मुस्लिम युवक ने हिंदू ब्राह्मण नाम बताकर गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा से की दोस्ती-दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग, हुआ गिरफ्तार

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, पौड़ी गढ़वाल, 21 जनवरी 2026 (Muslim as Hindu Brahmin)। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल (pauri Garhwal) जनपद के श्रीनगर गढ़वाल (Srinagar garhwal) में गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) की एक छात्रा ने एक युवक पर पहचान छिपाकर दोस्ती करने, बाद में दुष्कर्म करने और शादी का झांसा देकर निजी फोटो-वीडियो के जरिए धनराशि मांगते हुए ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली श्रीनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया और पुलिस ने आरोपित युवक समीर जाफरी (Sameer Jafri) को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें डिजिटल साक्ष्य, पहचान छिपाकर धोखाधड़ी, महिला सुरक्षा, उच्च शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और विधिक कार्रवाई सहित कई पहलू सीधे जुड़े हैं।

पहचान बदलकर दोस्ती करने का आरोप

(Muslim As Hindu Brahmin) (Shameful Incident in Nainital District withMinor (Muslim youth Accused of raping a Hindu woman) (Ahad Khan-posing Ahad Thakur Trapped Hindu Girl) (Hiding Religion-Physical Abuse-Thrown out ofHome) (Monis Tried to Convert Hindu Girl by Name Change) (Muslim Youth were Luring 2Minor Sisters-Arrested)प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीर जाफरी गढ़वाल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है और उसने विश्वविद्यालय में ही पढ़ने वाली एक छात्रा से अपनी मुस्लिम पहचान (Muslim Identity)  की जगह हिन्दू-ब्राह्मण (Hindu Brahmin) पहचान “समीर द्विवेदी” (Sameer Dwivedi) नाम बताकर दोस्ती की। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने स्वयं को हिंदू ब्राह्मण बताकर विश्वास में लिया और इसी आधार पर संबंध आगे बढ़ाए।

कमरे में दुष्कर्म और बाद में ब्लैकमेलिंग का आरोप

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपित ने कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर निजी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी और धनराशि की मांग करते हुए उसे लगातार मानसिक दबाव में रखने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने अश्लील फोटो-वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने की बात भी कही है।

कोतवाली श्रीनगर में अभियोग दर्ज, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

पीड़िता ने बुधवार को कोतवाली श्रीनगर (Kotwali Srinagar) में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, शादी का झांसा, ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस के अनुसार, आरोपित को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ कोतवाली पहुंचने का उल्लेख

जानकारी के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी (Lakhpat Bhandari) अपने समर्थकों के साथ युवक द्वारा कथित रूप से हिंदू पहचान बताकर बातचीत करने और दुष्कर्म के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे थे। इसके बाद बुधवार को पीड़िता और लखपत भंडारी द्वारा शिकायत दर्ज कराने की बात सामने आई।

यह भी पढ़ें :  25, 26 व 27 जनवरी के लिए नैनीताल से 3 बड़े समाचार

आरोपित का पता और पृष्ठभूमि

उप निरीक्षक राजेश असवाल (Rajesh Aswal) के अनुसार, आरोपित युवक मूल रूप से ग्राम जटपुरा (Jatpura), थाना मंडावली (Mandawali Police Station), जनपद बिजनौर (Bijnor District), उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है। वर्तमान में वह श्रीनगर गढ़वाल में रहकर गढ़वाल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है।

जांच में क्या-क्या महत्वपूर्ण होगा

यह प्रकरण सामाजिक माध्यमों के दुरुपयोग और डिजिटल धमकियों से भी जुड़ा है। पुलिस के लिए अब यह महत्वपूर्ण होगा कि शिकायत में बताए गए कथित फोटो-वीडियो, संदेश, धनराशि मांगने के प्रमाण, कॉल विवरण रिकॉर्ड (Call Detail Record—CDR) और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की विधि अनुसार जांच की जाए। क्या डिजिटल साक्ष्य घटनाक्रम की कड़ियों को स्पष्ट करेंगे? यही जांच का निर्णायक पक्ष रहेगा।

महिला सुरक्षा और शिक्षा परिसरों में निगरानी का प्रश्न

यह मामला केवल एक व्यक्ति के आरोप तक सीमित नहीं है। उच्च शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों की सुरक्षा, शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया, परामर्श सहायता और विधिक जागरूकता जैसे मुद्दों पर भी यह प्रकरण ध्यान खींचता है। ऐसे मामलों में समय पर शिकायत, त्वरित जांच और निष्पक्ष विधिक कार्रवाई समाज में भरोसा बनाए रखने के लिए आवश्यक मानी जाती है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

यह भी पढ़ें :  25 वर्षों में कितना बदला उत्तराखंड, दशकों-सदियों बाद फाइलों में फंसी योजनाओं के लिए 'भगीरथ' बनी सरकार....

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Muslim as Hindu Brahmin) :

Muslim as Hindu Brahmin, Uttarakhand IMD Snowfall Orange Alert 23 January 2026, Heavy Snowfall Above 2800 Metres Uttarkashi Chamoli Rudraprayag, Pithoragarh Bageshwar Snowfall Forecast 2026, IMD Dehradun Weather Warning 22 To 27 January, Uttarakhand Rain And Snowfall Prediction Winter 2026, Cold Wave Like Conditions Uttarakhand Weather Update, Thunderstorm Lightning Gusty Wind Alert Uttarakhand IMD, Snowfall Tourism Plan Uttarakhand January 2026, Uttarakhand Hill Road Safety During Snowfall Advisory, Dehradun Weather Centre Forecast Uttarakhand Snow Rain, #UttarakhandWeather #DehradunNews #IMDAlert #SnowfallAlert #OrangeAlert #UttarakhandNews #HillWeather #WinterUpdate #TourismUpdate #HindiNews

Leave a Reply