास एवं खुशी के भाव देखे गये। बहुत सी छात्राओं ने तो खुशी में स्वयं नाव की पतवार थाम कर नाव भी चलाईं। वे इतनी प्रसन्न थी कि उन्होने कहा-‘थैक यू डीएम अंकल’। डीएम की इस पहल की नगरवासियों व विद्यालयों द्वारा भी सराहना की गई।

आयोजन के तहत नगर के जीजीआईसी, एशडेल, मोहन लाल साह बालिका विद्यालय, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, कन्या जूनियर हाई स्कूल, बिशप स्कूल, डीएसबी व एनसीसी नेवल विंग की लगभग 1100 छात्राओं ने सोमवार सुबह ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ स्लोगनों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से फ्लैट्स मैदान तक जागरूकता रैली निकाली। यहां डीएम ने स्वयं उनका स्वागत किया। इसके उपरान्त नयना देवी बोट स्टैंड से डीएम बंसल ने नौकायन का शुभांरभ किया। सभी छात्राओं ने भी नयना देवी तथा बोट हाउस क्लब के पास के बोट स्टैंड से ‘बेटी पढाओ’ के स्लोगनों एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजी 213 नावों पर नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया।

आगेे बोट हाउस क्लब में डीएम बंसल ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी एवं बेटे में कोई फर्क नहीं है। आज बेटियां अपनी मेहनत से कई उच्च पदों एवं सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से ऊंचाईयों को छूते हुए अपने माता-पिता, देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने बालिकाओ से अपील की कि वे जीवन में जो भी मुकाम हासिल करना चाहती हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य प्राप्त करें। डीएम ने कहा, सेवाओं का चुनाव करना बालिकाओं का काम है, उनका मार्गदर्शन करना हमारा दायित्व है। बालिकाएं अपनी अभिरुचि के कार्य क्षेत्र का चुनाव करें ताकि उस क्षेत्र में समाज को सबसे अच्छी सेवा प्रदान कर सकें।

बालिकाओं को तूलिका जोशी ने बालिका पोषण, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओ, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन ने महिला कल्याण योजनाओं व महिला हैल्पलाइन की विस्तृत जानकारियां दीं। कार्यक्रम में सीडीओ विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप शिक्षा अधिकारी सुलोचना पांडे ने भी बालिकाओं को सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने सराही डीएम सविन बंसल की पहल, पूरे प्रदेश में लागू करेंगे…

-सराही गई चार माह में 415 वन पंचायतों में सरपंचों का चुनाव कराने की पहल

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2020। जनपद के डीएम सविन बंसल की अल्प समय में जनपद की सभी वन पंचायतों में सरपंचो का निर्वाचन कराकर नव निर्वाचित सरपंचो को कार्यभार दिलाने की पहल की सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सराहना की है। डीएम बंसल ने विगत जून में जिले की कमान संभाली थी, तब जिले में केवल 70 वन पंचायतों में ही वन पंचायत सरपंच थे। शेष 415 वन पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया न होने के कारण वन पंचायते बिना सरपंचो के निष्क्रिय पड़ी थीं। वन पंचायतों के महत्व को ध्यान में रखते हुए डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वे तत्परता के साथ रिक्त पड़ी वन पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये। उनकी इस पहल का यह असर हुआ कि चार महीने के अल्पकाल में ही जनपद की सभी 485 वन पंचायतों में सरपंचो का चुनाव सम्पन्न हुआ और सभी वन पंचायतों को निर्वाचित सरपंच मिल गये। डीएम बंसल की इस मेहनत और कार्यकुशलता को देखते हुए मुख्यमंत्री रावत ने उन्हें शाबासी दी है और कहा है कि उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में नैनीताल की तर्ज पर निष्क्रिय वन पंचायतों में निर्वाचन कराकर वन पंचायतों को सक्रिय किया जायेगा।

डीएम बंसल ने बताया कि वन पंचायतों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल प्रारंभ कर दी गयी है। पिछले पांच साल से डम्प लीसा रॉयल्टी का भुगतान भी वन पंचायतों को नहीं किया जा रहा था। उन्होंने लगभग वर्षों के बाद डम्प लीसा रॉयल्टी में से 20 लाख का भुगतान 30 वन पंचायतों के सरपंचो को कर दिया है। भविष्य में भी यह भुगतान जारी रहेगा। आगे वन पंचायतों को कार्यदायी संस्था के रूप में निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि, सांसद निधि व मनरेगा के माध्यम से कार्य आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि वन पंचायत सरपंच सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही योजनाओं को सम्बन्धित क्षेत्रों के लोगों तक पहुॅचाने में सरकार व शासन की मदद करेंगे। वन पंचायतों में महिलाओं के लिए निर्धारित 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी पुरजोर तरीके से बढ़ायी जायेगी, तथा अनारक्षित वनों में वनाग्नि रोकने के लिए वन पंचायते सक्रियता से कार्य करेंगी, इसके लिए उनको विशेष सुविधाएं एवं प्रशासनिक सहयोग दिया जायेगा। जायका के माध्यम से वन पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कार्य कराये जायेंगे। इसके लिए जनपद की सभी वन पंचायतों में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया जायेगा। प्रशासन वन पंचायतों के नए सिरे से सीमांकन की दिशा में भी कार्य करेगा। वनो के संवर्धन, संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण हेतु नई कार्य योजना भी बनाकर धरातल पर कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : ‘बेटी पढ़ाओ’ के लिए डीएम की अच्छी पहल : गरीब घर की बेटी को नर्सिंग कॉलेज में दिलाया दाखिला

नवीन समाचार, नैनीताल 29 जनवरी 2020। गरीब बच्चों के अरमानों को पंख लगाने और उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में जनपद के युवा जिलाधिकारी सविन बंसल सदैव आगे रहते हैं। इसी कड़ी में देश में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चल रहे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के डीएम बंसल ने जनपद के विकासखंड धारी के सुदूरवर्ती ग्राम सरना की तोक खरंखा पदमपुरी निवासी एक गरीब किसान की बेटी सोनी की पढ़ाई जारी रखने की अच्छा को पूरा किया है। डीएम ने सोनी का दाखिला उसकी अभिलाषा के अनुरूप पाल नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में जीएनएम कोर्स में करा दिया है। जहां वह पूरी मेहनत से अपनी रुचि के पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रही है। डीएम ने बताया कि सोनी की फीस व पढ़ाई के खर्चे की व्यवस्था प्रशासन द्वारा वहन की जायेगी।

बताया गया है कि सोनी के पिता एक गरीब किसान हैं। उनकी चार संतानों में से एक सोनी भी है। सोनी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धारी से इंटरमीडिए की परीक्षा 65 फीसदी अंक हासिल कर उत्तीर्ण की। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके माता-पिता उसे आगे की शिक्षा दिलाने में असमर्थ थे। जब यह बात डीएम बंसल के संज्ञान में आई तो उन्होंने बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट से बालिका तथा उसके माता-पिता से सम्पर्क करने और भरोसा देने की बात कही कि सोनी की आगे की पढ़ाई डीएम करायेंगे। नतीजा यह हुआ कि सोनी के माता-पिता आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो गए और अपनी सहमति दी। इसके बाद उसे पाल नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश दिला दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 160 मीटर लंबी पेंटिंग बनाकर दिया नैनी झील के संरक्षण का संकल्प..

-नगर के लर्निंग ट्री चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की ओर से की गई अभिनव पहल

नवीन समाचार,नैनीताल, 2 दिसंबर 2019। नगर के लर्निंग ट्री चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की ओर से सोमवार को एक अभिनव पहल करते हुए 160 मीटर लंबी पेंटिंग बनाकर नैनी झील के संरक्षण का संदेश दिया गया। मल्लीताल बॉस्केटबॉल कोर्ट में बनाई गई इस पेंटिंग में मुख्य अतिथि नगर के प्रथम नागरिक यानी नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया वीमन कांफ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी से लेकर नगर पालिका सभासद व विद्यालय की प्रधानाचार्या गजाला कमाल, सभासद भगवत रावत सहित सभी 15 सभासद, विद्यालय की प्रबंधक नाहिदा अफजाल, हिमानी बोरा, आलिया बिलाल, तनूजा आर्या, ममता नेगी, जमाल शानू आदि लोगों एवं विद्यालय के बच्चों ने भी रंग भरकर अपना योगदान दिया।

राज्य के सभी प्रमुख समाचार पोर्टलों में प्रकाशित आज-अभी तक के समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें इस लाइन को…

प्रधानाचार्या श्रीमती कमाल ने बताया कि बनाये गये चित्र में समुद्र एवं समुद्र के अंदर के जल-जीवन का चित्रण करके नैनी झील एवं इसमें रहने वाली मछलियों के संरक्षण का संदेश दिया गया।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply