December 23, 2025

नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग के द्वारा बलात्कार किये जाने की घटना के बाद तनावपूर्ण शांति, सीएम को ज्ञापन-‘न्याय नहीं तो शांति नहीं’

Akrosh Virodh Narajgi Protest
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मई 2025 (Tense Peace After Incident of Rape in Nainital) जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ साथ दूसरे समुदाय के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव का माहौल है। घटना के विरोध में बुधवार रात्रि आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने जमकर नारेबाजी, विरोध-प्रदर्शन किया और समुदाय विशेष के लोगों के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ व मारपीट की। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज के रूप में बल प्रयोग भी करना पड़ा। पढ़ें पूर्व समाचार:

नैनीताल: 12 वर्षीय बच्ची के साथ दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस कोतवाली में हिंदूवादियों का हंगामा

वहीं बुधवार को इसी घटना को लेकर हिंदूवादी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोंपा। इधर नगर के सभी बाजार आज तल्लीताल व मल्लीताल व्यापार मंडलों के बंद के आह्वान के बाद बंद हैं। कुछ विद्यालय भी बंद हैं। अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी ठप हैं, और वाहन भी गिने-चुने ही चल रहे हैं। शहर में तनावपूर्ण शांति है। नगर से बड़ी संख्या में सैलानी लौट चुके हैं, और नगर की प्रमुख डीएसए कार पार्किंग भी लगभग खाली हो गयी है।

Nainital Tallital market closed in protest against misdeed of a minorनगर में भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी-पुलिस बल मौजूद हैं। हिंदूवादी कार्यकर्ता समाचार लिखे जाने तक भी ‘आरोपित को फांसी दो, हिन्दू-हिन्दू भाई-भाई, रोहिंग्या, बांग्लादेशी तथा पाकिस्तानियों को वापस भेजो’ जैसे नारों के साथ जोरदार नारेबाजी व विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। रात्रि में आरोपित के पुत्र द्वारा घटना में प्रयुक्त थार को गायब किये जाने के भी आरोप हैं। बताया जा रहा है कि थार को रात्रि में ही कालाढुंगी से आगे जाते देखा गया है। देखें संबंधित वीडिओ :

नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले में आरोपित 65 वर्षीय उस्मान ठेकेदार के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की बलात्कार से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और उसे सुबह ही न्यायालय में पेश कर दिया गया है, जबकि पीड़ित बालिका का मेडिकल परीक्षण किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि नगर में तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है। चिंता की कोई बात नहीं है। देखें संबंधित वीडिओ :

ऐसे हुई घटना

edf58cac9992b7d0134e210bfaf647c3 1926621157प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय पीड़िता अपनी मां एवं 15 वर्षीय बड़ी बहन के साथ नगर के एक क्षेत्र में आरोपित के घर के पास ही रहती है। जबकि आरोपित की स्वयं दो शादियां एवं एक चिकित्सक पुत्र सहित अन्य कई संतानें हैं। इधर आरोपित की मां कहीं बाहर गयी हुई थी और घर में दोनों बहनें थीं। इस दौरान आरोपित बच्ची को कभी 50 तो कभी 200 रुपये तक देकर उससे करीबी रिश्ता बनाता रहा और गत 12 अप्रैल को बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर के गैराज में खड़ी लाल रंग की संभवतया थार कार में ले जाकर, बच्ची के शोर मचाने पर कपड़़ा ठूंसकर उसने बच्ची से जबरन दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें :  देहरादून में यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की चार्जशीट, प्रोफेसर व नकलची सहित तीन आरोपित न्यायालय में तलब

इससे बच्ची लहूलुहान भी हो गयी। आरोपित ने बच्ची को किसी को न बताने को लेकर धमकियां भी दीं। इस कारण बच्ची का स्वास्थ्य खराब हो गया। 23 अप्रैल को लौटने पर बच्ची को उसकी मां हल्द्वानी के चिकित्सालय में दिखाने के लिये ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसके साथ बलात्कार करने की बात कही। इस पर बच्ची की मां बच्ची को लेकर वापस नैनीताल आ गयी। इधर बुधवार को वह नगर की एक महिला अधिवक्ता के संपर्क में आयी और अधिवक्ता बच्ची व उसकी मां के साथ पुलिस कोतवाली पहुंची और शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मामले की जानकारी लगने पर भाजपा सहित हिंदूवादी संगठनों के लोग पुलिस कोतवाली पर एकत्र हो गये और आरोपित को उनके हवाले करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। लोगों का आक्रोश पुलिस कोतवाली के पास ही स्थित गाड़ी पड़ाव पर हाल के ही वर्षों में पूरी तरह से काबिज हुए समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों पर भी फूट पड़ा और वहां तोड़फोड़ मारपीट की गयी।

देखें हिंदूवादियों के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन-न्याय नहीं तो शांति नहीं (Tense Peace After Incident of Rape in Nainital):

सेवा में,

मुख्यमंत्री,

उत्तराखंड शासन, देहरादून।

विषय: नैनीताल में 12 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में त्वरित कठोर कार्यवाही तथा नैनीताल नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निवेदन।

महोदय,
नैनीताल की जागरूक एवं सजग जनता की ओर से यह गंभीर चिंता प्रकट की जाती है कि हाल ही में एक 12 वर्ष की मासुम बालिका के साथ दो बार दुष्कर्म किया गया यह न केवल मानवता को झकझोर देने वाला है. चल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा, समाजिक समरसता और कानून व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अपराध लगभग 65 वर्षीय व्यक्ति द्वारा किया गया, जो नैनीताल में बिना पुलिस सत्यापन के रह रहा था जो एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है। यह घटना न केवल स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर बूक को उजागर करती है, बल्कि क्षेत्र में बाहरी प्रभावों के बढ़ते खतरे की भी ओर संकेत बारती है। जनता की पीड़ा एवं सुरक्षा की दृष्टि से निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना न केवल हमारी सामाजिक संरचना पर गहरा आघात है, बल्कि दानून व्यवस्था में व्याप्त शिथिलता एवं पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही को भी उजागर करती है। इसके साथ ही कई ऐसे गंभीर विषय सामने आए हैं, जिन पर यदि शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई, तो नैनीताल जैसे सांस्कृतिक एवं पर्यटक नगरों के स्वरूप को गम्भीर क्षति पहुँच सकती है।
जनता की प्रमुख माँगे निम्नलिखित हैं:
1. नैनीताल क्षेत्र में निवास कर रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का गहन सत्यापन अभियान चलाया जाए, विशेषकर विशेष समुदाय के वे लोग जो किरायेदार, मज़दूर अथवा अस्थायी व्यवसायों से जुड़े हुए है, ताकि किसी भी संदिग्ध तत्व की समय रहते पहचान सुनिश्चित की जा सके।

2. जिले में यदि कोई रोहिंग्या, बांग्लादेशी अथवा पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति अवैध रूप से निवासरत हैं, तो उनकी पहचान कर तत्काल देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थानीय व्यवस्था दोनों सुदृढ़ रह सकें।

3. बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी के विरुद्ध न केवल कठोरतम दंड की कार्रवाई की जाए, अपितु उसकी संपत्ति को भी तत्काल प्रभाव से ज़ब्त कर लिया जाए, ताकि अपराधियों के विरुद्ध एक सख्त संदेश प्रेषित हो सके।

4. चूंकि उक्त अपराधी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था, फिर भी उसके विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई अतः इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कर उनके विरुद्ध भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

5. विगत कुछ समय से यह प्रवृत्ति देखी गई है कि एक विशेष समुदाय से जुड़े लोग नैनीताल के मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों में अत्यधिक दाम देकर बड़ी संख्या में दुकानें एवं अन्य संपत्तियाँ खरीद रहे हैं, जो भविष्य में स्थानीय व्यापारिक संतुलन को गम्भीर रूप से प्रभावित कर सकता है; अतः इस आर्थिक गतिविधि के स्रोतों तथा उसके पीछे संभावित संगठित प्रयासों की गहन जाँच की जाए।

6. उन स्थानीय व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए जिन्होंने बिना पर्याप्त पड़ताल के संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों को दुकानें, मकान अथवा अन्य अचल संपत्तियाँ बेचीं या किराए पर दी हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं यह सुनियोजित तरीके से तो नैनीताल के सामाजिक ताने-बाने पर प्रभाव डालने का प्रयास नहीं हो रहा।

7. उक्त घिनौने कृत्य से जुड़े सभी व्यक्तियों एवं उनके समूहों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जाए, ताकि यदि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं में उनकी संलिप्तता रही हो, तो उसे उजागर कर भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें :  विंटर कार्निवाल (नैनीताल महोत्सव) 2025: संस्कृति, संगीत और पर्यटन का भव्य संगम कल से, आज ही हो गई अनौपचारिक शुरुआत

8. नैनीताल क्षेत्र को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने हेतु एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया जाए, जिसमें प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्थानीय मूल निवासियों के प्रतिनिधि शामिल हों, जो समय-समय पर क्षेत्रीय गतिविधियों पर निगरानी रखकर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

9. जिन मकान मालिकों अथवा संपत्ति स्वामियों ने बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को किराए पर स्थान उपलब्ध कराया है, उनके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही को रोका जा सके।

10. स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर सुरक्षित रखने हेतु दुकानों, वेंडिंग जोन और अन्य व्यावसायिक स्थलों पर उन्हें प्राथमिकता दी जाए, जिससे बाहरी प्रभाव के कारण स्थानीय निवासियों का पलायन रोका जा सके और स्थानीय पहचान अक्षुण्ण बनी रहे।

11. नैनीताल नगर क्षेत्र में संचालित सभी होटलों, रेस्टॉरेट्स, दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामित्व तथा किराया/लीज़ पर सतत निगरानी रखी जाए, ताकि किसी विशेष समूह द्वारा संगठित आर्थिक कब्जे की संभावना का समय रहते निराकरण हो सके।

12. नैनीताल की मौलिक सांस्कृतिक पहचान, लोक जीवन और सामाजिक संतुलन की रक्षा हेतु नैनीताल को संवेदनशील सांस्कृतिक क्षेत्र (Sensitive Cultural Zone) घोषित किया जाए और इस हेतु विशेष नीतिगत संरक्षण प्रदान किया जाए।

13. उन तत्वों पर कड़ी साइबर निगरानी रखी जाए जो धार्मिक अथवा सांप्रदायिक भावनाएं भड़‌काकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, ताकि नैनीताल की शांतिपूर्ण छवि और सामाजिक समरसता बनी रहे।

14. सभी व्यावसायिक वाहनों, दुकानों, होटलों आदि की लीज़ अथवा स्वामित्व के लेनदेन की निगरानी के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं यह गतिविधियों किसी एक विशेष समुदाय या संगठित नेटवर्क के नियंत्रण में तो नहीं जा रही है, जिससे भविष्य में स्थानीय व्यापारिक एवं सामाजिक असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

15. हाल में घटित वीभत्स अपराध जिसमें एक 65 वर्षीय अपराधी द्वारा एक मासूम बालिका के साथ दो बार दुष्कर्म किया गया- के संदर्भ में त्वरित एवं उदाहरणीय कार्यवाही की जाए, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों के विरुद्ध समाज में भयमुक्ति एवं न्याय का वातावरण सृजित हो सके। (Tense Peace After Incident of Rape in Nainital, Nainital News, Communal Tension, Rape Case in Nainital, Nainital Rape Case)

अतः, हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर शीघ्र, पारदर्शी एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए। यह ज्ञापन मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि नैनीताल की जनता की पीड़ा, चिंता और अपने नगर की गरिमा को बचाए रखने का सामूहिक प्रयास है। यदि शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो जनता स्वयं को सड़कों पर उत्तरने हेतु बाध्य महसूस करेगी। (Tense Peace After Incident of Rape in Nainital, Nainital News, Communal Tension, Rape Case in Nainital, Nainital Rape Case)

“न्याय नहीं तो शांति नहीं।” नैनीताल की गरिमा की रक्षा हम सबका कर्तव्य है।” आपकी सकारात्मक एवं त्वरित प्रतिक्रिया की हम प्रतीक्षा करेंगे। (Tense Peace After Incident of Rape in Nainital, Nainital News, Communal Tension, Rape Case in Nainital, Nainital Rape Case)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Tense Peace After Incident of Rape in Nainital, Nainital News, Communal Tension, Rape Case in Nainital, Nainital Rape Case, Communal Tension In Nainital, 12 Year Old Girl Rape, Hindu Protest In Nainital, Violence In Nainital, Shops Vandalised In Nainital, POCSO Case Nainital, Thar Car Crime, Muslim Contractor Accused, Nainital Girl Assault, BJP Protest In Nainital, Communal Violence Uttarakhand, Child Abuse Nainital, Police Action Nainital, Market Shut In Nainital, Tourist Flee Nainital, CM Memorandum Submission, Religious Tension Nainital, Minor Girl Rape, Security Alert Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :