December 23, 2025

धर्म-आस्था : कैंचीधाम के लिए समग्र मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश, श्रीमद् देवी भागवत कथा का एक जगह कलश यात्रा के साथ शुभारंभ-दूसरी जगह पारायण…

Dharm-Astha Hindu
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

कैंचीधाम में जाम के दृष्टिगत रखते हुए एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश, आवश्यक बजट ‘मिसिंग लिंक’ से देने के संकेत 

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2025 (Instruction to Make Master Plan for Kainchidham)मंगलवार को देहरादून सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कैंचीधाम में सप्ताहांत पर लगने वाले यातायात जाम को दृष्टिगत रखते हुए एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए कैंचीधाम क्षेत्र के लिए दीर्घकालीन दृष्टिकोण से नियोजन आवश्यक है।

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आनंद बर्धन कौन हैं? | Who is Anand Bardhan new  Chief Secretary of Uttarakhandमुख्य सचिव ने कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क के तत्काल चौड़ीकरण व सुधारीकरण के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक बजट ‘मिसिंग लिंक’ से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही स्थानीय निवासियों की सुविधा हेतु वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ बनाने और जहाँ सम्भव हो वहाँ चौड़ीकरण करने की बात कही। उन्होंने धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित शटल सेवा प्रारम्भ करने तथा नए पार्किंग स्थलों की पहचान कर उन्हें विकसित करने पर बल दिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि कैंचीधाम हेतु एक व्यावहारिक मोबिलिटी योजना तैयार कर उसे लागू किया जाए, ताकि सप्ताहांत के दिनों में लगने वाले जाम की समस्या को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने तकनीक के समुचित उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि पार्किंग स्थलों पर सूचनाएं प्रदर्शित करने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं तथा मार्गों और भीड़ प्रबन्धन हेतु सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया जाए। साथ ही विभिन्न मार्गों पर एकतरफा यातायात की व्यवस्था भी की जा सकती है।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत, कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल और नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

नैनीताल। नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा के तत्वावधान में रामलीला मैदान नैनीताल में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत किंकर नमनकृष्ण महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस कलश यात्रा में समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

a7c4c7e061f02c4735fb97c4cc465998 251564300कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक रंग्वाली पिछौड़ा व आभूषणों से सुसज्जित होकर सिर पर कलश धारण किए भजन गाती हुई शामिल हुईं। इससे से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजकों ने बताया कि कि यहां 14 मई से 22 मई तक प्रतिदिन प्रातः पूजा-अर्चना तथा दोपहर दो बजे से नमनकृष्ण महाराज अपनी टीम के साथ भागवत कथा की अमृतवर्षा करेंगे। कथा के उपरांत शाम आरती तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में कथा श्रवण कर धार्मिक लाभ प्राप्त करने की अपील की गयी है। समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, महासचिव पूरन चंद्र पांडे सहित समस्त सदस्यों ने कथा आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

हवन-यज्ञ व महाभंडारे के साथ हुआ श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का पारायण (Instruction to Make Master Plan for Kainchidham)

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का मंगलवार को पारायण हो गया। इस अवसर पर व्यास देवेश शास्त्री ने कहा कि यह पुराण संकटों से मुक्ति व सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि वसुदेव द्वारा देवी भागवत का पारायण किए जाने के समय श्रीकृष्ण प्रसेनजित को ढूंढने निकले थे और वे संकट से मुक्त होकर सकुशल लौट आये थे। इस कथा से यह संदेश मिलता है कि इस पुराण के श्रवण से दरिद्र व्यक्ति धनवान, रोगी निरोग तथा पुत्रहीन स्त्री पुत्रवती हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  चमोली में स्कूल परिसर में भालू का हमला, दरवाजा तोड़कर कक्षा कक्ष में घुस और कक्षा छह के छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर घसीट ले गया…

57e92aa8f800e5087334b7045fb463f9 1294467793आयोजन में आज प्रातः पूजन के उपरांत लोक कल्याण, जनहित, शांति और समृद्धि की कामना के साथ यज्ञ किया गया। इसके बाद सत्यनारायण कथा और महा भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी ने व्यास देवेश शास्त्री सहित सभी श्रद्धालुओं और धर्मपरायण लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, अशोक साह, विमल चौधरी, मुकेश जोशी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, हीरा सिंह, कैलाश बोरा, मिथिलेश पांडे, आनंद बिष्ट, हरीश पंत, राजेंद्र बिष्ट, विमल साह, भुवन बिष्ट, मुन्नी भट्ट, जया पालीवाल, सुमन साह, मोहित साह, भावना, पुष्पा बवाड़ी, केदार राठौर, खुशहाल कार्की, हरीश राणा, धर्मेंद्र शर्मा, दर्शन, मनोज साह, गोविंद सिंह, प्रो. ललित तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व मातृशक्ति उपस्थित रही। (Instruction to Make Master Plan for Kainchidham)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Instruction to Make Master Plan for Kainchidham, Nainital News, Dharm-Astha, Kainchi Dham, Master Plan for Kainchi Dham, Shrimad Devi Bhagwat, Kainchi Dham, Uttarakhand Development, Master Plan Kainchi Dham, Traffic Management, Parking Plan, Weekend Jam Control, Anand Bardhan, Mobility Plan, CCTV Surveillance, One Way Traffic, Shuttle Service, Smart Parking, Tourist Crowd Control, Pilgrimage Planning, Kumaon Commissioner, Nainital Administration, Uttarakhand Tourism, Road Widening, Public Infrastructure, Religion-faith, Instructions to prepare a comprehensive master plan for Kainchidham, comprehensive master plan for Kainchidham, Shrimad Devi Bhagwat Katha started, Kalash Yatra,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :