December 24, 2025

तीक्ष्ण चढ़ाई वाली सड़क पर कार अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुड़ककर खाई में गिरी, चालक की मौत

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अप्रैल 2024 (Car went out of control on steep road at Bhowali)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर में बीती देर रात्रि तिरछाखेत की तीक्ष्ण चढ़ाई वाली सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत होने का समाचार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नैनी बैंड के पास पहुंचने से पहले हुई दुर्घटना (Car went out of control on steep road at Bhowali)

(Car went out of control on steep road at Bhowali)पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामखेत भवाली निवासी 50 वर्षीय दया किशन पांडे पुत्र प्रेम बल्लभ पांडे सोमवार देर रात तिरछाखेत से अकेले वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नैनी बैंड के पास पहुंचने से पहले तिरछाखेत गांव की सड़क में कार अनियंत्रित होकर तीक्ष्ण चढ़ाई वाली सड़क पर आगे चढ़ने की जगह पीछे ढलान पर उतरने लगी और गहरी खाई में जा गिरी। (Car went out of control on steep road at Bhowali)

स्थानीय लोगों ने की सूचना पर भवाली कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार चला रहे दया किशन पांडे को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा। जहां डॉ. जलीस अहमद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया था। (Car went out of control on steep road at Bhowali)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Car went out of control on steep road at Bhowali)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :