December 23, 2025

बोलने-समझने में असमर्थ नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म

(Haridwar-Father Sexually Assault Minor Daughter Stepfathers Indecent Gaze on Minor Daughter (Gang Rape of Child in Mosque Premises in Roorkee) Nabalig se chhedchhad
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 22 जुलाई 2024 (Minor Girl unable to speak or understand Raped)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से एक मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आयी है। पीड़ित नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग पुत्री को एक कमरे में बाहर से ताला लगाकर छोड़ गए थे (Minor Girl unable to speak or understand Raped)

Minor Girl unable to speak or understand Raped, Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अल्मोड़ा जनपद के धौलछीना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीते गुरुवार को वह अपनी जेठानी के घर अपने पति के साथ मांगलिक कार्य में शामिल होने गई थी। गांव के अन्य लोग भी वहां थे। बताया कि इस दौरान वह मूक-बधिर यानी बोलने व समझने में असमर्थ नाबालिग पुत्री को एक कमरे में बाहर से ताला लगाकर छोड़ गए थे।

आरोप है कि जब वह शाम को वापस आए तो उन्होंने कमरे का दरवाजा टूटा देखा। जब कमरे के अंदर गए तो बगल के गांव का एक युवक कमरे में था और पुत्री व आरोपित के शरीर पर कपड़े नहीं थे। उनके हो-हल्ला करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया।गांव के कई अन्य लोग भी वहां एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस से मामले में आरोपित के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित के मां की शिकायत पर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (Minor Girl unable to speak or understand Raped)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor Girl unable to speak or understand Raped, Almora, Minor Girl, Nabalig, Raped, Dushkarm, Balatkar, Mook-Badhir, Unable to speak and understand, Dhaulchhina,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :