उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

हिंदू नव वर्ष पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, वर्षफल सुनाया

0
Shri Ram Sevak Sabha

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2024 (Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)। सामान्यतया अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत पर शाम से ही अनेक लोगों के द्वारा शराब पीकर नाचने-झूमने, मीट-मांस खाने जैसे कार्य होते हैं, लेकिन हिंदू नव वर्ष की शुरुआत कुछ अलग तरह से रही। हिंदू नव वर्ष पर नगर के सभी मंदिरों में सुबह से ही और पूरे दिन धार्मिक हर्षोल्लास का माहौल एवं श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ रही।

नगर की आराध्य देवी माता नयना के मंदिर में सुबह से श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते रहे। जबकि दिन में सुंदर कांड का पाठ एवं अपराह्न 4 बजे से मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित बसंत बल्लभ पांडे ने नव संवत्सर का वर्षफल सुनाया। उधर हनुमान गढ़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां आज से ‘राम जय राम जय जय नाम’ मंत्र का जाप प्रारंभ हो गया।

श्रीराम सेवक सभा में हुआ विशेष कार्यक्रम (Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)

(Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)नैनीताल। नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के द्वारा मंगलवार को हिन्दू नव वर्ष-नव संवत्सर के अवसर पर परंपरागत तौर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनय साह, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह, संस्था के अध्यक्ष मनोज साह एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वार्षिक राशिफल एवं संवत्सर का वर्षफल सुनाया। इसके उपरांत नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के बाल कलाकारों द्वारा ‘माता भगवती मैय्या’ गीत पर नृत्य, श्रीराम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा महिषासुर वध पर नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विगत वर्षों की तरह शोभायात्रा निकाली। संचालन मुकेश जोशी ने किया।

कार्यक्रम में संस्था के विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, गिरीश जोशी, घनश्याम साह, अशोक साह, हरीश राणा, राजेंद्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, आलोक चौधरी, डॉ. किरन साह, चंद्र प्रकाश साह, दीप गुरुरानी, विमल साही, भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, डॉ. मोहित सनवाल, अतुल साह, ललित साह, हिमांशु ओली, गोधन बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, नरेश तिवाड़ी, चंद्रशेखर जोशी, डॉ.सरस्वती खेतवाल, मंजू बिष्ट, बाल कलाकार पारुषी साह, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, लेक सिटी संस्था की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल आदि उपस्थित रहे।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत (Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)

नैनीताल। नव संवत्सर कार्यक्रम के दौरान गत दिनों श्रीराम सेवक सभा द्वारा कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित फागोत्सव के दौरान आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रमोद प्रसाद को 7500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में नमन कांडपाल को 5000 रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में समय राज साह को 3500 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में उदित साह, विमल जोशी, वंश जोशी व प्रखर साह को 1-1 हजार रुपये के पुरष्कार अतिथियों के हाथों भेंट किये गये। (Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)

आयोजक सचिव हिमांशु जोशी व संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह, थ्रीष कपूर न प्रदीप पांडे ने मूल्यांकन किया। (Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Special program on Hindu New Year-Nav Samvatsar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :