‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

शर्मनाक: मामा ने प्रॉपर्टी डीलर से करवाया अपनी नाबालिग भांजी से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल, कारण और भी शर्मनाक..

0
Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,

नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 मई 2024 (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की की 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा दुष्कर्म करने और इसकी वीडियो वायरल करने की घटना सामने आयी है। इस मामले में मुख्य आरोपित प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शर्मनाक बात यह भी है कि किशोरी के सगे मामा ने अपनी छोटी बहन के साथ प्रॉपर्टी डीलर के अवैध संबंधों से चिढ़कर उसे फंसाने के लिए भांजी को उसे सौंप दिया। बाद में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

(Uncle got minor niece raped by a Property Dealer) Haridwar SSP प्रमेंद्र डोभाल ने बदल डाले 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 12  थानों-कोतवालियों में किया फेरबदल, ये है लिस्टएसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया कि बीती दो मई को रुड़की के गंगनहर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 12 साल की बेटी से दुष्कर्म की वीडियो वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसका सगा साला बेटी को अक्सर अपने घर ले जाता था। इसी दौरान बेटी के साथ घटना घटित हुई है।

दुष्कर्म का वीडियो बालिका का मामा ही बना रहा था (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)

एसएसपी ने बताया कि वॉयरल वीडियो में दिखाई दे रहे सालियर गांव निवासी आरोपित प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलीन उर्फ काला पुत्र जान आलम को गंगनहर पुलिस ने दबोच लिया। बताया कि दुष्कर्म का वीडियो बालिका का मामा ही बना रहा था। मामा अपनी भांजी को मुख्य आरोपित प्रॉपर्टी के पास लेकर गया था।

कुंवारी बहन से नाजायज संबंधों का बदला लेने के लिए परोस दी भांजी (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)

मामले में सामने आया कि फरार चल रहे मामा की कुंवारी बहन के मुख्य आरोपित मुर्सलीन से नाजायज संबंध थे। इस बात की जानकारी होने पर उसने मुर्सलीन से बदला लेने की ठानी। प्रॉप्रटी डीलर को फंसाने के लिए उसने बड़ी बहन की बेटी को उसे सौंपकर वीडियो बना लिया। (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)

बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। एसएसपी का कहना है कि आरोपित ने घटना डेढ़ वर्ष पूर्व की बताई है। पुलिस ब्लैकमेलिंग के संदेह को लेकर भी जांच कर रही है। आरोपित ने इस तरह की बात अभी नहीं कबूली है। गंगनहर कोतवाली पुलिस आरोपित मामा की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है। एसएसपी डोभाल ने बताया कि इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोरती हैं। पूरे प्रकरण में जिन लोगों की भी भूमिका होगी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page