December 15, 2025

सेना का जवान इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार…

(Mausa was Molesting Minor Girl Student-Arrested) (Patwari of Garud Arrested Red-Handed with 5000)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, खटीमा, 10 अक्टूबर 2024 (Army Jawan Arrested with INSAS Rifle-Cartridges)। खटीमा पुलिस ने असम के आर्मी कैंप से फरार बंगाल इंजीनियरिंग के जवान सूरज जोशी (उम्र 25 वर्ष) को एक होटल से इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित जवान चंपावत जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ असम के बोरपत्थर थाने में पहले से ही अभियोग दर्ज है, जिसके आधार पर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया और बाद में जेल भेज दिया गया।

पुलिस कार्रवाई और सेना की जानकारी (Army Jawan Arrested with INSAS Rifle-Cartridges)

(Army Jawan Arrested with INSAS Rifle-Cartridges) INSAS RIFLE RECOVERED KHATIMAपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज जोशी 2020 में बीईजी रुड़की (बंगाल इंजीनियर) में भर्ती हुआ था और वर्तमान में उसकी तैनाती असम में थी। वह अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर आर्मी कैंप से भाग गया था। पुलिस को जानकारी मिलने पर खटीमा के एक होटल में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। सेना के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई, और उन्होंने भी आरोपित से जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें :  👉⚖️उत्तराखंड उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला: वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा समाप्ति पर रोक, नियमित सेवा सशर्त जारी रखने के निर्देश

मानसिक तनाव और पूछताछ के दौरान खुलासा

पुलिस पूछताछ के दौरान सूरज ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था। उसने ऑनलाइन गेम में पैसे गंवा दिए थे और उसके ऊपर लोन भी था। इस वजह से वह काफी तनाव में था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था। तनाव की हालत में वह अपने घर की ओर भाग आया था।

असम में दर्ज अभियोग और अन्य कानूनी प्रक्रिया

आरोपित सूरज जोशी के खिलाफ असम के बोरपत्थर थाने में नायब सूबेदार रवींद्र सिंह यादव द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि सूरज अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास राइफल और 60 जिंदा कारतूस लेकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था। 8 अक्टूबर को खटीमा क्षेत्र में उसके होने की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने की कार्यवाही की और होटल के कमरे से उसे गिरफ्तार किया।

मामले की गंभीरता और आगे की कार्रवाई

आईबी और एलआईयू ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरज से पूछताछ की। पुलिस ने उसके खिलाफ खटीमा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में सेना के अधिकारी भी जांच में शामिल हुए हैं। (Army Jawan Arrested with INSAS Rifle-Cartridges)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Army Jawan Arrested with INSAS Rifle-Cartridges, UdhamSingh Nagar News, Khatima News, Army News, Army Jawan Arrested, INSAS Rifle, Live Cartridges, Army jawan arrested with INSAS rifle and 60 live cartridges, Champawat Niwasi, INSAS RIFLE RECOVERED in KHATIMA)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :